Custom Vibhag क्या है, कस्टम विभाग में Job कैसे पाए, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Custom Vibhag बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Custom Vibhag Kya Hota Hai और Custom Vibhag Me Job Kaise Paye.

इसके साथ ही मैं आपको Custom Vibhag से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Custom Vibhag का काम क्या होता है, Custom का माल कहाँ मिलता है, Custom Officer क्या होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Custom Vibhag Kya Hota Hai

कस्टम विभाग सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आता है. कस्टम विभाग का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है. कस्टम विभाग देश की सुरक्षा से संबंधित काम करती हैं. यह विभाग इनकम टैक्स के समान ही काम करता है. बिना कस्टम के न कोई माल आयत होता है और न ही कोई माल निर्यात होता है.

किसी भी देश में आने वाले माल की जांच करने का काम कस्टम इंस्पेक्टर द्वारा किया जाता है. यह कस्टम विभाग की जिम्मेदारी होती है कि जो भी माल निर्यात-आयात हुआ है, उसे अच्छी तरह से जांचा जाए. कस्टम विभाग को यह भी देखना होता है की ऐसी वस्तु जिस पर पाबंदी है, वह न तो देश के अंदर आ सकती है और ना बाहर जा सकती है.

ऐसा कोई भी सामान जो प्रतिबंधित है और उसकी तस्करी की जा रही है, तो उसे कस्टम विभाग के द्वारा रोका जाता है. 

Custom Vibhag Me Job Kaise Paye

कस्टम विभाग में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको UPSC Civil Services की परीक्षा देना होगा. यह हर साल UPSC द्वारा Conduct होती है. इसे आप UPSC की Official Website पर जाकर देख सकते है. इसमें आप Apply करके कस्टम विभाग में नौकरी पा सकते है.

Custom Vibhag Ke Liye Qualification

1. कस्टम विभाग में नौकरी के लिए सबसे पहले आपको Graduate होना चाहिए.

2. आपकी उम्र 20 से 30 साल के बीच होना चाहिए.

3. कस्टम ऑफिसर बनने के लिए आप की लंबाई 158 सेंटीमीटर और सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए.

4. आपके पास देश की नागरिकता होना चाहिए.

5. आपका कोई Criminal Record नहीं होना चाहिए.

6. Communication Skills अच्छी होना चाहिए.

Custom Vibhag Ka Karya

कस्टम विभाग का काम होता है केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क की वसूली करना. कस्टम अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाली वस्तुओं की जांच करता है. यह प्रतिबंधित वस्तुओं पर उस क्षेत्र में रोक लगाता है. कस्टम ऑफिसर के द्वारा सारी जानकारी को इकट्ठा कि जाती है.

जैसे कि: उस क्षेत्र में क्या आ रहा है, क्या जा रहा है, कितना आ है, उसको लाने का Licence इत्यादि. इसके लिए कस्टम ऑफिसर के द्वारा वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच की जाती है और तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है.

Custom Officer Kya Hota Hai

कस्टम अधिकारी का काम होता है आयात निर्यात को रोकना और ऐसी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना जो गलत प्रयोग में लाई जाती हैं और उनकी जांच करना इसका मुख्य काम होता है .

किसी भी तरह का अवैध तस्करी करने से व्यक्ति को रोकता है यह पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है कस्टम अधिकारी को अच्छी खासी सैलरी मिलती है.

Custom Officer Ki Salary

Custom Officer की Salary ₹27,766 Per Month. से लेकर ₹71,535 प्रति माह तक होती है

Custom Ka Maal Kaha Milta Hai

कस्टम का माल नीलामी में बेच दिया जाता है. यह सामान या तो Government या कोई Verified Company उस सामान का सही उपयोग करने के लिए खरीद लेती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Custom विभाग में Join कैसे करें, कार्यों कि जिम्मेदारी इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके तैयारी अच्छे से करें.

आशा करते हैं आपको Custom Vibhag Kya Hota Hai और Custom Vibhag Me Job Kaise Paye पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Pooja है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में GK, GS और सरकारी विभाग के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभागों और GK Quizzes की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *