CBI में Job कैसे पाये -सीबीआई ऑफिसर कैसे बनने,Vacancy,Salary

इस आर्टिकल में पढेगे की सीबीआई में जॉब कैसे पाए ,सीबीआई क्या होती है ,CBI से जुड़े सारे पहलू पर बात करेगे .अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढेगे तो आप सीबीआई से जुडी सारी जानकरी पायेगे .

CBI में Job कैसे पाये -सीबीआई में नौकरी कैसे करे

सीबीआई में जॉब कैसे पाये

सीबीआई में जॉब पाने के लिए आपको नीचे दिए गये Step को Follow करना पड़ेगा 

  1. सबसे पहले आपकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए .
  2. आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो .
  3. आप भारत के नागरिक हो .
  4. आपकी हाइट 165 cm होना चाहिए .
  5. आप मानसिक और शारीरिक रूप से बढ़िया हो

आपको ग्रेजुएशन करने के बाद एसएससी के द्वारा एक पेपर करवाया जाता है जो आपने देना पड़ेगा .उसक नाम है SSC CGL इसमें 4 टियर होते है.

  1. Pre-Exam
  2. Mains-Exam
  3. ESSAY Writing
  4. Computer Skill, Interview, Documents Verification

अगर आप ये सभी टियर पास कर लेते है तो आपको सीबीआई में जॉब मिल जाएगी .

CBI Me Job Kaise Paye

सीबीआई में जॉब के लिए आपको गवर्नमेंट के द्वारा जो vacancy निकाली जाती है .उसमे apply करना पड़ेगा .सीबीआई के लिए सरकार हर साल CGL का Exam Conduct करवाती है .आपको ये Exam देना पड़ेगा और पास करना पड़ेगा .उसके बाद इसकी Merit List बनती है अगर आपका Name Merit List में है तो आपका Selection हो गया और अगर नही है तो आपको फिर से तैयारी करनी पड़ेगी और Exam देना पड़ेगा . 

CBI Jobs For 12th Pass

आप 12th के बाद सीबीआई में नही जा सकते है क्योकि सीबीआई में केवल ग्रेजुएट apply कर सकते है .इसलिए आपको 12th के बाद ग्रेजुएट होना पड़ेगा उसके बाद आप apply कर सकते है .

CBI Me Job me Jane Ke Liye Kya Kare

सीबीआई में जॉब में जाने के लिए कुछ योग्यताये चाहिए होती है जो नीचे दी गई है .

  1. आप भारत के नागरिक होना चाहिए .
  2. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
  3. आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए .
  4. आपको English भाषा का Knowledge होना चाहिए
  5. आपकी हाइट अच्छी होना चाहिए 
  6. आपकी नजर कमजोर नही होना चाहिए 

Vacancy In CBI

सीबीआई में अलग-अलग पद के लिए सरकार के द्वारा खाली पद निकाले जाते है . ये पद समय -समय पर आते है .इन पदों के लिए सरकार Notification निकालती है .इसमें पुलिस इंस्पेक्टर , कांस्टेबल , अधिकारी ग्रेड , असिस्टेंट लेवल आदि पद होते है .जिनके लिए आयु सीमा और योग्यता अलग -अलग होती है .

आप जिस पद के लिए apply करना चाहते है .उसका Notification पढ़े और फिर apply करे . उसके कुछ समय बाद आपका एडमिट कार्ड आयेगा और आपको exam देना होगा .उसके बाद आपका रिजल्ट आयेगा .अगर आप पास हुए तो आपको फिजिकल के लिए बुलाया जायेगा .फिर आपका सिलेक्शन होगा .

CBI Careers

सीबीआई भारत देश की एक जाँच एजेंसी है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है .इसमें कांस्टेबल से लेकर सीबीआई ऑफिसर तक बन सकते है .उसके लिए आपको इसका exam पास करना होगा .उसके बाद आपको फिजिकल exam देना होगा और फिर आपको इंटरव्यू देना होगा.

उसके बाद आपकी जॉब लगेगी .यह एक ऐसी एजेंसी में जिसमे आपका करियर बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योकि यह सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब होती है .

CBI Job Vacancy

अगर आप सीबीआई vacancy के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी link पर जाना होगा इसकी link आपको नीचे दी गयी है .

https://cbi.gov.in/Links/Vacancies इस link पर जा कर आप vacancy के बारे में सारी जानकारी देख सकते है और apply कर सकते है .

CBI Me Job Chahiye

सीबीआई में जॉब के लिए आप सीधे सीबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है की vacancy है या नही .या आप Notification के लिए इंतज़ार कर सकते है .जैसे ही vacancy आएगी .आप अपनी पढाई के अनुसार देखे और जॉब के लिए apply करे .उसके बाद आपको Exam देना होगा जिसके आधार पर आपकी जॉब मिलेगी. 

सीबीआई 

सीबीआई भारत सरकार की एक जॉब एजेंसी होती है जो सरकार और देश को मजबूती देती है .इसमें अलग ही लेवल की ट्रेनिंग होती है .और उसके ऑफिसर की ड्यूटी गुप्त राखी जाती है एवं ये ख़ुफ़िया तरीके से काम करते है .

सीबीआई की स्थापना सन 1963 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है एवं यह आपराधिक और रास्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलो पर काम करती है .

इसमें अलग-अलग पद होते है .जो समय -समय पर भरे जाते है .

CBI ऑफिसर बनने का पूरा प्रोसेस

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना पड़ेगी. उसके बाद आपकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए .

उसके बाद आपको SSC CGL का एग्जाम देना पड़ेगा जिसमे 4 टियर होते है .

सबसे पहले Pre Exam होता है जो 100 मार्क्स का होता है .जिसे आपको पास करना होता है उसके बाद आपको MAINS Exam देना होता है. जो 400 मार्क्स का होता है जिसमे ENGLISH और MATHS Subject होते है .

अगर आपने ये भी पास कर लिया तो उसके बाद ESSAY लिखने का पेपर होता है .अगर आपने ये भी पास कर लिया तो आपको Interview  के लिए बुलाया जायेगा .अगर आप Interview में select हो गये तो आपको Document Verification के लिए बुलाया जायेगा और आपको जॉब मिल जाएगी .

CBI Ka Ifsc Code

IFSC कोड ‘CBIN0283152

CBI Toll Free Number

1800 22 1911

CBI Toll Free No.1800 22 1911

CBI Officer Salary per Month

सीबीआई अधिकारी वेतन
ग्रेड पे – रु.4600
प्रारंभिक मूल वेतन – रु.13900
7वें सीपीसी के बाद मूल वेतन – 44900 रुपये
7वें सीपीसी के बाद सकल वेतन- रु. 54680-62664

CBI Ke Adhyaksh

CBI के Adhyaksh ऋषि कुमार शुक्ला है

CBI – FAQs

CBI Me Job Pane Ka Tarika

आपको SSC CGL का पेपर पास करना होगा .जो भारत सरकार के द्वारा करवाया जाता है .

CBI Janch Kaise Hoti Hai

सीबीआई ऑफिसर एक टीम बनाते है और सर्च करते है की क्या कैसे हुआ है और जो सुराग मिलते है या जो जानकारी मिलती है उसके आधार पर ही आगे की जांच करते है. सारी जानकारी को Collect करने के बाद ही निर्णय पर पहुचते है .

CBI Job Eligibility Kya Ho Skti Hai

सीबीआई में सबसे पहले आपकी उम्र , पढाई , शारीरिक और मानसिक , हाइट , आँखों की नजर ,इन सब चीजों का होना जरुरी होता है 

CBI Qualification Kya Hai

सीबीआई के लिए आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया हुआ हो.

सीबीआई में कौन कौन से पद होते हैं

सीबीआई में 3 प्रकार के पद होते है
Police (Constable )
Sub Inspector
Cbi Officer

सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है

सीबीआई का फुल फॉर्म होता है Central Bureau Of Investigation है जिसे हिंदी में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो कहते है .

CBI Ki Sthapna Kab Hui Thi

सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1963 को भारत में हुई थी . यह भारत की जांच एजेंसी है .

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *