CDS में क्या होता है- CDS की तैयारी कैसे करें,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CDS Me Kya Hota Hai और CDS Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको CDS करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

CDS Me Kya Hota Hai

CDS का फुल फॉर्म Combined Defence Services,(संयुक्त रक्षा सेवाएं),इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को इंडियन मिलिट्री,इंडियन नेवी,और एयर फोर्स में जॉब मिल जाते है |

जीपीएस की परीक्षा पास करने के बाद आप तीनों सेना में से किसी एक में आधिकारिक पद के लिए नियुक्त कर दिया जाता है,यह परीक्षा को UPSC के द्वारा करवाई जाती  है|

यह परीक्षा साल में दो बार होती है,सीडीएस की परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है,इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है|

 लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा मैं तीन विषय इंग्लिश, जनरल नॉलेज, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स के पेपर होते हैं, यहतीनों अलग-अलग होते हैं |

  1. English का पेपर 100 मार्क्स का होता है,इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|
  2. General Knowledge का पेपर 100 मार्क्स का होता है,इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|
  3. Elementary Mathematics का पेपर 100 मार्क्स का होता है,इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|

Note:-अगर आपने यह परीक्षा पास कर ली और तीनों सेनाओं में से किसी में भी आपको जॉब मिल गई उसके बाद अगर आपको आपका सेक्टर चेंज करके दूसरी सेक्टर में जाना है,तो उसके लिए आपको OTA की परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा में 2 विषय शामिल होते हैं इंग्लिश, जनरल नॉलेज

  1. English का पेपर 100 मार्क्स का होता है,इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|
  2. General Knowledge का पेपर 100 मार्क्स का होता है,इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|

लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू देना होता है, इंटरव्यू में आपकी इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट को देखा जाता है|     

CDS Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप CDS की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CDS की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 12Th पास होना होता है|
  • 12th साइंस विषय होना चाहिए|
  • बीएससी कंप्लीट होना चाहिए|
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
  • टेस्ट लगाए|
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें|
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके||
  •  मॉक टेस्ट लगाएं|     `

CDS Height and Weight Chart for Male

सीडीएस की फिजिकल में पुरुष उम्मीदवार की हाइट तीनों सेनाओं में अलग-अलग होती है

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
  • इंडियन एयर फोर्स अकैडमी के लिए उम्मीदवार की हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
  • इंडियन नेवल एकेडमी के लिए उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
  •  तीनों सेनाओं मैं अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवार की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
  • उम्मीदवार का वेट 50 किलो होना चाहिए, चेस्ट बिना बुलाए 77 सेंटीमीटर और चेस्ट फूलने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|
  • महिलाओं के लिए चेस्ट सामान्य है|

CDS Ki Salary Kitni Hoti Hai

Combined Defence Services मैं तीनों सेनाओं की जॉब होती है इसलिए इनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है जैसे कि-

  • Lieutenant(लेफ्टिनेंट)की सैलरी 56100 से 177501 तक होती है,लेफ्टिनेंट की जॉब लेवल 10होता है|
  • Captain(कप्तान)की सैलरी 61300 से 193901 तक होती है,कप्तान की जॉब लेवल 10(B) होता है|
  • Major(मेजर)की सैलरी 69400 से 207201 तक होती है,मेजर की जॉब लेवल 11 होता है|
  • Lieutenant Colonel(लेफ्टेनंट कर्नल) की सैलरी121200 से212400 तक होती है,लेफ्टेनंट कर्नल की जॉब लेवल 12A होता है|
  • Colonel(कर्नल) की सैलरी130600 से215900 तक होती है,कर्नल का जॉब लेवल13 होता है|
  • Brigadier(ब्रिगेडियर) की सैलरी139600 से 217600 तक होती है,ब्रिगेडियर का जॉब लेवल13A होता है|
  • Major General की सैलरी 144200 से 218200 तक होती है,मेजर जनरल का जॉब लेबल 14 होता है|
  • Lieutenant General HAG Scale(लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल) की सैलरी 182202 से 224100 रुपए तक होती है,लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल,जॉब लेवल 15 होता है|
  • HAG+ Scale की सैलरी 205400 से 224400 तक होती है,एचएजी स्केल जॉब लेवल 16 होता है|
  • VCOAS/Amry Cdr/Lieutenant General (NFSG)की सैलरी 225000 होती है इस जॉब का लेवल 17 होता है|
  • COAS की सैलरी ₹250000 होती है इस जॉब का लेवल 18 होता है
CDS Ke Liye Qualification in Hindi

इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए ग्रेजुएशन में आपका कोई भी सब्जेक्ट हो उसके बाद भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं,

इंडियन नवल अकैडमी के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन मैं B.E, B.Tech पास होना चाहिए ,उसी के बाद उम्मीदवार इसमें जॉब के लिएअप्लाई कर सकते है|

एयर फोर्स अकैडमी के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th में फिजिक्स और गणित विषय के साथ पास होना चाहिए, इसी के साथ उम्मीदवार की ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए|

ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए|

CDS Ki Age Limit

सीडीएस में एज लिमिट अलग अलग होती है,जैसे:-

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए|
  • इंडियन एयर फोर्स अकैडमी के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए|
  • इंडियन नेवल एकेडमी के लिएउम्मीदवार की आयु 19 से 24 साल तक होनी चाहिए|
  • ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के लिएउम्मीदवार की आयु 19 से 25 साल तक होनी चाहिए|

NOTE:- 

  • इंडियन मिलिट्री, इंडियन नेवल, इन दोनों में अनमैरिड उम्मीदवार होना चाहिए|
  • इंडियन एयर फोर्स मैं उम्मीदवार मैरिड और अनमैरिड दोनों हो सकते हैं|
  • ऑफिसर ट्रेनिंग मैं बुधवार को पुरुष उम्मीदवार को मैरिड ओर अनमैरिड,महिला उम्मीदवार को अनमैरिड और इश्यूलेस डिवोसी,इश्यूलेस विडो हो सकते हैं|
CDS – FAQs

CDS Ka Matlab Kya Hota Hai

Combined Defence Services, संयुक्त रक्षा सेवाएं होता है|

CDS Se Kya Bante Hai

सीडीएसए तीनों सेनाओं में से किसी एक के अधिकारी बनते हैं|

CDS Salary Per Month

सीडीएस की सैलरी 56100 से शुरू होती है,और हर डिपार्टमेंट की अलग-अलग सैलरी होती है|

CDS Ki Age Limit Kya Hai

इंडियन मिलिट्री, एयर फोर्स,नेवल की आयु 19 से 25 साल तक होनी चाहिए|

CDS Ke Liye Kitni Height Chahiye

मिलिट्री,नेवल के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर,एयर फोर्स के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर होती है|

आशा करते हैं की आपको CDS Me Kya Hota Hai और CDS Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *