आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की क्लर्क किसे कहते है और Clerk Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Clerk बनना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
Clerk Kaise Bane
क्लर्क कैस बने: Clerk बनने के लिए आपको सबसे पहले 12th क्लास पास करनी होगी, इसी के साथ आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए,और आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों प्रकार की टाइपिंग आना चाहिए.
इसके बाद आप Clerk की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं,अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपको एग्जाम देना होगा,जब आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आप एक Clerk बन जाते हैं.
क्लर्क किसे कहते है
Clerk का काम फाइल रजिस्टर्ड करना,फाइलों की देखभाल करना,फाइलों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक सुरक्षित पहचाना,कंप्यूटर पर कार्य करना, कंप्यूटर पर टाइपिंग करना,
जैसी डाटा एंट्री, सभी कार्य का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना आदि काम करने बाले व्यक्ति को क्लर्क कहते हैं
यह भी कह सकते हैं कि सभी कार्य को सुरक्षित दृष्टि में रखने का कार्य Clerk का होता है.
Clerk Me Kya Hota Hai
क्लर्क में क्या होता है: Clerk का फूल फर्म Computerized Law Enforcement Record Keeping होता है.Clerk का हिन्दी मे फूल फॉर्म कम्प्यूटरीकृत कानून प्रवर्तन रिकॉर्ड कीपिंग होता है,Clerk का एग्जाम Central और State Level पर होता है.
इस एग्जाम को SSC(Staff Selection Commission )और बैंक, रेलवे, हाई कोर्ट, तथा अन्य संस्थाओं द्वारा इस एग्जाम को आयोजित कराया जाता है.
Clerk मैं बहुत सारी पोस्ट होती है जैसे-Bank Clerk, Railway Clerk, IBPS Clerk आदि.Clerk की जॉब एक lower division वाली पोस्ट होती है.
जिसका कार्य ऑफिस मे छोटे बड़े सभी प्रकार के कार्य Clerk के अंडर में होता है,सभी कार्य का रिकॉर्ड Record रखने का काम भी Clerk का होता है.
Clerk Ki Taiyari Kaise Kare
क्लर्क की तैयारी कैसे करे: अगर आप Clerk की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Clerk की तैयारी कर सकते हैं-
- Clerk की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी Subject से पास करनी होगी,उसके बाद आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- Clerk की पोस्ट के लिए आपको कंप्यूटर यूज़ करना और typing करना आना चाहिए टाइपिंग में आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों प्रकार की टाइपिंग आनी चाहिए.
- Clerk की जॉब के लिए आपको टाइपिंग में 1 मिनट में 35 word इंग्लिश के और 1 मिनट में 30 word हिंदी के type कर सके, इसलिए आपको इस जॉब में अप्लाई करने से पहले टाइपिंग अच्छे से सीखनी होगी.
- Clerk के सिलेबस को अच्छे से समझ ले और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू कर दे.रोज ध्यान से मन लगाकर पढ़ाई करें एक भी दिन पढ़ाई का लॉस ना करें जिससे आप Clerk क्वालीफाई कर सकते हैं.
- Clerk तैयारी के लिए आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी ही होगी,क्योंकि इस जॉब में कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है,इसलिए आप बेहतर से बेहतर तरीके से पढ़ाई करें जिससे आप सिलेक्शन ले सके.
- Clerk के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें जिससे आपको आईडिया हो जाएगा कि एग्जाम किस प्रकार से आता है.
- SBI Clerk क्या होता है-SBI Clerk की तैयारी कैसे करें,Salary
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
Clerk Exam Paper
क्लर्क परीक्षा पेपर: क्लर्क का पेपर 2 स्टेप में पूरा होता है
- लिखित परीक्षा(Written exam)
- टाइपिंग टेस्ट(typing test)
लिखित परीक्षा(Written exam)
- इस एग्जाम में 4 सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं जो निम्न प्रकार से है जैसे-General Intelligence, General Awareness, General English, Numerical Aptitude.
- General Intelligence (जनरल इंटेलिजेंस) मैं से 50 question पूछे जाते हैं.
- General Awareness(जनरल अवेयरनेस )मैं से 50 question पूछे जाते हैं.
- General English(जनरल इंग्लिश)मैं से 50 question पूछे जाते हैं.
- Numerical Aptitude(न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड)मैं से 50 question पूछे जाते हैं.
इस पेपर मैं टोटल 200 question 200 Marks के होते हैं,इस पेपर में एक question 1 Marks का होता है.इस इग्ज़ैम को देने के लिए आपको 3 घंटे का Time दिया जाता है.
टाइपिंग टेस्ट(Typing Test)
जब आप Written exam पास कर लेते हैं उसके बाद आपका typing test होता है जिसमें आपको English और Hindi दोनों की कंप्यूटर पर typing करवाई जाती है,जिसमें आपको 1 मिनट में 35 word इंग्लिश के type करने होते हैं,और 1 मिनट में 30 word हिंदी के type करने होते हैं. जब आप दोनों स्टेप मैं पास हो जाते हैं,तो उसके बाद आपको Clerk की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है.
- Railway की तयारी कैसे करे, Railway में Job कैसे पाए, Salary
- Law की तैयारी कैसे करे, Lawyer कैसे बने, Syllabus, Salary
Clerk Banne Ke Liye Qualification
क्लर्क बने के लिए योग्यता: क्लर्क बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी,12th अपने किसी भी subject से पास की हो,उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस इग्ज़ैम के अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ आपको आरक्षण के तहत आयु के छूट दी जाती है,आप OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तोआपको 3 साल की छूट दी जाती है,आप SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तोआपको 5 साल की छूट दी जाती है.
- RRB Group D क्या होता है – RRB Group D की तैयारी कैसे करें,Salary
- TET Exam क्या होता है- TET Exam की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
FAQs-Clerk
Clerk Ka Full Form
क्लर्क का फुल फॉर्म Computerized Law Enforcement Record Keeping होता है.
Clerk Me Height
Clerk की पोस्ट बहुत सारे डिपार्टमेंट में अलग होती है कुछ डिपार्टमेंट में क्लर्क जॉब के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162 सेंटीमीटर,और महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होती है.
क्लर्क जॉब Salary
Clerk जॉब की सैलरी ₹21000 से ₹25000 प्रति महीने होती है, Clerk की सैलरी हर स्टेट में अलग-अलग होती है.
Clerk Ke Liye Height
Clerk की जॉब मे पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
आशा करते हैं की आपको क्लर्क किसे कहते है और Clerk Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply