SSC CPO क्या होता है-CPO की तैयारी कैसे करे,Salary,पूरी जानकारी,2024

| | 11 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CPO Kya Hota Hai और CPO Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको CPO करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

CPO Kya Hota Hai

CPO का फुल फॉर्म Central Police organization(केंद्रीय पुलिस संगठन),अगर आप दिल्ली पुलिस CAPF मैं Assistand Sub Inspector या Sub Inspector बनना चाहते है. तो उम्मीदवार को CPO की परीक्षा देनी होती है,सीपीओ की परीक्षा के माध्यम से पुलिस इंस्पेक्टर की जॉब के लिए परीक्षा कराई जाती है,

यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को CRPF, ITBP, CISF, SSB, CSI, SI  जैसी जॉब के लिए उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है. CPO की परीक्षा चार स्टेज में होती है. पहले चरण में पेपर -1 होगा, दूसरे चरण में फिजिकल होगा , तीसरे चरण में पेपर-2 होगा, उसके चौथे चरण में मेडिकल होता है.

CPO Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप CPOकी तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CPO की तैयारी कर सकते हैं-

  •  ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें
  • टेस्ट लगाए.
  • अपने फिटनेस पर ध्यान रखें.
  • अपनी इंग्लिश को बेस्ट बनाएं.
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें.
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें.
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका समय निश्चय करके पड़े.
  •  मॉक टेस्ट लगाएं.

CPO Ke Liye Qualification

सीपीओ के लिए क्वालिफिकेशन में उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए,अगर आप ग्रेजुएशन की लास्ट ईयर में है,तो  उसके बाद भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SSC CPO Si Salary in Hand

SSC CPO Si की इन हैंड सैलरी 38400 होती है,इसके साथ ही कई सारे लाभ भी मिलते हैं,जैसे उम्मीदवार की पोस्ट किस शहर में है,उसी के हिसाब से पत्ते भत्ते दिए जाते हैं,मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता,यात्रा भत्ता, बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता, आदि से दिए जाते हैं.

SSC CPO Last Year Cut Off

SSC CPO मे लास्ट एयर का cut off इस प्रकार था

  • General-300
  • OBC- 270
  • SC-217
  • ST-230
SSC CPO Me Age Limit

सीपीओ के एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 25 साल होना चाहिए मतलब अगर आपका जन्म 2 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2001 के बीच हुआ है तो ऑफिस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,आरक्षण के हिसाब से SC/ST कैटेगरी वाले उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट दी जाती है वहीं OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट दी जाती है.

CPO Ka Syllabus

CPO की परीक्षा चार स्टेज में होती है.

  • CBT Paper-1
  • PST/PET
  • Paper-2
  • Medical/DV
  • CBT Paper-1

Paper-1 पेपर 1 मे 4 विषय होते है,

  1. General Intelligence and Reasoning
  2. General Knowledge and General Awareness
  3. Quantitative Aptitude
  4. English Comprehension

इन सभी विषयों में से 50 50 क्वेश्चन आते हैं, एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है,तो टोटल क्वेशन 200 होते है,ऑर मार्क्स 200 होते है. इस पेपर के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है,इस पेपर मे नेगेटिव मार्किंग होती है,जिसमे गलत ऐन्सर देने पर 0.25 मार्क्स कट लिए जाए है.

  • PST/PET

पुरुष उम्मीदवार

सीपीओ मैं पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकेंड में पूरी करनी होती है उसके बाद 1600 मीटर की दौड़6.5 मिनट में पूरी करनी होती है.

लॉन्ग जंप मैं 3.65 मीटर की होती है जिसमें उम्मीदवार के लिए तीन चांस दिए जाते हैं.

हाई जंप मैं 1.2 मीटर की होती है,जिसमें उम्मीदवार के लिए तीन चांस दिए जाते हैं.

गोला फेंक मैं 4.5 मीटर की होती है जिसमें उम्मीदवार के लिए तीन चांस दिए जाते हैं.

महिला उम्मीदवार

सीपीओ मैं महिला उम्मीदवार को 100 मीटर की दौड़ 18सेकेंड में पूरी करनी होती है उसके बाद 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है.

लॉन्ग जंप मैं 2.7 मीटर की होती है जिसमें उम्मीदवार के लिए तीन चांस दिए जाते हैं.

हाई जंप मैं 0.9 मीटर की होती है,जिसमें उम्मीदवार के लिए तीन चांस दिए जाते हैं.

गोला फेंक महिला उम्मीदवार के लिए नहीं होता है.

