CID क्या होता है, सीआईडी कि तैयारी कैसे करें, योग्यता
क्या आप भी CID से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा CID Kya Hota Hai और CID Ki Taiyari Kaise Kare.
इसके साथ ही मैं आपको CID से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: CID में कैसे जाएँ, CID की योग्यता, CID का कार्य, CID की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CID Kya Hota Hai
CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है. सीआईडी राज्य स्तर के आपराधिक मामलों की जांच करता है. जैसे कि: अपहरण के मामले, चोरी के मामले, शहर/ राज्य में दंगे होना, हत्या के मामलों की जांच इत्यादि.
CID Ki Taiyari Kaise Kare
CID की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी. ऑफिसर की पोस्ट के लिए फिर आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी. इसके साथ ही आपको Physically Fit भी होना होगा.
पढ़ाई शुरू करने के लिए टाइम टेबल बनाएं और रोज कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है वह निर्धारित करें. इससे आपका कोई भी Important टॉपिक कभी नहीं छूटेगा. यह परीक्षा Qualify करने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे पढ़ना पड़ता है.
आप अधिक Practice के लिए पुराने साल के Papers सॉल्व कर सकते हैं. इससे आपकी पेपर देने की Practice बढ़ती है.
CID Me Kaise Jaye
CID में जाने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है, इस एग्जाम को देने के लिए आपकी उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जनरल Category के Students इस Exam को 4 बार दे सकते हैं. OBC के स्टूडेंट 7 बार और SC/ ST के Students कई बार दे सकते हैं.
CID Ke Liye Qualification
अगर आप सीआईडी में कांस्टेबल बनना चाहते है,तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th क्लास पास करनी होगी
इसके साथ ही अगर आप सीआईडी में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास करनी चाहिए| इसके बाद आप सीआईडी की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Note- आप भारत के नागरिक हैं तो ही आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CID Ke Liye Kya Karna Hoga
- Written Test (लिखित परीक्षा)
- Physical Test (फिजिकल टेस्ट)
- Interview (इंटरव्यू)
1. Written Test
यह पेपर 2 Part में होता है. Part-I मैं पेपर 200 मार्क्स का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. Part-II मैं पेपर 200 क्वेश्चन आते हैं जो 400 मार्क्स के होते है,इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता है.
इन दोनों पेपर को पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट देना होता है.
2. Physical Test
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवार की हाइट 5 फुट होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की चेस्ट 70 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसी के साथ फोन आने के बाद 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- आपके पास की एक आंख में 0.6 और दूसरी आँख में 0.8 होनी चाहिए.
- जब आप लिखित परीक्षा और फिजिकल दोनों पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बनाया जाता है.
3. Interview
इंटरव्यू में आपसे कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे आपकी Communication Skills मानसिकता की जांच की जाती है और यह तय किया जाता है कि आप इस जॉब के लिए योग्य है या नहीं.
अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको सीआईडी ऑफिसर की पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.
CID का Full Form Criminal Investigation Department होता है.
1800 1800 3600
अलग-अलग Profile के हिसाब से एक CID अधिकारी सैलरी ₹55,000 से ₹80,000 प्रति माह तक होती है.
आशा करते हैं आपको CID Kya Hota Hai और CID Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)