CID Officer कैसे बने, सीआईडी बनने के लिए क्या करें, योग्यता
क्या आप भी CID बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा CID Officer Kaise Bane और CID Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai.
इसके साथ ही मैं आपको CID से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: CID का Exam Pattern, CID की योग्यता, CID के लिए Age Limit, CID की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CID Officer Kaise Bane
CID Officer बनने के लिए आपको 12th पास करना होगा, फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री हासिल करनी होगी. यह Degree BA, BCA, BE, BTECH, BCOM, DCA इत्यादि में से किसी भी एक Stream की हो सकती है.
इसके बाद आप Civil Services Examination (CSE) की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें Written परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और Character मूल्यांकन शामिल होते हैं.
1. Written Exam: इस परीक्षा में आपके सामान्य ज्ञान, Maths, विज्ञान और भाषा कौशल का परीक्षण किया जाता है.
2. Physical Examination: इस परीक्षा में आपकी शारीरिक क्षमता और दक्षता को Analyse किया जाता है. CID Officers को अक्सर कठिन एवं चुनौती भरे कार्यों के लिए तैयार रहना होता है.
3. Character Assessment: इसमें आपके चरित्र, ईमानदारी और नैतिकता का मूल्यांकन किया जाता है. यह आपके व्यक्तिगत गुणों को देखने का तरीका है.
एक बार इन सभी परीक्षणों को पास करने के बाद आपको चयनित कर लिया जाता है. फिर आपको एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा. इसमें आपको CID Officer कि Training दी जाती है. यह पूरा होते ही आप CID Officer बन जाते है.
CID Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
CID Officer के लिए आपकी आयु 20 से 25 साल होना चाहिए. यह आयु सीमा सामान्य रूप से विभाग के नियमानुसार होती है.
CID Ke Liye Job Qualification
1. CID बनने के लिए आपके पास 12th Pass का Certificate होना चाहिए.
2. आपके पास BA, B.Com जैसे Courses से Graduation की Degree होनी चाहिए.
3. आपकी आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
4. इसके साथ ही आपके पास उस देश की नागरिकता भी होनी चाहिए.
CID Ka Exam Kaise Hota Hai
CID की परीक्षा UPSC के माध्यम से आयोजित होती है, यह Exam तीन चरणों में होता है,
1. Written Exam: यह परीक्षा दो भागों में होती है:
Part 1: में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. General Awareness, General Intelligence, Quantitative Aptitude एवं English Comprehension. यह पेपर 200 Marks का होता है. इसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें गलत उत्तर पर 0.25 Marks काटे जाते हैं
Part 2: में 2 पेपर होते हैं. Numerical Ability, English Comprehension. यह पेपर 400 Marks का होता है. इसके लिए उम्मीदवार को 4 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें गलत उत्तर होने पर 0.5 Marks काटे जाते हैं.
2. Physical Test: लिखित परीक्षा के बाद आपको Physical परीक्षा देनी होती है. फिजिकल परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों की Height 165 Cm और महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 Cm होनी चाहिए. पुरुषों के Chest का Size 76 Cm और फुलाने के बाद 82 Cm होना चाहिए.
महिला और पुरुष उम्मीदवारों के दूर देखने की क्षमता 6/6 और 6/9, पास में देखने की क्षमता 0.6 और 0.8 होनी चाहिए.
3. Interview: Physical Exam के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह 100 Marks का होता है, इसमें उम्मीदवार की Mental Intelligence और Communication के बारे में जाँचा जाता है.
CID Exam Syllabus in Hindi
- General Awareness
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude
- English Comprehension
CID Ke Liye Subject
Criminal Justice, Interrogation Techniques, Forensic Analysis, Forensic Science, Self-Defense, Crime Scene Management, Investigation Techniques, Firearms Use, Evidence Collection, Legal Procedures.
- DSP कैसे बने, डीएसपी बनने के लिए क्या करें, कार्य, Salary
- IFS Officer कैसे बने, आइएफएस बनने के लिए क्या करें, Salary
- SO क्या होता है, एसओ कौन होता है, Full Form, कार्य, योग्यता
CID Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Padta Hai
CID बनने के लिए आपको Arts, LLB, BA, B.com जैसे Subjects लेना चाहिए. इसके अलावा CID के IT Department में काम करने के लिए आपको BE, BTech, BCA, DCA इत्यादि जैसे Courses करने चाहिए.
- CID क्या होता है, सीआईडी कि तैयारी कैसे करें, योग्यता
- PCS Officer क्या होता है, पीसीएस ऑफिसर के कार्य, Salary, सुविधा
सीआईडी हेल्पलाइन नंबर 18003456270
एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी ₹33,070 रुपए तक होती है.
CID का फुल फॉर्म Criminal Investigation Department होता है.
CID Officer की सैलेरी ₹1,70,000 से ₹2,00,000 तक होती है.
My Advice: इस Article में मैंने आपको CID बनने से जुड़े कई तरह के Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको CID Officer Kaise Bane और CID Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)