  • Paper-2

Paper-2 पेपर 2 मे  English Language ऑर Comprehension से 200, क्वेशन पूछे जाते है,जो 200 मार्क्स होते है,इस पेपर के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है,इस पेपर मे नेगेटिव मार्किंग होती है,जिसमे गलत ऐन्सर देने पर 0.25 मार्क्स कट लिए जाए है.

  • Medical/DV

अगर आपने पेपर 2 में पास हो गए,तो उसके बाद आप का मेडिकल टेस्ट होता है, मेडिकल टेस्ट के लिए आपको फिट होना चाहिए अगर कोई प्रॉब्लम है तो इसमें आपके लिए 15 दिन का समय दिया जाता है 15 दिन का समय पूरा होने के बाद आपका फिर से मेडिकल टेस्ट लिया जाता है,डॉक्यूमेंट वेरीफाई भी होते हैं, इन सभी में पास होने के बाद आपको जॉब के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.

SSC CPO All Post

एसएससी सीपीओ में 7 पोस्ट होती है जो इस प्रकार है

  • Sub-Inspector-Delhi Police
  •  Sub-Inspector-(SSB)Sashastra Seema Bal
  •  Sub-Inspector-(CRPF)Central Reserve Police Force
  • Sub Inspector-(BSF)Border Security Force
  •  Sub-Inspector-(ITBPF) Indo-Tibetan Border Police Force
  •  Sub-Inspector-(CISF)Central Industrial Security Force
  • ASI in Central Industrial Security Force (CISF)
     
SSC CPO Best Post
  • CRPF
  • CISF
  • ITBP
  • BSF
  • SSB
  • Delhi Police

इन 6फोर्स मे बेस्ट पोस्ट होती है.

SSC CPO Kaise Bane

SSC CPO बनने के लिए सब से पहले उम्मीदवार की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए,इसके साथ ही सिलेब्स की जानने ऑर अपनी इंग्लिश की तैयारी अच्छे से कर ले, इस पेपर में इंग्लिश सबसे ज्यादा होती है,जिससे की आप इग्ज़ैम को अच्छे से समझ सके ऑर ऐन्सर दे सके. इन सभी के बाद आप जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है.

SSC CPO Posts and Salary

Post                                                                 Salary
SI in Delhi Police                  –                   46,000-47,000
SI  in CAPFs                                                 X Cities.-46,001 -47,001
Y Cities.-41,001 -42,001
Z Cities.-39,001 -40,001
ASI in CISF                                                  X Cities.-39,001-40,001
Y Citiess-.33,001 -34,001
Z Cities-.31,001 -32,001

SSC CPO Height Weight Chart

पुरुष उम्मीदवार

SSC CPO मे GEN/OBC/SC  कैटेगरी वाले उम्मीदवार की हाइट170 सेंटीमीटर होती है,और चेस्ट फुलाये 80 सेंटीमीटर,फूलने के बाद 85 सेंटीमेटेर होता है,SC कैटेगरी वाले उम्मीदवार की हाइट162.5 सेंटीमीटर होती है,

पहाड़ी क्षेत्र से1 लॉन्ग करने वाले उम्मीदवारों की हाइट165 सेंटीमीटर होती है. चेस्ट फुलाये 77 सेंटीमीटर,फूलने के बाद 82 सेंटीमेटेर होता है,weight एयर फोर्स के लिए अलग-अलग होता है.

महिला उम्मीदवार

GEN/OBC/SC  कैटेगरी वाले उम्मीदवार की हाइट157सेंटीमीटर होती है,SC कैटेगरी वाले उम्मीदवार की हाइट154 सेंटीमीटर होती है.

CPO – FAQs
SSC CPO Age Limit 2021

SSC CPO मे Age लिमिट 21 साल से 25 साल तक है.

CPO Age Criteria

CPO मे age 20 से 25 साल तक है.

SSC CPO Basic Pay

SSC CPOका बेसिक पे 38400 होती है.

SSC CPO Ka Full Form

SSC CPO का फूल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है.

SSC CPO Height

एसएससी सीपीओ में पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170cm,महिला की लिए हाइट157 cm होती है.

SSC CPO Height for SC

पुरुष उम्मीदवार की हाइट170 सेंटीमीटर,महिला उम्मीदवारकी हाइट154 सेंटीमीटर होती है.

SSC CPO Total Marks

एसएससी सीपीओ का टोटल मार्क्स400 होता है.

CPO Negative Marking

CPO मे नेगेटिव मार्किंग 0.25 होती है.

CPO Age Limit for OBC

सीपीओ मैं ओबीसी के लिए 20 से 25 साल है,आरक्षण के हिसाब से ओबीसी के लिए 3 साल की छूट दी जाती है.

CPO Age Limit for General

सीपीओ में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 20 से 25 साल होती है.

आशा करते हैं की आपको CPO Kya Hota Hai और CPO Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *