आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CID Kya Hota Hai और CID Kese Bante Hai इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको CID ऑफिसर बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
CID Kya Hota Hai
सीआई डी क्या होता है
CID का फूल फर्म Crime Investigation Department होता है,सीआईडी राज्य स्तर के अपराधिक मामलों की जांच करता है,राज्य स्तर के सभी प्रकार के अपराधिक घटना जैसे अपहरण के मामले,चोरी के मामले, शरह पर राज्य मे दंगे होना,हत्यो के मामलों की जांच सीआईडी करता है|
CID Ki Taiyari Kaise Kare
सीआई डी की तैयारी कैसे करे
अगर आप CID की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर CID की तैयारी कर सकते हैं-
- सीआईडी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी|
- ऑफिसर की पोस्ट के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी|
- सीआईडी के लिए आपको फिजिकली फिट होने चाहिए|
- सीआईडी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे डेली पड़ना चाहिए|
- पुराने exam पेपर को सॉल्व कर के देख जिससे आपको ये अंदाजा हो जाएगा की cid का पेपर केसे आता है|
- टाइम टेबल बनाए ऑर रोज कोन सा सब्जेक्ट पड़ने है इसका निश्चित करे जिससे आपको कोई भी टोपिक नहीं छूटेगा|
CID Kese Bante Hai
सीआई डी केसे बनते है
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है,इस परीक्षा एग्जाम को देने के लिए आपकी एज 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
- आरक्षण के तहत कैटेगरी प्राइस आपको विशेष छूट दी जाती है,OBC को 3 साल की छूट,SC/ST को छूट दी जाती है|
- जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट किस एग्जाम को 4 बार दे सकते हैं,OBC कैटेगरी के स्टूडेंट इस एग्जाम को 7 बार दे सकते हैं,SC/ST बेटी गिरी स्टूडेंट इस एग्जाम को कई बार दे सकते हैं मतल एज लिमिट समाप्त होने तक इस एग्जाम को दे सकते हैं|
CID Ke Liye Qualification
सीआई डी के लिए योग्यता
अगर आप सीआईडी मैं कॉन्स्टेबल बनना चाहते है,तो सबसे पहले आपको किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th क्लास पास करनी होगी
इसके साथ ही अगर आप सीआईडी मे ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मन्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास करनी चाहिए| इसके बाद आप सीआईडी की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Note- आप भारत के नागरिक हैं तो ही आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CID Kaise Join Kare in Hindi
सीआई डी कैसे जॉइन करे इन हिन्दी
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन पास करनी होगी, उसके बाद किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जा कर यूपीएससी एग्जाम फॉर्म भरना होगा|उसके बाद दिए गए तारीख को आपकी लिखित परीक्षा होगी.
जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे तो उसके बाद आपकी फिजिकल परीक्षा होगी फिजिकल परीक्षा में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू देना होगा जब आप इंटरव्यू में पास हो जाएंगे तो उसके बाद आपको सीआईडी ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा.
CID Exam Paper
सीआईडी परीक्षा पेपर
सीआईडी की परीक्षा 3 स्टेज में होती है
- Written Test (लिखित परीक्षा)
- Physical Test (फिजिकल टेस्ट)
- Interview (इंटरव्यू)
Written Test (लिखित परीक्षा)
यह पेपर 2 part में होता है
Part-I मैं पेपर 200 मार्क्स का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
Part-II मैं पेपर 200 क्वेश्चन आते हैं जो 400 मार्क्स के होते है,इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता है.
इन दोनों पेपर को पास करने के बाद आपको फिजिक टेस्ट देना होता है.
Physical Test (फिजिकल टेस्ट)
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवार की हाइट 5 फुट होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की चेस्ट 70 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसी के साथ फोन आने के बाद 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- आपके पास की एक आंख में 0.6 और दूसरी आँख में 0.8 होनी चाहिए.
- जब आप लिखित परीक्षा और फिजिकल दोनों पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बनाया जाता है.
Interview(इंटरव्यू)
इंटरव्यू में आपसे कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं,जिससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल मानसिकता की जांच की जाती है और यह तय किया जाता है,कि आप इस जॉब के लिए योग्य है,कि नहीं अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको सीआईडी ऑफिसर की पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.
- DM कौन होता है- कैसे बनते हैं,DM की तैयारी कैसे करें,Salary,job
- BSc Nursing मे क्या होता है- BSc नर्सींग की तैयारी कैसे करे,Salary,Job
CID Ke Liye Subject
सीआईडी के लिए विषय
सीआईडी की एग्जाम मैं 4 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं.
- General Awareness
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude
- English Comprehension
Cid Ki Salary Kitni Hoti Hai
सीआईडी की सैलरी कितनी होती है
सीआईडी मैं सैलरी डिपार्टमेंट के हिसाब से अलग-अलग होती है अगर आप एक सीआईडी ऑफिसर है तो आपकी सैलरी 170,000 रुपए से 200,000 रुपए प्रतिवर्ष तक होती है.
CID -FAQs
CID Me Kaise Jaye
सीआई डी मे कैसे जाए
सीआईडी में जॉब पाने के लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा को देना होता है,जब आप यूपीएससी परीक्षा की तीनों स्टेज पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको सीआईडी ऑफिसर की पोस्ट पर नियुक्त कर कर दिया जाता है.
सीआईडी का नंबर
अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने काम करने के लिए किसी भी प्रकार की रिश्वत लेता है तो,टोल फ्री नंबर 1800 18003600 पर कॉल करके आप उन अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, आप इस नंबर 01722566686 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
CID Job Qualification
सीआई डी जॉब योग्यता
Cid मे कॉन्स्टेबल की जॉब के लिए आपको 12th पास होना चाहिए|cid officer की जॉब के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
आशा करते हैं की आपको CID Kya Hota Hai और CID Kese Bante Hai हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply