CG PSC क्या होता है, सीजी पीएससी की तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी CG PSC से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा CG PSC Kya Hota Hai और CG PSC Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको CG PSC से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि CG PSC का काम क्या होता है, CG PSC का Full Form, CG PSC के लिए Age Limit, CG PSC के लिए योग्यता इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CG PSC Kya Hota Hai

CG PSC को SSC Exam द्वारा छत्तीसगढ़ में Conduct कराया जाता है. यह पब्लिक सर्विस कमीशन का सरकारी Exam है. इस Exam को Clear करके आप सरकारी Job पा सकते हैं. जैसे कि: SDM, DSP, Nayab Tehsildar आदि. यह Jobs, Grade A Category के होते हैं.

CG PSC Ki Taiyari Kaise Kare

सबसे पहले आपको 12th Class अच्छे Number से पास करना होगा. इसके बाद आप किसी भी Subject से Graduation को पूरा करें. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप CG PSC के लिए Apply कर सकते हैं. CGPSC का Exam 3 चरणों में होता है.

Exam Clear करने की लिए आपको Reasoning की तैयार करना जरूरी है. तैयारी के दौरान आत्मा विशवास मजबूत रखें. इसमें समर्पण और संघटन आवश्यक है. लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से Dedicated होना होगा. तैयारी के दौरान स्वस्थ जीवनशैली भी महत्वपूर्ण है.

योग, व्यायाम, सही आहार का सेवन आपकी कार्य क्षमता को बढ़ावा देगा. समय-समय पर मनोरंजन करना भी आवश्यक है. यह आपके तनाव को कम करेगा और आपके मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है.

CGPSC Ke Liye Eligibility

इस Exam को केवल भारत के नागरिक दे सकते हैं. इसके लिए आपको Graduation Clear करना होगा.

CG PSC Ka Syllabus
  • सामान्य अध्ययन.
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारत का इतिहास.
  • भारत का संविधान और राजनीति.
  • सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी.
  • भारत का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल.
  • भारतीय दर्शन, कला, साहित्य और संस्कृति.
  • भारतीय अर्थव्यवस्था.
  • Current Affairs और खेल.
  • वातावरण.
CGPSC Exam Pattern

CGPSC के exam को 3 चरणों में कराया जाता हैं

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

1. Prelims

1st Question Paper: First Paper में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जोकि 200 अंक के होते हैं. इसमें आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है. गलती होने पर 1/3 अंक काटे जाते हैं.

2nd Question Paper: 2nd Paper में भी आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जोकि 200 अंक के होते हैं. इसमें भी 2 घंटे का समय दिया जाता है और गलती पर 1/3 अंक काटे जाते हैं.

2. Mains

CGPSC के मुख्य Exam में 7 Paper होते हैं. सभी Paper में 200 Question पूछे जाते हैं. हर Paper 3 घंटे का होता है. यह Exam तय करता है कई आप अगले Level में Select होंगे या नहीं.

3. Interview

Pre + Mains की परीक्षा पास करने बाद, आपका Interview लिया जाता है. इसे Clear करके आपकी नियुक्ति हो जाती है.

CGPSC Ke Liye Best Book

Book Writer Name
छत्तीसगढ़ वृहद्र संदर्भसंजय त्रिपाठी एवं श्रीमती चंदन त्रिपाठी
पेरियार भारत का भूगोलअरविंद कुमार
आधुनिक भारत का इतिहासविपिन चंद्र
भारत की राज्य व्यवस्थाM. Laxmikant
भारतीय अर्थव्यवस्थारमेश सिंह
परफेक्ट रीजनिंग मौखिक और गैर-मौखिकदीपक कुमार
संख्यात्मक अभियोग्यताR.S. Aggarwal
Lucent’s Samanya Gyan (Hindi)Lucent Team
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीमाजिद हुसैन
अरिहंत Objective General EnglishSP Bakshi
CG PSC Se Kya Bante Hai

डिप्टी कलेक्टर
सहायक पुलिस अधिकारी (DSP)
ब्लाक विकास अधिकारी (BDO)
क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO)
सहायक कमिश्नर
जेल सुप्रीटेन्डेंट
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
जिला खाद्य वितरण अधिकारी

CGPSC Helpline Number
पदName Contact Number
Second Appellate Officerराज्य सूचना आयोग0771-4024235, 2444151
First Appellate Officerश्री C.P. Baghel (Additional Exams Controller)0771-2331204
Information Officer (Exam)श्री H.L. Dhruvi (Under Secretary)0771-2331204
सूचना अधिकारी (General)0771-2331204
CG PSC Ka Full Form

CGPSC का Full Form Chhattisgarh Public Service Commission होता है.

CGPSC Age Limit

इसकी Age Limit 21 से 28 वर्ष है.

CG PSC Ka Matlab

CGPSC का मतलब है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग है. यह Chhattisgarh कि सरकारी संस्था है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको CG PSC से जुड़े सभी Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको CG PSC Kya Hota Hai और CG PSC Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *