CRPF क्या होता है, सीआरपीएफ की तैयारी कैसे करें, सैलरी, कार्य,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी CRPF से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा CRPF Kya Hota Hai और CRPF Ki Taiyari Kaise Karen.

इसके साथ ही मैं आपको CRPF से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: CRPF की योग्यता, CRPF की भर्ती, CRPF की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CRPF Kya Hota Hai

CRPF भारत की सबसे बड़ी केंद्रीय पुलिस फोर्स है. यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करते हैं. इस फोर्स का काम राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना, दंगे या कोई और गतिविधिओं को नियंत्रित करना इत्यादि जैसे काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

इसका काम अशांत क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना. इसका Full Form Central Reserve Police Force है. इसे Hindi में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कहते हैं.

CRPF Ki Taiyari Kaise Karen

CRPF Join करने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी. इसके बाद आपको हर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करनी होगी. आप ज़्यादा Practice के लिए CRPF के पुराने Papers को Solve कर सकते हैं. Timetable बनाकर पढ़े जिससे कोई भी टॉपिक अधूरा न छूटे. 

1 सप्ताह में जो भी विषय पढ़ा है, Sunday के दिन उसका टेस्ट लेकर देखें.

CRPF Ka Kya Kaam Hota Hai

CRPF देश के अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा कार्यों में भाग लेती है.

ये सीमा सुरक्षा, विदेशी कूटनीति सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय Calamities में प्रतिरोध करने में योगदान देती है.

CRPF अक्सर विद्रोहियों के विरुद्ध समर और प्रशासनिक कार्यों में भाग लेती है. ये देश के विभिन्न क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का प्रभारी होती है.

वे चुनाव क्षेत्रों में शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए काम करती हैं.

सीआरपीएफ अक्सर प्रशिक्षण कार्यों में सहायक होती है और प्रशिक्षण सुझाव देती है. वे प्रशस्ति पत्र, आपदा प्रबंधन और अन्य सुरक्षा संबंधित कार्यों में योगदान देते हैं.

सीआरपीएफ को देश के विशेष सुरक्षा बल के रूप में भी देखा जाता है, और वे विभिन्न प्रादेशिक सरकार और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए काम करती हैं.

सीआरपीएफ अक्सर जन कल्याण कार्यों में भी योगदान देती है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण कार्यों में सहायता प्रदान करना.

सीआरपीएफ देश के अन्य सुरक्षा बलों, जैसे अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के साथ समर्पण और संगठन के सहयोग के लिए काम करती है.

CRPF Ke Liye Qualification

CRPF के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके बाद आप जैसे-जैसे ऊंचे पद पर Promotion चाहते हैं, उस हिसाब से आपको आगे की पढ़ाई भी करनी होती है.

CRPF Ki Duty Kaha Lagti Hai

केंद्र और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में, सचिवालय, दूरदर्शन केंद्र, टेलीफोन, एक्सचेंज, बैंक, Hydropower Projects, जेल, संसद भवन, अति विशिष्‍ट व्‍यक्तियों की सुरक्षा के लिए, पर्यावरण के हनन को रोकने पर निगरानी और Local Flora, जीवों का संरक्षण के लिए, युद्धकाल के दौरान आक्रामक पूर्ण ढंग से लड़ना
प्राकृतिक आपदाओं के समय में बचाव और राहत कार्य इत्यादि.

CRPF Exam Eligibility

  • Physical
  • Written Exam
  • Medical

1. Physical: CRPF में सबसे पहले फिजिकल होता है

दौड़: पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर की दौड़ 16 sec और महिला उम्मीदवार को 18 sec में पूरी करनी होती है.

लंबी कूद: पुरुष उम्मीदवार से 5 मीटर की लंबी कूद के लिए तीन मौके और महिला उम्मीदवार को 3 मीटर की लंबी कूद के तीन मौके दिए जाते हैं.

ऊंची कूद: पुरुष उम्मीदवार को 1.05 मीटर की ऊंची कूद के लिए तीन मौके और महिला उम्मीदवार को 0.90 मीटर की ऊंची कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं.

2. Written Exam: लिखित परीक्षा में इन विषय से  प्रश्न पूछे जाते हैं. General Aptitude and Intelligence.

  • Paper I: General Aptitude and Intelligence यह पेपर 250 मार्क्स का होता है.
  • Paper II: General Studies, Essay & Comprehension. यह पेपर 200 मार्क्स का होता है. इसमें आपको निबंध लिखने के लिए दिया जाएगा. General Studies, Essay & Comprehension Precise Writing, Comprehension Components and Communications/ Language Skills को आपके लिए इंग्लिश में देना होता है.

3. Medical: जब आप फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में आपके पूरी Body की Check Up किया जाता है. आपकी आंखों की Checking, की जाती है, घुटनों की Checking की जाती है, सीना की Checking, हाथ पैर की Checking, दांत, खान नाक, आदि की Checking की जाती है.

CRPF Eligibility for Female

CRPF मैं महिला उम्मीदवार के लिए योग्यता कम से कम 10TH पास होना चाहिए

CRPF Me Kitni Height Chahiye

CRPF की जॉब के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 cm और महिला उम्मीदवार की 157 Cm होनी चाहिए.

CRPF Helpline Number

CRPF Helpline Number: 99693 28582 है.

CRPF Ki Salary Kitni Hai

CRPF की जॉब में सैलरी ₹15,601 से ₹60,001 प्रति माह तक होती है.

CRPF Kitne Saal Ki Naukri Hai

CRPF में आप 60 साल की उम्र तक नौकरी कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको CRPF Kya Hota Hai और CRPF Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *