आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CID Kya Hota Hai और CID Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको CID Officer बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
CID Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप CID की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CID की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है|
- ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए|
- सिलेबस को अच्छे से समझ ले|
- रोज न्यूज पेपर पड़े|
- डेली करंट अफेयर पर ध्यान दें
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
- 8 से 9घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
- पुराने पेपर को अच्छे से सॉल्व करें|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें|
- सप्ताह मे किस दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़े उसका टाइम टेबल बना ले
- मॉक टेस्ट लगाएं|
- टेस्ट लगाए|
CID Kya Hota Hai
सीआईडी का फुल फॉर्म Criminal Investigation Department होता है, सीआईडी किसी भी अपराधिक घटनाओं की जांच करता है,अपराधी के खिलाफ एविडेंस को जुटाना और कोर्ट में उन एविडेंस को पेश करना होता है|
सीआईडी ऑफिसर का माइंड बहुत ही शक होता है क्योंकि वह एक चालक अपराधी द्वारा किए गए अपराध की जांच अपने शार्क माइंड से करके एविडेंस जुटाता है, और अपराधी को गिरफ्तार करके उसको सजा दिलवा ता है|
CID Job Qualification
सीआईडी में बनने के लिए आप सबसे पहले आपको एजुकेशन में आपने 12th पास किया है तो आप सीआईडी के कॉन्स्टेबल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.अगर आप सीआईडी के एसआई बनना चाहते हैं|
तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए| सीआईडी में कॉन्स्टेबल और ऑफिस सर बनने के लिए आपकी अधिकतम आयु सीमा 20साल और न्यूनतम आयु सीमा 27 साल के बीच होनी चाहिए|
इसी के साथ आरक्षण के तहत कुछ कैटेगरी के लिए विशेष छूट दी जाती है,जैसे कि OBC को 3 साल की छूट दी जाती है,SC/ST को 5 साल की छूट दी जाती है,जनरल कैटेगरी बाले उम्मीदवार को कोई भी आयु सीमा मैंछूट नहीं दी होती है|
CID Ka Exam Kaise Hota Hai
सी आई डी की परीक्षा यूपीएससी के माध्यम से कराई जाती है, यह एग्जाम तीन चरणों में पूर्ण होता है,
- लिखित परीक्षा
यह परीक्षा दो भागों में होती है-
Part I मैं 4 विषयों में से प्रश्न पूछे जाते हैं, General Awareness ,General Intelligence, Quantitative Aptitude ,English Comprehension
यह पेपर 200 मार्क्स का होता है इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है, और इसमें कि गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं
Part-II मैं तो पेपर होते हैं,Numerical ability, English Comprehension
यह पेपर 400 मार्क्स का होता है इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 4 घंटे का समय दिया जाता है,और इसमें कि गलत उत्तर देने पर 0.5मार्क्स काट लिए जाते हैं
- फिजिकल टेस्ट
अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको फिर भी कल परीक्षा देनी होती है फिजिकल परीक्षा में पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए वही महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
पुरुष उम्मीदवार के चेस्ट 76 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाने के बाद82 सेंटीमीटर होना चाहिए इसके साथ ही महिला उम्मीदवार और पुरुष उम्मीदवार दोनों के आंखों के देखने की क्षमता एक तरफ6/6 और दूसरी तरफ6/9 होनी चाहिए, पास में देखने के लिए एक आंख में0.6 और दूसरी आंख की0.8 होनी चाहिए
- इंटरव्यू
लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बनाया जाता है, जोकि100 मार्क्स का होता है, इसमें उम्मीदवार की मानसिकता और बुद्धि कम्युनिकेशन के बारे में जानते हैं, क्योंकि सीआईडी कि जॉब करने वाले उम्मीदवार का माइंड फिट होना चाहिए
जिससे कोई भी कठिन सिचुएशन को सॉल्व कर सकें आप अगर इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपके लिए आपकी योग्यता अनुसार सीआईडी की जॉब पर युक्त कर दिया जाता है|
CID Exam Syllabus in Hindi
General Awareness-
- करेंट में अभी क्या चल रहा है ।
- किसे कौन सा पुरस्कार मिला ।
- कोई बुक लॉच होता है तो उसके लेखक के नाम|
- राज्यों के बारे में ।
- किस खिलाड़ी ने कौन सा टूर्नामेंट जीता ।
- संस्कृति और धर्म के बारे में ।
- राष्ट्रीय पशु , पक्षी , खेल , गण , गीत , ध्वज etc.
General Intelligence
- Puzzles
- Series
- Coding – Decoding
- Sequences
- Classification etc.
Quantitative Aptitude
- Number System
- Pipes and Cisterns
- Time and Distance
- Time and Work
- Average
- Square roots
- ractions and Decimals
- Profit & Loss
- Ratio & Proportion etc.
English Comprehension
- Synonyms & Antonyms -Fill in the blanks
- Sentence correction Fill in the blanks
- Idioms and Phrases One – word substitution Cloze Test
- Spelling Test
- Direct – Indirect Speech
- Active – Passive Voice
- Reading Comprehension etc.
CID Ki Salary Kitni Hoti Hai
सीआईडी ऑफिसर की एवरेज सैलेरी स्टार्टिंग में 170000 रुपए से ₹200000 रुपए तक होती है, और सभी डिपार्टमेंट की सैलरी अलग-अलग होती है जिसको जितना समय हो जाता है उसके हिसाब से उसकी सैलरी उतनी ही बढ़ा दी जाती है|
CID – FAQs
CID Salary Per Month in India
एक सीआईडी ऑफिसर की 1 महीने की सैलरी 33070 रुपए होती है इसके साथ ही कई सारे पत्ते भी दिए जाते हैं|
CID Exam Paper
सीआईडी के पेपर दो भागों में होते हैं
CID Job Salary
सीआईडी के जॉब की सैलरी अलग-अलग होती है|
CID Ka Number
सीआईडी का नंबर 18003456270 है यह नंबर टोल फ्री है यह सातों दिनऔर 24 घंटे अवेलेबल रहता है, इसी तरह सभी राज्यों मैं सीआईडी के हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग होते हैं|
CID Helpline Number
सीआईडी हेल्पलाइन नंबर 18003456270
आशा करते हैं की आपको CID Kya Hota Hai और CID Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply