आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CGPSC Kya Hai और CG PSC Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की CGPSC का Syllabus क्या हैं.
अगर आपको CGPSC करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए. आज हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
CG PSC Ka Full Form
CG PSC का Full Form (Chhattisgarh Public Service Commission ) हैं
CGPSC Kya Hai
CGPSC का पुरा नाम ( छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ) होता है CGPSC SSC के exam को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा conducted कराया जाता है
अगर आप इस CGPSC SSC के exam को clear कर लेते है तो आपके लिए कई सारे job option मिल जाते हैं जैसे SDM , DSP, Naib Tehsildar, आदि इन job को करके आप एक अच्छा करियर बना सकते है
CGPSC Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप CGPSC करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CGPSC कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको 12th class अच्छे number से पास करना होगा.
- इसके बाद आपको किसी भी subject सें graduation कोपूरी करन होगा.
- ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप CGPSC कर सकते हैं
- CGPSC के exam को clear करने की लिए आपको
- Reasoning की तैयारी करना होगा Reasoning की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले आसान सबालो को हल करना होगा जिसके बाद कठिन सबालो को, जिससे आपका मन पढाई से न भटकें
- आपको CGPSC के पुराने प्रश्न-पत्रों को जरुर हल करना चाहीए
- और paper के पैटर्न को समज के पढाई करें
- अभ्यास करते रहे अपना Best दें
CGPSC के लिए योग्यता
इस exam को केवल भारत मे रहने बाले लोग ही दे सकते है
अगर आप इस exam को clear करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको graduation clear करना होगा इसमे यह मायने नहीं रखता की अपने graduation किस subject से की है या फिर आपके graduation में कितने नंबर मिले है
बस आपके पास graduation certificate होना चाहिए अगर आपके पास graduation certificate हे तो आप इस exam को दे सकते हैं इस exam को करने के लिए आपकी minimum age limit 21 वर्ष होनी चाहिए और maximum 28 वर्ष होनी
- MBBS क्या है – MBBS की तैयारी कैसे करे, Fees, Age Limit
- D.Ed. क्या है – D.Ed. की तैयारी कैसे करे,full Form,Age Limit
- IBPS क्या है – IBPS की तैयारी कैसे करे,Salary,Full Form
CGPSC Helpline Number
पद | अधिकारी का Name | Contact Number |
Second Appeleat Officer | राज्य सूचना आयोग | 0771-4024235, 2444151 |
First Appeleat Officer | श्री सी. पी. बघेल (Additional Exams Controller) | 0771-2331204 |
Information Officer(Exam) | श्री एच. एल. ध्रुवी (Under Secretary) | 0771-2331204 |
सूचना अधिकारी (General) | – | 0771-2331204 |
CGPSC Ke Liye Best Book
Book के नाम writer Name
- छत्तीसगढ़ वृहद्र संदर्भ संजय त्रिपाठी एवं श्रीमती चंदन त्रिपाठी
- पेरियार भारत का भुगोल अरविंद कुमार
- आधुनिक भारत का इतिहास विपिन चंद्र
- भारत की राज्यव्यवस्था M. Laxmikant
- भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह
- परफेक्ट रीजनिंग मौखिक और गैर-मौखिक दीपक कुमार
- संख्यात्मक अभियोग्यता र.एस अग्रवाल
- Lucent’s Samanya Gyan (Hindi) Lucent Team
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी माजिद हुसैन
- अरिहंत Objective General English SP Bakshi
- Bank Manager क्या होता है – Bank Manager की तैयारी कैसे करे
- JPSC क्या होता है – JPSC की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
CGPSC Exam Pattern
CGPSC के exam को 3 चरणों में कराया जाता हैं
- Prelims ( प्रीलिम्स )
- Mains ( मेंस )
- Interview ( इंटरव्यू )
आपकी प्रारंभिक exam 2घंटे का होगा जिसमे 2 अनिवार्ये Question paper होते हैं दोनों question paper में आपसे objective type Question पूछे जाते हैं
जिसमे आपको प्रतेक question मे चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमे से आपको कोई एक सही विकल्प का चायन करना होता हैं और अगर आप गलत उतर का चायन करते हैं तो इस exam में negative marking की जाती हैं
Prelims ( प्रीलिम्स )
1st Question paper
First Question paper में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि 200अंक के होते हैं इसमे आपको कुल 2घंटे का समय दिया जाता हैं अगर आप इसमे गलत उतर देते हैं तो इसमे आपकी 1/3 अंक कटे जाते हैं
2nd Question paper
First Question paper की तरह 2nd Question paper में भी आपसे आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि 200अंक के होते हैं इसमे आपको कुल 2घंटे का समय दिया जाता हैं अगर आप इसमे गलत उतर देते हैं तो इसमे आपकी 1/3 अंक कटे जाते हैं
Mains ( मेंस )
CGPSC के मुख्य exam मे विभिन्न विषयों पर 7 paper होते हैं सभी paper में आपसे subject type के कुल 200 question पूछे जाते हैं जिसमे आपको हर paper मे कुल 3 घंटे का समय दिया जाता हैं इस exam के marks से यह तये होता है की आपका अगले level पर selection होगा या नहीं
Interview ( इंटरव्यू )
जब आप Pre + Mains की परीक्षा को पास कर लेते है तो आपके लिए Interview के लिए बुलाया जाता है जिसे आपको clear करना होता है
CGPSC Ka Syllabus
- सामान्य अध्ययन
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारत का इतिहास
- भारत का संविधान और राजनीति
- सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- भारत का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
- भारतीय दर्शन, कला, साहित्य और संस्कृति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- करेंट अफेयर्स और खेल
- वातावरण
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
- छत्तीसगढ़ के करेंट अफेयर्स
- Chhattisgarh के भूगोल, जलवायु, physical condition, जनगणना, पुरातत्व और tourist center
- Chhattisgarh का इतिहास, और स्वतंत्रता आंदोलन में Chhattisgarh का योगदान
- Chhattisgarh की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज और त्यौहार
- साहित्य, संगीत, नृत्य, कला और संस्कृति, मुहावरे और कहावतें, पहेली/पहेली,Chhattisgarh का गायन
- प्रशासनिक संरचना, स्थानीय सरकार औरChhattisgarh के पंचायती राज
- Chhattisgarh की अर्थव्यवस्था, वन और कृषि
- Chhattisgarh में उद्योग,Chhattisgarh के ऊर्जा, जल और खनिज संसाधन
CGPSC Full Form
CGPSC का full form ( Chhattisgarh Public Service Commission ) होता हैं जिसे करके आप एक अच्छी job कर सकते हैं
CGPSC Age Limit
इस Exam को आप Graduation के बाद दे सकते हो इसलिए इसकी Minimum Age Limit 21 वर्ष हैं इसकी Maximum Age Limit हर राज्ये में अलग अलग है अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करे तो इसमे Age Limit 28 वर्ष है अगर आप छत्तीसगढ़ के बहार से हो तो इस Exam के लिए आपकी Maximum Age Limit 28 वर्ष है और अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने बाले है तो इस Exam के लिए आपको 5 वर्ष की छुट मिल जाती है यानि की आपके लिए Maximum Age Limit 33 वर्ष हो जाती है
आशा करते हैं की आपको CGPSC Kya Hai और CG PSC Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply