Civil Engineer क्या होता है, सिविल इंजीनियर किसे कहते हैं,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Civil Engineer से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Civil Engineer Kya Hota Hai और Civil Engineer Kise Kahate Hain.

इसके साथ ही मैं आपको Civil Engineer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Civil Engineer की योग्यता, Civil Engineer का कार्य, Civil Engineer को Hindi में क्या कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Civil Engineer Kya Hota Hai

Civil Engineering एक Professional Engineering Degree है जिसे पूरा करने के बाद आप Civil Engineer बन सकते हैं. Civil Engineering एक ऐसी Job हैं जो सड़कों, पुलों, नहरों, बांधों, हवाई अड्डों, सीवेज सिस्टम, पाइपलाइनों, इमारतों इत्यादि जैसे सार्वजनिक कार्यों का काम करता है.

यह भौतिक और प्राकृतिक रूप से निर्मित पर्यावरण के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव से संबंधित होता है.

Civil Engineer Kise Kahate Hain

जिस व्यक्ति ने सिविल Stream में डिप्लोमा, डिग्री या दोनों हासिल किया हो, वो सिविल Engineer कहलाता है. इसका काम कलाकृतियों का निर्माण करने का होता है. जैसे कि: मकान बनवाना, रोड बनवाना, बिल्डिंग बनवाना इत्यादि. ये सारे कार्य Civil Engineer के होते हैं.

Civil Engineer Ka Kya Kam Hota Hai

Civil Engineer का काम नक्शा बनाना और उसे पास करवाना होता है. वो नक्शा किसी भी मकान, सड़क, ब्रिज, बिल्डिंग आदि का हो सकता है. एक प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर को किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है.

घर का निर्माण और Planning, कांट्रेक्टर बनना, रोड, ड्रैनेज, और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना, Autocad, 3D MAX और E टैब से डिज़ाइन करना, प्राइवेट कंपनी में नौकरी करना, कंसल्टेंट सर्विस देना, खुद का ऑफ़िस खोलना इत्यादि.

Civil Engineering Karne Ke Fayde

इसके बहुत सारे फायदे है. आप इसका फायदा आपके Knowledge के हिसाब से उठा सकते हैं. Civil Engineer किसी अच्छी कंपनी में एक बड़े पद पर कार्य कर सकता है. ये इस Stream में Government जॉब की तैयारी भी कर सकता है.

आप अपना खुद का ऑफिस भी खोल सकते है और बड़े Clients के साथ Deal करके अच्छे पैसे कमा सकते है. जितना ज्यादा आपको Experiences होगा उतना ही आपको फायदा होगा.

Civil Engineer Kaise Bane

Civil Engineer बनने के लिए आपके पास 2 Options हैं.

पहला: आपको 10th के बाद Polytechnic का Entrance Exam देना होगा. इसे पास करने के बाद आपको Polytechnic की Degree पूरी करनी होगी. इसके बाद आप Direct JE बन सकते हैं और Group C एवं D पद के लिए Apply कर सकते हैं. बड़े पद पर Promotion के लिए आपको Graduation Degree करना अनिवार्य है.

दूसरा: आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा, इसके बाद Engineer Colleges का Entrance Exam Qualify करके 4 साल की Graduation Degree प्राप्त करनी होगी. जब आपकी डिग्री Complete हो जाती है तो आप Group A एवं B पद के लिए Apply कर सकते हैं.

इसमें आपको पहले 6 महीने की Internship/ Training के लिए रखा जाता है. इसके बाद Senior Engineer के पद पर नियुक्त कर दिए जाता है.

सरकारी विभाग में Civil Engineer बनने के लिए आपको 12th के बाद B.Tech/ BE करनी होगी. इसके बाद आपको UPSC या State Government के Exams को Clear करना होगा. उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. जब आप Interview Qualify कर लेते हैं तो आपको Civil Engineer के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है.

Junior Civil Engineer Kaise Bane

Junior Engineer बनने के लिए आपको Polytechnic/ Diploma करना जरूरी है. आप यह 10वीं के बाद कर सकते हैं. Diploma पूरा होने के बाद आप Junior Civil Engineer के पद पर काम कर सकते हैं.

Civil Engineer Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Civil Engineer को हिंदी में नागरिक अभियंता कहते हैं.

Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai

Civil Engineer की सैलरी Fix Salary नहीं होती है. Civil Engineer में आपको ₹25,000 से ₹3 Lacs महीने की Salary मिलती है.

आशा करते हैं आपको Civil Engineer Kya Hota Hai और Civil Engineer Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *