CG Patwari कैसे बने, छत्तीसगढ़ पटवारी बनने के लिए क्या करें,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे CG Patwari Kaise Bane और CG Patwari Kaise Banne Ke Liye Kya Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको CG Patwari करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

CG Patwari Kaise Bane

अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आपका सपना पटवारी बनने का है तो पटवारी बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए, 12th में आप किसी भी सब्जेक्ट से हो, बहुत से राज्यों में पटवारी जॉब के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है.

सबसे ज्यादा जरूरी कंप्यूटर कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आप को कंप्यूटर कोर्स करना होता है. उसके बाद ही आप इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पटवारी का दूसरा नाम लेखपाल होता है, लेखपाल का मतलब कार्य का लेखा-जोखा रखना जैसे जमीनों के नक्शे का रिकॉर्ड रखना, किसी भी भूमि पर विवाद है, तो उसके बारे में सरकार को जानकारी देना, आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने में मदद कर, विकलांग और व्रत वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन दिलाना, जैसे आदि कार्य पटवारी करता है.

इन सब का लिखा भी पटवारी रखता है, पटवारी का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 38 साल रखी गई है, OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाती है.

छत्तीसगढ़ पटवारी की परीक्षा दो चरणों में होती है, और यह परीक्षा ऑफलाइन होती है, इस परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ के प्रकार के प्रश्न आते हैं.

  • Written Exam
  • Document Verification

Written Exam: सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है, लिखित परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है.

Part A: कंप्यूटर का पेपर होता है कंप्यूटर के पेपर में 20 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 20 होते हैं.

Part B: हिंदी व्याकरण, गणित, सामान्य जागरूकता होते हैं.

  • हिंदी व्याकरण के पेपर में 10 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 10 होते हैं.
  • गणित के पेपर में 30 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 30 होते हैं.
  • सामान्य जागरूकता के पेपर में 10 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 10 होते हैं.

Part C – मैं मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, छत्तीसगढ़ GK, होते हैं.

  • मानसिक क्षमता के पेपर में 15 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 15 होते हैं.
  • सामान्य ज्ञान के पेपर में 35 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 35 होते हैं.
  • करंट अफेयर के पेपर में 15 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 15 होते हैं.
  • छत्तीसगढ़ जीके के पेपर में 15 क्वेश्चन आते हैं एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है तो उसके टोटल नंबर 15 होते हैं.

पटवारी के पेपर में कुल 150 क्वेश्चन होते हैं. यह पेपर 150 नंबर का होता है, इस पेपर में 3 घंटे का समय दिया जाता है, इस पेपर में Minus Marking होती है, अगर आपने गलत Answer लगाया है तो आपके 1/4 नंबर काटे जाते हैं.

डॉक्यूमेंट वेरीफाई

अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपके लिए Document Verification के लिए बुलाया जाता है. Document Verification में आपके सभी Document की जांच की जाती है. जिससे आपके Document में कोई त्रुटि ना हो और इस Verification के बाद आपको पटवारी की जॉब मिल जाती है.

CG Patwari Kaise Banne Ke Liye Kya Kare

  • सबसे पहले आपको 10+2nd पास होना चाहिए.
  • कंप्युटर कोर्स होना चाहिए.
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें.
  • टेस्ट लगाए.
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें.
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करे.
  • मॉक टेस्ट लगाएं.

CG Patwari Ke Liye Qualification

छत्तीसगढ़ में पटवारी के लिए क्वालिफिकेशन में सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त वह से 12th किसी भी विषय से पास होना अनिवार्य होता है इसी के साथ आपको 1 साल का कंप्यूटर कोर्स भी होना चाहिए.

CG Patwari Me Kitne Number Chahiye

छत्तीसगढ़ पटवारी में पास होने के लिए उम्मीदवार को 50 परसेंट मार्क्स लाना अनिवार्य होता है, यह इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है इसलिए उम्मीदवार को ध्यान से शहीद उत्तर पर पिक लगाना चाहिए जिससे उम्मीदवार के नहीं कटेंगे.

पटवारी सिलेबस छत्तीसगढ़

Part (A) कंप्यूटर.

Part B मैं हिंदी व्याकरण, गणित, सामान्य जागरूकता.

Part C मैं मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, छत्तीसगढ़ GK.

CG Patwari Ki Salary

छत्तीसगढ़ में पटवारी की सैलरी ₹21700 प्रति माह होती है.

CG पटवारी के लिए योग्यता

छत्तीसगढ़ पटवारी के लिए आपको 12th पास होना चाहिए, इसके साथ ही 1साल का  कंप्यूटर कोर्स करना होता है.

आशा करते हैं आपको CG Patwari Kaise Bane और CG Patwari Kaise Banne Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *