CDPO कैसे बने, सीडीपीओ बनने के लिए क्या करें, कार्य, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी CDPO बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा CDPO Kaise Bane और CDPO Banne Ke Liye Kya Karen.

इसके साथ ही में आपको CDPO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: CDPO Ka Kam Kya Hota Hai, CDPO Kya Hota Hai, CDPO Ka Full Form Kya Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

CDPO Kaise Bane

CDPO Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी. उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास करना होगा. उसके बाद आप CDPO ऑफिस की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आपके पास समाजशास्त्र, सामाजिक कार्य और मनोविज्ञान विषय में से किसी की Degree है तो आपको और ज्यादा Importance दी जाती है. इसके बाद आप इसकी परीक्षा Qualify करके CDPO Officer बन जाते हैं.

CDPO Banne Ke Liye Kya Karen

CDPO Officer बनने के लिए सबसे पहले CDPO Officer के एग्जाम के सिलेबस की पूरी जानकारी होना चाहिए. 6 से 7 घंटे के बीच में किस तरह से Study करनी है. इसका Timetable बनाना होगा जिससे आपका कोई भी Topic छुट ना पाए और आप अपने Exam में अच्छे नंबर ला सके.

हर रोज जो पढ़ा है उसका रिवीजन करें और हफ्ते में एक दिन टेस्ट जरूर ले जिससे आपको यह मालूम चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है. CDPO के एग्जाम में जैसे ही कुछ समय बाकी हो तब आप CDPO के पुराने पेपर को उठाकर सॉल्व करें जिससे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा.

आप में एक पॉजिटिव एनर्जी आएगी इससे आपको यह पता लग जाएगा की आप ने तैयारी कितनी की है. जब आप पढ़ाई करें तो ज्यादा से ज्यादा टॉपिक को कंप्लीट करें और कोई भी टॉपिक को अधूरा न छोड़े.

CDPO Ka Kam Kya Hota Hai

राज्यों में बाल विकास परियोजना के आधार पर छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं को सारी आवश्यक चीजों को पहुचाना और उनके स्वास्थ्य को अच्छे स्तर पर ले जाने का काम CDPO Officer का होता है. 

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जानकारी देना और उस योजना के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करवाने का होता है.

महिलाओं से इस योजना के अंतर्गत फीडबैक लेना और उस फीडबैक से एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को देने का काम भी CDPO Officer का होता है. 

अपने क्षेत्र में आने वाले सभी आंगनबाड़ी का समय-समय पर निरीक्षण करना, अगर कोई गड़बड़ी पाए जाने पर छापेमारी करना का काम भी CDPO Officer का होता है.

CDPO Kya Hota Hai

CDPO का हिंदी में Full Form बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है. इस एग्जाम को State Government द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. CDPO Officer का मुख्य कार्य देश के छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता है.

CDPO Ka Full Form Kya Hai

CDPO का Full Form Child Development Project Officer होता है.

CDPO Ka Salary Kitna Hai

CDPO अधिकारी की सैलरी ₹50,000 प्रति माह होती है.

आशा करते हैं आपको CDPO Kaise Bane और CDPO Banne Ke Liye Kya Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *