CCC Exam की तैयारी कैसे करें, सीसीसी के लिए योग्यता, Fees, फायदे,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की आप CCC Ki Taiyari Kaise Kare और CCC Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको CCC से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CCC की Study कैसे करें, CCC के फायदे, Exam, Fee इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CCC Ki Taiyari Kaise Kare

Computer Concepts की तैयारी करने के लिए, आपको Computer के Basic Concepts, Hardware, Software, Operating Systems, Internet, Networking, Cyber Security, Programming Languages के बारे में सीखना होगा. आप इसके लिए Online Courses, Books, Video Tutorials से Help ले सकते हैं.

आप Computer के Practical Knowledge के लिए, Computer की Basic Functions जैसे  की Typing, Mouse का इस्तेमाल करना, Application खोलना और बंद करना, अलग-अलग Menu के जरिए Navigate करना, Options इत्यादि की Practice करें.

इसके अलावा, आप Computer से Related Magazines और Blogs पढ़कर Latest Trends और Developments के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आप Computer Concepts के Basis Function के इस्तेमाल करके Practice कर सकते है.

Triple C Ka Syllabus Kya Hai

Computer का Introduction, Hardware, Software, Operating System आदि.

Input और Output Devices, Storage Devices आदि.

Internet, Websites, Email, Social Media, Networking आदि.

Cyber Security Basics, Online Safety आदि.

Programming Languages, Software Development आदि.

विभिन्न प्रकार के Software Applications, उनका उपयोग और महत्व.

Topics के अलावा, Syllabus में अन्य Topics भी शामिल हो सकते हैं, जैसे Computer History, Emerging Technologies और Computing से Connected Ethical and Legal मुद्दे इत्यादि.

Computer Concepts के Course का Syllabus- Beginner, Intermediate या Advanced Level पर Depend करता है, की किस Level पर है.

Triple C Ke Fayde

1. Basic Computer Skills जैसे कि Computer Hardware, Software, Operating Systems, Networking, Programming Languages और Cyber Security की Knowledge प्रदान करता है.

2. इस कोर्स से Computer Field में Career के Opportunities Create करने में मदद करता है.

3. Career Opportunities में आपको Computer Operations, Programming, and Software Development के Field में जॉब मिलती है.

4. Computer Concepts Course आपको Communication के लिए Computer का इस्तेमाल करना भी सिखाता है.

5. आप इस Course के माध्यम से Email, Social-Media, Video Conferencing और अन्य Online Platforms का उपयोग करके अपने साथियों और Colleagues के साथ Communication Improve कर सकते हैं.

6. आप Computer Concepts Course से Productivity में Improvement देख सकते हैं.

7. Computer का उपयोग करके कार्यों को Skillfully पूरा कर सकते हैं. Data Manage कर सकते हैं और समय का सही से व्यवस्थित कर सकते हैं.

8. यह कोर्स Digital World के Trends or Developments के बारे में भी जानकारी Provide करता है.

9. इस कोर्स के माध्यम से आपको New Technologiesऔर Tools के बारे में पता चलता है, जिससे आप Digitally Literate हो जाते हैं.

Triple C Ka Admit Card Kaise Nikale

1. सबसे पहले NIELIT की Official Website पर जाएं.

2. इसके बाद Home Page पर Admit Card Download करें की Link को Select करें.

3. CCC Course को Select करें और Application Number या Registration Number दर्ज करें.

4. इसके बाद Date of Birth या Exam Roll Number.दर्ज करें.

5. Captcha Code दर्ज करें और “देखें” बटन को Select करें.

6. इसके बाद Admit Card Screen पर प्रदर्शित होगा.

7. Admit Card में जो Details है उसको ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप उसका प्रिंट Download कर सकते हैं.

Triple C Ka Result Kaise Dekhe

1. CCC Exam के Result देखने के सबसे पहले NIELIT की Official Website पर जाएं

2. CCC Exam के Result को Check करने के लिए लिंक देखें, यह Home Page या Student Corner Section में उपलब्ध होगा.

3. इसके बाद CCC Course को Select करें और Application Number या Registration Number दर्ज करें.

4. जानकारी भरने के बाद दिए गए Submit” बटन को Select करें.

5. Result में जो Details है उसको ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप उसका प्रिंट Download कर सकते हैं.

Triple C Fees

Triple C की फीस Online Mode में 590 रुपये होती है.

Offline Mode में आरक्षित वर्ग SC/ST/PWD/Women Candidates के लिए 590 + GST होती है.

इसके साथ ही अन्य वर्ग के लिए 1180 + GST होती है.

Triple C Kya Hai

Triple C एक Computer कोर्स है. इस कोर्स की शुरुआत Computer साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए की गई है. Triple C का आयोजन NIELIT: National Institute of Electronics and Information Technology संस्थान द्वारा किया जाता है.

Triple C का Full Form Course on Computer Concepts होता है. देश का कोई भी नागरिक Triple C कोर्स कर सकता है. इस कोर्स की परीक्षा Computer आधारित है जिसे Online माध्यम से कराया जाता है.

Triple C Ka Exam Kab Hota Hai

CCC Exam के Form भरने के लिए Exam की तारीख से एक महीने पहले जारी किए जाते हैं, और Registration Process पर लगभग 10-15 दिनों तक चलती है, जो निश्चित समय तक होती है.

CCC Me Kaise Question Aate Hai

CCC Exam में Computer कोर्स से संबंधित 100 Multiple-Choice तरह के Questions आते है. जिसको Solve करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है.

Triple CCC Full Form

Triple C का Full Form Course on Computer Concepts होता है.

Kya CCC Me Negative Marking Hai

नहीं, इस एग्जाम में Negative Marking नहीं होती है.

आशा करते हैं आपको CCC Ki Taiyari Kaise Kare और CCC Ke Liye Qualification हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *