CDPO क्या होता है – तैयारी कैसे करें, Salary, योग्यता, Syllabus

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की CDPO Kya Hota Hai और CDPO Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको CDPO Officer बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

CDPO Kya Hota Hai और CDPO Ki Taiyari Kaise Karen
CDPO Full Form

Child Development Project Officer

CDPO का Full Form = Child Development Project Officer

CDPO Kya Hota Hai

सीडीपीओ क्या होता है: CDPO का Full Form Child Development Project Officer होता है. CDPO का हिंदी में Full Form बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है, इस एग्जाम को State government द्वारा कंडक्ट कराया जाता है, CDPO officer का मुख्य कार्य देश के छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ का ध्यान रखना होता है,

 राज्यों में बाल विकास परियोनाओं के आधार पर छः वर्ष से कम उम्र के बच्चो के विकास और गर्भवती महिलाओ को सारी आवश्यक चीजों को पहुचाना और उनके स्वास्थ्य को अच्छे स्तर पर ले जाने का काम CDPO Officer का होता है. 

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में ग्रामीण महिलाओ को जानकारी देना ऑर उस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करवाना और उन सभी क्षेत्र में जाकर उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना

महिलाओं से इस योजना के अंतर्गत फीडबैक लेना और उस फीडबैक से एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को देने का काम भी CDPO Officer का होता है. 

अपने क्षेत्र में आने वाले सभी आंगनबाड़ी का समय-समय पर निरीक्षण करना,अगर कोई गड़बड़ी पाए जाने पर छापेमारी करना का काम भी CDPO Officer का होता है.

CDPO Ki Taiyari Kaise Karen

सीडीपीओ की तैयारी कैसे करें: अगर आप CDPO की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर CDPO की तैयारी कर सकते हैं-

  • CDPO Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
  • अगर आप CDPO Officer की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले CDPO Officer के इग्ज़ैम के सिलेबस की पूरी जानकारी होना चाहिए.
  • 6 से 7 घंटे के बीच में किस तरह से study करनी है इसका time table बनाना होगा जिससे आपका कोई भी Topic छुट ना पाए और आप अपने exam में अच्छे नंबर ला सके.
  • हर रोज जो पढ़ा है उसका रिवीजन करें और हफ्ते में एक दिन टेस्ट जरूर ले जिससे आपको यह मालूम चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है.
  • CDPO के एग्जाम में जैसे ही कुछ समय बाकी हो तब आप CDPO के पुराने पेपर को उठाकर सॉल्व करें जिससे आपका एक्सपीरियंस बढेगा और आप में एक पॉजिटिव एनर्जी आएगी इससे आपको यह पाता लग जाएगा की आप ने तैयारी कितनी की है.
  • जब आप पढ़ाई करे तो ज्यादा से ज्यादा टॉपिक को कंप्लीट करे और कोई भी टॉपिक को अधूरा न छोड़े.

CDPO Officer Qualifications

सीडीपीओ अधिकारी योग्यता: CDPO Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास करनी होगी

जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेंगे उसके बाद CDPO ऑफिस की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,अगर आपके पास ग्रेजुएशन में समाजशास्त्र,सामाजिक कार्य और मनोविज्ञान विषय से है तो आपको और कैंडिडेट से ज्यादा इंपॉर्टेंट दी जाती है.

CDPO की जॉब मे apply करने के लिए आपकी Age 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए,आरक्षण के तहत कुछ कैटेगरी को Age में छूट दी जाती है.

जैसे-अगर आप OBC Category के उम्मीदवार है तो CDPO Officer कि जॉब में अप्लाई करने के लिए 3 साल की छूट दी जाती है आप SC/ST Category के उम्मीदवार हैं तो आपको CDPO Officer किस जॉब में अप्लाई करने के लिए 5 साल की छूट दी जाती है.

CDPO Exam Pattern

सीडीपीओ परीक्षा पैटर्न: CDPO Exam 3 चरणों में पूर्ण होता है,

  • Prelims Exam
  • Main Exam
  • Interview

Prelims Exam

सबसे पहले आपको prelims exam देना होगा, यह एग्जाम written होता है,इस एग्जाम में आपसे जनरल नॉलेज(General Knowledge) में से 150 question पूछे जाते हैं जिन को solve करने के लिए आपको 2 घंटे का time दिया जाता है जब आप इस Exam को पास कर लेते हैं उसके बाद आप को Main Exam देना होता है. 

Main Exam

जब आप Prelims Exam को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको Main Exam देना होता है,इस एग्जाम में आप से सामान्य हिंदी (General Hindi) मै से 100 number के question पूछे जाते हैं,जिनको सॉल्व करने के लिए आपको 3 घंटे का time दिया जाता है. 

इस पेपर में दो question paper होते हैं जो सामान्य अध्ययन(General Studies) के होते हैं,दोनों question paper में गृह विज्ञान (Home Science), मनोविज्ञान (Psychology)

समाजशास्त्र (Sociology),श्रम और समाज कल्याण(Labor and Social Welfare) मे से 300 – 300 number के question पूछे जाते हैं,जब आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

Interview

जब आप Prelims और Main दोनों एग्जाम को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें आप 120 number के क्वेशन पूछे जाते है.

इसमे आप के कम्युनिकेशन स्किल,ऑर एक विपरीत परिस्थिति दी जाती है जिसको आप किस तरह से सॉल्व करते हैं इन सब का निरीक्षण किया जाता है.

जब आप इन तीनों स्टेप मैं पास हो जाते हैं उसके बाद आपको CDOP Officer की पोस्ट पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कर दिया जाता है.

सीडीपीओ का सिलेबस

General Hindi

  • शब्द रचना
  • वाक्य रचना
  • अर्थ शब्द रूप
  • संधि समास
  • क्रिया
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे लोकोक्तियां
  • तत्सम एवं तद्भाव
  • देशज, विदेशी(शब्द भंडार)
  • वर्तनी
  • अर्थबोध हिंदी भाषा में होने वाली अशुद्धियां मुख्य बोलियां आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

General Studies 1 ऑर General Studies 2 मे से 

  • विज्ञान
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी
  •  सामायिकी
  • अर्थशास्त्र
  • सरकारी नीतियां और पहल
  • संस्थान
  • अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • राजनीति
  • भूगोल
  • आधुनिक इतिहास
  • मध्यकालीन इतिहास
  • कला और संस्कृति
  • आजादी के बाद का इतिहास आदि में से प्रश्न पूछे जाते हैं.
CDPO Ki Salary

सीडीपीओ की सैलरी: CDPO Officer की सैलरी लगभग 50000 से ₹65000 प्रति माह होती है,जिसमे grade pay भी होता है,सभी राज्यों में CDPO Officer की सैलरी अलग-अलग होती है, इसमें आपको कई सारे भत्ते भी दिए जाते हैं. 

FAQs-CDPO Officer

CDPO Job Qualification

CDPO Officer की जॉब के लिए आपको 12th+Graduation पास करनी होगी.

CDPO Kaise Bante Hain

CDPO Officer बनने के लिए आपको CDPO Officer के एग्जाम को पास करना होगा.

CDPO Ka Question Paper

CDPO एग्जाम में 3 Paper Prelims Exam, Main Exam, Interview होते हैं.

CDPO Negative Marking

CDPO एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है.

CDPO Ka Full Form in Hindi

CDPO का Full Form Child Development Project Officerहोता है.CDPO का हिंदी में Full Form बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है.

आशा करते हैं की आपको CDPO Kya Hota Hai और CDPO Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment