आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे CTET Ki Taiyari Kaise Karen और CTET Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको CTET की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CTET का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, CTET के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article CTET की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Contents
CTET Kya Hai
CTET एक National Level पर कराया जाने बाला Exam है. इस Exam को CBSE के माध्यम से आयोजित किया जाता है. किसी Government विद्यालय में Middle या Primary School की Teacher बनने के लिए CTET Exam पास करना आवश्यक होता है.
प्रत्येक वर्ष में दो बाद CTET Exam आयोजित किया जाता है. इस Exam की शुरुआत सन 2011 में हुई थी. इस Exam को Hindi और English भाषा के साथ साथ 20 और अन्य भारतीय भाषाओं में भी आयोजीत कराया जाता है.
CTET Ki Taiyari Kaise Karen
- CTET की तैयारी करने से पहले Syllabus और Exam Pattern का ज्ञान होना जरूरी है.
- Syllabus और Exam Pattern से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए CTET की Official Website पर जा सकते हैं.
- CTET की तैयारी के लिए जरूरी Study Material जैसे की Books, Previous Year Papers, और Sample Papers का प्रयोग करें.
- CTET की तैयारी के दौरान Time Management जरूरी है, Regular स्टडी के लिए Timetable तैयार करें.
- हर दिन Preparation के लिए कुछ घंटों का समय निकाले.
- Practice से ही Perfectionआती है, इसलिए Practice करने के लिए Previous Year के Papers और Sample Papers का हल करें.
- Revision के दौरान Correction जरूरी है, तैयारी के अंतिम दिनों में हर एक विषय की Revision करने का प्रयास करें.
- Online Mock Tests करने से Exam Pattern और Time Management को बेहतर कर सकते हैं.
- CTET की तैयारी के दौरान खुद को Physically और Mentally फिट रखें.
- अच्छी नींद लें, अच्छी डाइट फॉलो करें और Exercise को भी शामिल करें.
सभी Tips और तरीके को ध्यान में रखकर CTET की तैयारी कर सकते हैं.
CTET Ke Liye Qualification
उम्मीदवारों को कम से कम Graduation तक की पढ़ाई पूरी करना अनिवार्य है. आप आपकी पढ़ाई किसी भी Stream से कर सकते हैं. इसके अलावा आपके Grades 55% से 60% या इससे अधिक होना अनिवार्य है.
CTET Syllabus in Hindi
Paper 1 का Syllabus:
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र(Child Development and Pedagogy).
- पाठ्यक्रम विकास, पाठ योजना तथा )पाठ्य सामग्री की तैयारी(Curriculum Development, Lesson Planning and Preparation of Course Material).
- मूल गणित(Basic Maths).
- भाषा विकास (हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा)Language Development (Hindi Language and English Language).
- विज्ञान(Science).
- सामाजिक अध्ययन(Social Study).
Paper 2 का Syllabus:
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र(Child Development and Pedagogy).
- पाठ्यक्रम विकास, पाठ योजना तथा पाठ्य सामग्री की तैयारी(Curriculum Development, Lesson Planning and Preparation of Course Material).
- गणित(Mathematic).
- भाषा विकास (हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा)Language Development (Hindi Language and English Language).
- विज्ञान(Science).
- सामाजिक अध्ययन(Social Study).
CTET के Syllabus में आगे भी बहुत सारे Topic होते हैं, आप की official website या CTET के Study Material से और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
CTET Kaise Crack Kare
- Practice के लिए Previous Year के Question Papers और Mock Test Papers Solve करें.
- अपने कमजोर विषय क्षेत्रों को पहचान कर उन पर ध्यान दें.
- Important Topics और Formulas का Revision Notes बनाएं और Regular Revision करें.
- CTET की Official Website से Resources प्राप्त कर सकते हैं. सही Study Material से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
- Exam में समय बहुत ही Important होता है.
- अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और Exam के दिनों को Stress Free रखें Exam हॉल में Positive Attitude और शांति बनाए रखें.
- Exam के दिन अच्छी तरह से तैयारी करके जाएं.
- Exam के पहले रात अच्छी नींद लें.
- CA की तैयारी कैसे करें, CA के लिए Qualification, Age, Exam
- Judge की तैयारी कैसे करें, Qualification, Exam, Age, Salary
CTET एग्जाम में कम से कम 55% Passing Mark अंक होने चाहिए.
CTET का full form Central Teacher Eligibility Test होता है.
CTET का full form केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है.
जो भी उमीदवार सरकारी School में अध्यापक बनना चाहता है वह यह परीक्षा दे सकता है. इसके लिए आपको कम से कम Graduation तक की पढ़ाई पूरी करनी होती है.
आशा करते हैं आपको हमारी CTET Ki Taiyari Kaise Karen और CTET Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply