आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CHSL Me Kya Hota Hai और CHSL Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको CHSL करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 CHSL Me Kya Hota Hai
- 2 CHSL Ki Salary Kitni Hoti Hai
- 3 CHSL Ki Taiyari Kaise Karen
- 4 CHSL Highest Post
- 5 CHSL Ka Exam Kaise Hota Hai
- 6 SSC CHSL Ka Syllabus Kya Hota Hai
- 7 CHSL Se Kya Bante Hai
- 8 CHSL – FAQs
- 9 CHSL Kya Hai Puri Jankari
- 10 CHSL Sectional Cut Off
- 11 CHSL Kaise Nikale
- 12 CHSL Salary Per Month
- 13 CHSL Full Form
- 14 CHSL Clerk Salary
CHSL Me Kya Hota Hai
SSC CHSL सेंट्रल लेवल की जॉब होती है,जिसमें सेंट्रल लीवर पर काम करने वाले डिपार्टमेंट के लिए जॉब निकालती है,CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है| CHSL का हिंदी में फुल फॉर्म संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर होता है|
SSC,CHSL की परीक्षा हर साल करवाता है,CHSL मैं लोअर डिविज़न क्लर्क LDC,डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए परीक्षा कराई जाती है|
सीएचएसएल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th पास करना होता है,12th में आपके 50% मार्क्स से पास होना जरूरी है|
CHSL Ki Salary Kitni Hoti Hai
सीएचएसएल की सैलरी ₹24000 से ₹35000 के बीच होती है, इसके साथ ही ग्रेड पे 1900 से 2400 तक होता है। मल्टीटास्किंग स्टाफ उम्मीदवार के लिए ग्रेड पे 1800 दिया जाता है|एसएससी एमटीएस परीक्षा के द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का इन हैंड वेतन 24,000 से 28,000 रुपये के बीच होती है|
CHSL Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप CHSL की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CHSL की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको 12Th पास होना चाहिए
- कंप्यूटर टाइपिंग आनी चाहिए
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें|
- टेस्ट लगाए|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े|
- मॉक टेस्ट लगाएं|
- सिलेबस को अच्छे से जान ले
CHSL Highest Post
- Lower Division Clerk (LDC)
- Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistant (PA)
- Sorting Assistant (SA)
- Data Entry Operator (DEO)
CHSL Ka Exam Kaise Hota Hai
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है|
- Tier 1- (CBT)Computer Based Test
- Tier 2 -Descriptive Paper (Offline)
- Tier 3 – (CBT)Data Entry speed Test/ Typing Test
Tier-1 मैं ऑनलाइन पेपर होता है,पेपर मे चार A,B,C,D सेक्शन होते हैं, प्रत्येक एक सेक्शन में 25 क्वेश्चन होते हैं,एक क्वेश्चन दो नंबर का होता है,तो पेपर में 100 क्वेश्चन 200 नंबर के होते हैं|
इस पेपर में उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाता है इसके साथी दृष्टिहीन उम्मीदवार को इस पेपर में 80 मिनट का समय दिया जाता है| इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है प्रत्येक उत्तर प्रत्येक को गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिए जाते हैं|
- Reasoing/General Intelligens
- General Awareness
- Quantitive Aptitude
- English Conprehensive
Tier-2 जब उम्मीदवार Tier-1 मे पास हो जाता है तो उम्मीदवार को Tier-2देना होता है,यह पेपर ऑफलाइन होता है,पेपर में निबंध 250 से 300 शब्दों का लिखना जरूरी होता है,एप्लीकेशन/लेटर मैं150 से 200 शब्दों के बीच लिखना होता है| इस पेपर में आपको कुछ टॉपिक दिए जाते हैं जैसे कि
- Politics
- Social Issues
- Technology
- Finance and Economy
- Sports
- Enviroment
इस पेपर में उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाता है इसके साथी दृष्टिहीन उम्मीदवार को इस पेपर में 80 मिनट का समय दिया जाता है| यह पेपर 100 अंकों का होता है|
Tier-3
TIER 1 ऑर 2 में आपका स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है अगर आप इन तीनों टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको जॉब के लिए नियुक्त कर लिया जाता है|
- ITI से क्या होता है-ITI करने के फायदे,ITI के लिए कितने Percentage चाहिए
- ITI Fitter के बाद क्या करे- Fitter से ITI करने के फायदे,Salary
SSC CHSL Ka Syllabus Kya Hota Hai
Reasoning and General Intelligence
- कोडिंग-डिकोडिंग
- मैट्रिक्स
- शब्द निर्माण
- महत्वपूर्ण सोच
- दृश्य स्मृति
- आरेखन निष्कर्ष
- कथन निष्कर्ष
- सामाजिक बुद्धिमत्ता
- संख्यात्मक संचालन
- भेदभाव
- भावनात्मक बुद्धिमत्ता
- दिनांक और शहर मिलान
- अंकगणितीय तर्क
- समस्या समाधान
- रक्त सम्बन्ध
- न्यायशास्त्रिय तर्क पता मिलान
- प्रतीकात्मक संचालन
- अलंकारिक वर्गीकरण
General Awareness
- Current Affairs
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- भौतिकी
- जीवविज्ञान
- पर्यावरण
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारत और विश्व का भूगोल
- भारतीय इतिहास और संस्कृति,
- खेल
- राजनीति और रसायन शास्त्र
- भारत का संविधान
- पुस्तकें और लेखक
- महत्वपूर्ण तिथियां
- देश-विदेश में घटित होने वाली घटनाएं
Quantitative Aptitude
- त्रिभुज
- वृत्त
- औसत
- दशमलव
- प्रतिशत
- त्रिकोणमिति
- लाभ और हानि
- पूरक कोण
- साधारण ब्याज
- उंचाई और दुरी
- चक्रवृद्धि ब्याज
- वृत्ताकार शंकु
- चतुर्भुज
- प्रिज्म
- पिरामिड
- संख्याओं के बीच सम्बन्ध
- बार डायग्राम
- अनुपात और अनुपात
- रैखिक ग्राफिक समीकरण
- स्पर्शरेखा
- ज्यामिति और क्षेत्रमिति
- आरेख और पाई-चार्ट
- आयताकार समानांतर चतुर्भुज
English
- Verbs
- Spelling Test
- Spotting Errors
- Fill in the Blanks
- Sentence Completion
- Shuffling of Sentence Parts
- Synonyms & Antonyms
- Comprehension Passage
- Reading comprehension
- One Word Substitution
- Spelling Detecting mis-spelt words
- Sentence Improvement
- Idioms & Phrases
- Shuffling of Sentences in a Passage
- Active and Passive Voice
- Conversion into Direct/ Indirect Narration
CHSL Se Kya Bante Hai
इसमें से 5 पोस्ट में SSC CHSL के परीक्षा के द्वारा भर्ती की होती है,Lower Division Clerk (LDC),Junior Secretariat Assistant (JSA),Postal Assistant (PA),Sorting Assistant (SA), Data Entry Operator (DEO) सीएचएसएल की परीक्षा देकर आप इन 5 पोस्टों में से किसी एक पोस्ट के लिए नियुक्त किए जाते हैं|
CHSL – FAQs
CHSL Kya Hai Puri Jankari
सीएचएसएल की जॉब पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को12TH पास होना चाहिए|
CHSL Sectional Cut Off
सीएचएसएल सिलेक्शन कटऑफ हर साल अलग-अलग होता है|
CHSL Kaise Nikale
CHSL निकालने के लिए सबसे पहले आप सिलबस की पूरी जानकारी ले ऑर अच्छे से पड़ाई करे जिससे आप CHSL निकाल सकते है|
CHSL Salary Per Month
एसएससी सीएचएसएल की सैलरी प्रतिमाह 5200-से 20200 के बीच होती है इसी के साथ सीएचएसएल के अलग-अलग विभागों की सैलरी अलग-अलग होती है|
CHSL Full Form
SSC CHSL Full Form is Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level.
CHSL Clerk Salary
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) Rs. 5200-20200
आशा करते हैं की आपको CHSL Me Kya Hota Hai और CHSL Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके.
Leave a Reply