Civil Services की तैयारी कैसे करें – क्या होता है, Form कैसे भरे, Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Civil Services Kya Hota Hai और Civil Services Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Civil Services मैं जाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Civil Services क्या होता है – Civil Services की तैयारी कैसे करें,Salary

Civil Services Kya Hota Hai

सिविल सेवा एक कॉम्पिटेटिव एक्जाम होता है,जिससे यूपीएससी एग्जाम के माध्यम से कराया जाता है, सिविल सर्विसेज के पद पर नियुक्त होने वाले ऑफिसर सरकार की नीतियों के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं.

इस जॉब में उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार उसे पदों पर नियुक्त किया जाता है क्योंकि सिविल सर्विस में अलग-अलग डिपार्टमेंट में वरिष्ठ अधिकारी के पद के लिए जॉब होती हैं.

Civil Services Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप Civil Services की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Civil Services की तैयारी कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है.
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए.
  • सिलेबस को अच्छे से समझ ले.
  • रोज न्यूज पेपर पड़े.
  • डेली करंट अफेयर पर ध्यान दें
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
  • 8 से 9घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें.
  • पुराने पेपर को अच्छे से सॉल्व करें.
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें.
  • सप्ताह मे किस दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़े उसका टाइम टेबल बना ले
  •  मॉक टेस्ट लगाएं.
  • टेस्ट लगाए.

सिविल सर्विस के लिए योग्यता

सिविल सर्विसेज की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए,ग्रेजुएशन में आपने किसी भी विषय से की हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सिविल सर्वश्रेष्ठ के लिए उम्मीदवार को एज लिमिट कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होती है जैसे कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 21 साल से 32 साल होती है, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 21 साल से 35 साल होती है, एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए एज लिमिट 21 साल से 37 साल होती है.

Attempt 

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार सिविल सर्विसेज की परीक्षा 21 साल 32 साल के बीच में 6 बार यह परीक्षा दे सकते हैं,

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार सिविल सर्विसेज की परीक्षा 21 साल से 35 साल के बीच में 9 बार परीक्षा दे सकते हैं

और एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार की परीक्षा 21 साल से 37 साल तक कई बार दे सकते हैं

Civil Service Exam Kya Hota Hai

Civil Services की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है-

Prelims
Mains
Interview

Prelims मे 2 पेपर होते हैं,पहले General Studies का पेपर होता है ऑर दूसरा CSAT का होता है,

दोनों पेपर 200-200 मार्क्स के होते है,पहले पेपर मे 100 क्वेशन होते है ऑर दूसरे पेपर मे 80 क्वेशन होते है. यह इग्ज़ैम इंग्लिश ऑर हिन्दी दोनों भाषा मे होता है,आपको दोनों मेसे किसी एक भाषा मे यह इग्ज़ैम देना होता है

  • General Studies के पेपर मे 200 मार्क्स  का होता है, ऑर इसमे 100 क्वेशन आते है. 2 घंटे का समय दिया जाता है

paper 1 General Studies मे current events of national and international importance.History of India and India National Movement.India and World Geography, social, Economic, Physical, Geography of India and the World.Indian Polity and Governance, Political System, Public Policy, Constitution, Panchayati Raj, Rights Issues  etc.Economic and Social Development Sustainable Development, Demographics , Social Sector initiatives , etc.General issues on Environmental Ecology.Bio – diversity and Climate Change – that not require subject specialization . General Science.

  • CSAT के पेपर मे 200 मार्क्स  का होता है, ऑर इसमे 80 क्वेशन आते है.

Paper 2 CSAT के पेपर मे Comprehension .Interpersonal skills including communication skills.

Logical reasoning and analytical ability.

Decision – making and problem – solving General mental ability.

Basic numeracy ( numbers and their relations , orders of magnitude , etc. )

( Class X level ) , Data interpretation ( charts , graphs , tables , data sufficiency etc. – Class X level.

Mains

मेंस एग्जाम में टोटल 9 पेपर होते हैं,टोटल मार्क्स 1750 नम्बर का होता है,9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि मेरिट जो बनायीं जाती है,इन्ही 7 पेपर से बनती है,इसके अलावा 2 पेपर क्वालीफाइंग होता है,इसके मार्क्स काउंट नहीं होते हैं,लेकिन आपको 33 % नम्बर लाना पड़ता है,इसमें एक पेपर इंग्लिश का है और दूसरा लोकल लैंग्वेज का होता है.

Interview

जब आप सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स, और मेंस मैं पास हो जाते हैं तो उसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट लिया जाता है, अगर आप इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं तो आपको आपकी योग्यता अनुसार उस पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है.

Civil Services Mains Subjects

Paper 1- General Essay

Paper 2- General Studies (History and Geography of the World and Society, Indian Heritage and Culture)

Paper 3 General Studies-II (Governance, Justice and International Relations, Constitution, Social, Polity)

Paper 4 General Studies-III (Economic, Security and Disaster Management, Development, Technology, Bio-diversity, Environment, )

Paper 5General Studies-IV (Ethics, Integrity and Aptitude)

Paper 6  Optional Subject-Paper 1

Paper 7  Optional Subject-Paper 2

Civil Services Top Posts   

  • IAS- Indian Administrative Service
  • IPS-  Indian Police Service
  •  IFOS- Indian Forest Service

Civil Services Optional Syllabus

  •  Agriculture
  • Anthropology
  • Animal Husbandry and Veterinary Science
  • Botany
  • Chemistry
  • Civil Engineering
  • Commerce and Accountancy
  • Economics
  • Electrical Engineering
  • Geography
  • Geology
  • History
  • Law
  • Management
  • Mathematics
  • Mechanical Engineering
  • Medical Science
  • Philosophy
  • Physics
  • Political Science and International Relations
  • Psychology
  • Public Administration
  • Sociology
  •  Statistics
  • Zoology

यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरा जाता है

यूपीपीएससी के की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जाकर यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े और जो भी डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट है उन सभी की एक फाइल बनाकर अपने साथ ले जाएं.

सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करे

सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको करंट अफेयर पर ध्यान देना चाहिए. रोज न्यूज़ पेपर पढ़े, अपने पढ़ाई का समय 9 से 10 घंटे का करें रोज मॉक टेस्ट लगाएं पुरानी प्रीवियस पेपर को सॉल्व करें,

सभी टॉपिक्स को अच्छे से क्लियर टीचर से पढ़े और अपने द्वारा छोटे छोटे से नोट्स बनाएं जिसे आप कम समय में जल्दी से पढ़ सकें. टीवी पर आ रही न्यूज़ जेल में डिबेट होता है उनको सुने क्योंकि उसमें आप अपने विचारों को रख कर देखें यह काम करने से आपको परीक्षा मेंकाफी मदद मिलेगी, क्योंकि यह परीक्षा आपके विचारों पर निर्भर करती है क्योंकि इसमें पहले पेपर प्रीलिम्स में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन आते हैं जिन्हें आप आसानी से ठीक कर लेते हैं लेकिन प्रिलिम्स के बाद दूसरा पेपर में इसका होता है जिसमें आपको लिखना होता है मैं इसमें आपको बहुत से टॉपिक दिए जाते हैं जिन पर आपको अपने विचारों के अनुसार लिखना होता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करें.

यूपीएससी कितने साल का होता है

अगर आप सिविल सर्विसेज की तैयारी 12th के बाद करते हैं,तो आपको तैयारी करने के लिए 3 साल लगेंगे क्योंकि इस जॉब में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए,तो आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर सकते हैं,इस प्रकार से आपको 12th के बाद 3 साल का समय लगता है, और अगर आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं तो उसके बाद अब तुरंत ही इस फोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Civil Services Salary in India

सिविल सर्विसेज में बहुत सारी पोस्ट होती हैं इसलिए इनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है जैसे डीएम का पे स्केल 50 हजार से डेढ़ लाख, मंत्री के सचिव या विभाग के सचिव को 1 लाख से 2 लाख ,चीफ सेक्रेटरी को 2 लाख और कैबिनेट सेक्रेटरी को ढाई लाख मिलता है, इसके आलावा बहुत सारे फैसिलिटी प्रोवाइड किये जाते हैं.

Civil Services – FAQs

Civil Services Full Form

सिविल सर्विसेस का फूल फर्म लोक सेवा आयोग होता है.

Civil Services Job List

सिविल सर्विसेस कि जॉब IAS ,IPS,IFOS,IFS

Civil Service Ke Janak

चार्ल्स कार्नवालिस को भारतीय सिविल सेवा के पिता के रूप में जाना जाता है.

Civil Service Ki Sthapna Kab Hui

भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्तूबर, 1926 को हुई थी.

Civil Services Total Marks

Civil Services के टोटल मार्क्स 2025 है.

Civil Services OBC Age Limi

Civil Services की OBS केटेगरी वाले उम्मीदवार जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आयु 21वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.

आशा करते हैं की आपको Civil Services Kya Hota Hai और Civil Services Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *