CDS की तैयारी कैसे करें, सीडीएस का Syllabus, Exam, योग्यता,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी CDS से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा CDS Ki Taiyari Kaise Kare और CDS Syllabus in Hindi.

इसके साथ ही मैं आपको CDS से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि CDS का Exam कैसे होता है, CDS के लिए Age Limit, CDS के लिए Height, CDS का Exam कौन दे सकता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CDS Ki Taiyari Kaise Kare

CDS की तैयारी करने के लिए सबसे पहले, आपको CDS परीक्षा के Pattern को समझना होगा. इसके बाद, एक Timetable बनाएं और उसे पूरी ईमानदारी से पालन करें. आपको सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी भाषा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

पढ़ाई के साथ-साथ, समय प्रबंधन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि आप प्रतियोगिता में आगे बढ़ सके. Army Academy के लिए शारीरिक तैयारी जरूरी है. आपको फिजिकल Fitness को ध्यान में रखना होगा और Running, Pull-Ups और Sit-Ups की Practice करनी चाहिए.

समय-समय पर Mock परीक्षण देने से आपका स्वायत्त अभ्यास बढ़ता है और आत्म-मूल्यांकन होता है. आपको पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. General Knowledge के लिए आपको दैनिक समाचार पत्रिकाएं और Journal पढ़ें ताकि आप Trending घटनाओं से अवगत रहें.

CDS Syllabus in Hindi

CDS परीक्षा (I) और CDS परीक्षा (II): इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए तैयारी करने के लिए होता है.

सामान्य ज्ञान: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न.

अंग्रेजी भाषा: व्याकरण, शब्दावली, और सामान्य अंग्रेजी क्षमता से संबंधित प्रश्न.

गणित (केवल CDS (I)): संख्या पद्धति, भिन्न, गुणन, भिन्नों का घात, रेशिओं और अन्य गणितिक विषयों से संबंधित प्रश्न.

CDS OTA (Officer Training Academy) परीक्षा: इस परीक्षा का पाठ्यक्रम केवल CDS (I) और CDS (II) की तरह होता है, लेकिन इसमें गणित का कोई पाठ्यक्रम नहीं होता.

CDS परीक्षा में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का पाठ्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है. यह प्राप्तांक के आधार पर आवेदकों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आपको इस पाठ्यक्रम के अनुसार अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए.

CDS Ka Exam Kaise Hota Hai

  1. English का पेपर 100 मार्क्स का होता है, इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  2. General Knowledge का पेपर 100 मार्क्स का होता है, इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  3. Elementary Mathematics का पेपर 100 मार्क्स का होता है, इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.

Note: अगर आपने यह परीक्षा पास कर ली और तीनों सेनाओं में से किसी में भी आपको जॉब मिल गई उसके बाद अगर आपको आपका Sector Change करके दूसरी सेक्टर में जाना है, तो उसके लिए आपको OTA की परीक्षा देनी होती है.

इस परीक्षा में 2 विषय शामिल होते हैं.

  1. English का पेपर 100 मार्क्स का होता है, इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  2. General Knowledge का पेपर 100 मार्क्स का होता है, इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.

लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू देना होता है, इंटरव्यू में आपकी Intelligence और Personality Test को देखा जाता है.

CDS Ke Liye Age Limit
  • Indian Military Academy के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए.
  • Indian Air Force Academy के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए.
  • Indian Naval Academy के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए.
  • Officer Training Academy के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 25 साल तक होनी चाहिए.
CDS Ka Matlab Kya Hota Hai

Combined Defence Services, संयुक्त रक्षा सेवाएं होता है.

CDS Se Kya Bante Hai

Combined Defence Services की परीक्षा पास करने के बाद आप भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में Lieutenant, Major, Colonel इत्यादि की पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.

CDS Ki Age Limit Kya Hai

Indian Military, Air Force, Naval की आयु 19 से 25 साल तक होनी चाहिए.

CDS Ke Liye Kitni Height Chahiye

मिलिट्री, नेवल के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर, एयर फोर्स के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर होती है.

CDS Ka Exam Kon De Sakta Hai

कोई भी भारतीय उम्मीदवार जिसकी आयु 19 वर्ष है.

CDS Me Kitne Paper Hote Hai

सीडीएस परीक्षा में तीन पेपर होते हैं: अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित.

CDS Ke Liye Height

CDS के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर से 162.5 सेंटीमीटर होती है.

CDS Ki Salary Kitni Hoti Hai

सीडीएस की सैलरी ₹56,100 से शुरू होती है और हर डिपार्टमेंट की अलग-अलग सैलरी होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको CDS की तैयारी से जुड़े Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको CDS Ki Taiyari Kaise Kare और CDS Syllabus in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *