CHO क्या होता है, सीएचओ कैसे बने, तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप भी CHO से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा CHO Kya Hota Hai और CHO Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको CHO से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: CHO बनने के लिए क्या करना पड़ता है, CHO के लिए योग्यता, CHO की तैयारी कैसे करें, CHO का Paper कैसे होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CHO Kya Hota Hai

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को CHO कहते हैं. CHO का पूरा नाम Community Health Officer होता है. CHO Officer को आयुष्मान योजना के तहत भारत मे लाया गया था. यह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की एक प्रोफेशनल Job Position होती है जो पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम्स को डिजाइन, इम्प्लिमेंट और रिव्यू करती है.

ये कम्युनिटी हेल्थ क्लीनिक, हेल्थ प्रमोशन कैंपेन और पब्लिक हेल्थ एजुकेशन प्रोग्राम के लिए जिम्मेदार होती है. सीएचओ से जुड़े अधिकारी अपने समुदाय में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को पहचानते हैं और उसके लिए उचित हस्तक्षेप योजना का निर्माण करते हैं.

इन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को पब्लिक हेल्थ Policies और Guidelines के हिसाब से काम करना होता है. CHO समुदाय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है.

CHO Kaise Bane

Community Health Officer बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th पास होना जरूरी है. उसके बाद आपको GNM अथवा GNM नर्सिंग, BSc Nursing, BAMS इत्यादि जैसे Courses में से किसी एक कोर्स का अध्ययन करना अनिवार्य होता है. यह कोर्स 3 से 4 साल तक के होते हैं.

GNM/ BSc Nursing कोर्स करने के बाद आप अपने राज्य के नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, क्यूंकि कुछ राज्यों में Experienced Candidates का ही सिर्फ चयन होता है. इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ सालों तक Nurse/ Helper की तरह काम करना होता.

इसके साथ ही आप CHO परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं. CHO एग्जाम के लिए आवेदन करें: राज्य सरकार के द्वारा CHO पद के लिए समय-समय पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं. GNM/ BSc Nursing कोर्स को Complete करने के बाद आप किसी राज्य के सरकारी अस्पताल में काम भी कर रहे हैं तो आप CHO अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के कुछ समय बाद ही एग्जाम के लिए Date जारी कर दी जाती है. CHO एग्जाम के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में Community Health Nursing, Child Health Nursing, Medical सर्जिकल Nursing इत्यादि शामिल होते हैं.

CHO एग्जाम Qualify करें: CHO अधिकारी बनने के लिए प्रत्येक Candidate को CHO एग्जाम Qualify करना जरूरी है. इसके बाद ही आप इस पद के अगले चरण में शामिल हो सकते हैं.

CHO की Training पूर्ण करें: CHO अधिकारी एग्जाम पास करने के बाद Candidate को 6 महीने की सम्पूर्ण Training दी जाती है. 6 महीने के ट्रेनिंग कोर्स के बाद आपको CCH: Community Health Certificate दिया जाता है.

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही आप CHO अधिकारी के पद पर काम कर सकते हैं.

CHO Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

CHO बनने के लिए, राष्ट्रीय स्तर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा (NCHO) नामक परीक्षा पास करनी होती है, यह परीक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा आयोजित की जाती है. एनसीएचओ परीक्षा में आमतौर पर दो पेपर होते हैं:

  • Paper 1: यह पेपर उम्मीदवार के सामुदायिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान, स्वास्थ्य प्रणाली और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे सामान्य विषयों के ज्ञान का परीक्षण इत्यादि शामिल होते हैं.
  • Paper 2: यह पेपर उम्मीदवार के विशिष्ट विषयों जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी रोग, गैर-संचारी रोग और स्वास्थ्य संवर्धन के ज्ञान का परीक्षण करता है.

यह संभव है कि पैटर्न या प्रश्न पत्रों की संख्या समय-समय पर बदल सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि एग्जाम के New Syllabus की जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की आधिकारिक Website में जाकर देख सकते हैं.

CHO Ki Taiyari Kaise Kare

Community Health Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th तक की पढ़ाई अच्छे अंकों से पूरी करनी होगी. इसके बाद 11th में Biology Stream का चयन करना होगा. फिर अच्छे अंकों से Higher Secondary School की परीक्षा को पास करने के बाद आप CHO की तैयारी कर सकते हैं.

  • 12th क्लास पास करें: Community Health Officer बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th पास होना जरुरी है.
    • 12th Complete करने के बाद आप GNM नर्सिंग, BSc Nursing अथवा BAMS इत्यादि कोर्स कर सकते हैं.
  • BSc Nursing या GNM के लिए Apply करें: जब आप 12th पास कर लेते है, उसके बाद आपको GNM अथवा GNM नर्सिंग, BSc Nursing, BAMS इत्यादि जैसे Courses में से किसी एक कोर्स का अध्ययन करना अनिवार्य होता है.
    • BSc Nursing के लिए 12th में Biology विषय होने जरूरी.
    • यह कोर्स 3 से 4 साल तक के होते हैं.
  • State Council में Registration करना: GNM/ BSc Nursing कोर्स करने के बाद आप अपने राज्य के नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है क्यूंकि कुछ राज्यों में Experienced Candidates का ही सिर्फ चयन होता है.
    • इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ सालों Nurse/ Helper की तरह काम करना होता.
    • इसके साथ ही आप CHO परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं.
  • CHO के लिए आवेदन करें: राज्य सरकार के द्वारा CHO पद के लिए समय-समय पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.
    • GNM/ BSc Nursing कोर्स को Complete करने के बाद अगर आप किसी राज्य के सरकारी अस्पताल में काम भी क्र रहे हैं तो आप CHO अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
    • आवेदन करने के कुछ समय बाद ही एग्जाम के लिए Date जारी कर दी जाती है.
    • CHO एग्जाम के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में Community Health Nursing, Child Health Nursing, Medical सर्जिकल Nursing इत्यादि शामिल होते हैं.
  • CHO Qualify करें: CHO अधिकारी बनने के लिए प्रत्येक Candidate को CHO एग्जाम Qualify करना जरूरी है. इसके बाद ही आप इस पद के अगले चरण में शामिल होते हैं.
  • CHO की Training पूर्ण करें: CHO अधिकारी एग्जाम पास करने के बाद Candidate को 6 महीने की सम्पूर्ण Training दी जाती है.
    • 6 महीने के ट्रेनिंग कोर्स के बाद आपको CCH: Community Health Certificate दिया जाता है.
    • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही आप CHO अधिकारी के पद पर काम करते हैं.

CHO Ka Paper Kaise Hota Hai

CHO का Paper देश के प्रत्येक राज्य मे अलग-अलग होता है. इस परीक्षा में लिखित परीक्षा और Merit List के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. CHO का पेपर 100 अंक का होता है, जिसे आप हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों भाषा में दे सकते हैं.

दो विषयों में Professional Knowledge, General Awareness, General Knowledge इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और व्यावहारिक अभ्यास शामिल होते हैं. कुछ परीक्षाओं में Written Exam परीक्षा और Oral Interview भी शामिल हो सकते हैं.

CHO Ke Kitne Paper Hote Hain

CHO बनने के लिए, राष्ट्रीय स्तर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा (NCHO) नामक परीक्षा पास करनी होती है, यह परीक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा आयोजित की जाती है. एनसीएचओ परीक्षा में आमतौर पर दो पेपर होते हैं:

  • Paper 1: यह पेपर उम्मीदवार के सामुदायिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान, स्वास्थ्य प्रणाली और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे सामान्य विषयों के ज्ञान का परीक्षण इत्यादि शामिल होते हैं.
  • Paper 2: यह पेपर उम्मीदवार के विशिष्ट विषयों जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी रोग, गैर-संचारी रोग और स्वास्थ्य संवर्धन के ज्ञान का परीक्षण करता है.

यह संभव है कि Pattern या प्रश्नपत्रों की संख्या समय-समय पर बदल सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि एग्जाम के New Syllabus की जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की आधिकारिक Website पर जाकर देख सकते हैं.

CHO Ke Liye Qualification

  1. 12वीं Class Biology Stream से पास होना चाहिए.
  2. GNM Nursing/BSc Nursing/ Post Basic Nursing/ BAMS इत्यादि में से किसी एक कोर्स की डिग्री पूर्ण होनी चाहिए.
  3. नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन प्राप्त होना आवश्क है.
  4. CHO पद में आवेदन करने के लिए कुछ राज्यों में अनुभव अनिवार्य होता है.
CHO Ka Syllabus
  • Physiology
  • Anatomy
  • Demography and Common Health Statistics
  • Community Health, Epidemiology and Disease
  • Prevention
  • Maternal Health-Pregnancy and Childbirth
  • Child Health and Nutrition
  • Immunization
  • Adolescent Health
  • Family Planning
  • Common Communicable Diseases
  • Non-Communicable Diseases
  • National Health Programs
  • General Knowledge
  • Skill Based
  • Analytical and Communication Skills
CHO Ki Book
  1. “सामुदायिक चिकित्सा: नवीनतम और सामाजिक चिकित्सा” के लेखक K. Park
  2. “सामुदायिक चिकित्सा हैंडबुक” के लेखक S.K. Singh
  3. “सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग” के लेखक S.R. Tripathi
  4. “सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग: सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सुरक्षित रखना” के लेखक Karen Saucier Lundy और Sharyn Janes
  5. “सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामुदायिक चिकित्सा” के लेखक R.K. Narang
  6. “सामुदायिक चिकित्सा से परिचय” के लेखक M.K. Singh
CHO Ki Salary Kitni Hoti Hai

CHO का वेतन ₹25,000 से ₹30,000 रूपए प्रति माह तक होता है.

CHO Ka Kam Kya Hota Hai

समुदाय के सदस्यों या संगठनों द्वारा चुने जाने पर, अपने समुदाय में बुनियादी स्वास्थ्य और चिकित्सा स्वास्थ्य प्रदान करना, प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता होना, अभ्यास का एक परिभाषित दायरा होना इत्यादि जैसे काम CHO के होते हैं.

आशा करते हैं आपको CHO Kya Hota Hai और CHO Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *