सीबीआई क्या है – Investigation Officer Definition

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की सीबीआई क्या है और Investigation Officer Definition, Investigation Officer की योग्यता, Investigation Officer कैसे बने और उनकी जिम्मेदारी एवं यदि आप Investigation Officer बनना चाहते है तो उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

सीबीआई क्या है – Investigation Officer Definition

Io Police Full Form

Io Police का full form Investigation Officer होता है इसे हिंदी में जाँच अधिकारी भी कहते है.

सीबीआई क्या है

Io Officer को CBI officer या CID officer भी कहते है. सीबीआई का फुल फॉर्म केंद्रीय जांच ब्यूरो होता है भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है सीबीआई को कई अपराधिक गतिविधियों आर्थिक अपराध भ्रष्टाचार के मामले विशेष अपराध और अन्य हाई प्रोफाइल मामलों की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाता है.

सीबीआई एक जांच संबंधी ब्यूरो है जो अधिकतम काम सुप्रीम कोर्ट या किस पद के अधिकारी के कहने पर ही करती हैं सीबीआई कहीं भी इन्वेस्टिगेशन करती है स्थिति में किसी की जरूरत नहीं होती है सीबीआई को अपने अनुसार जांच करने का पूरा हक होता है सीबीआई केवल अपने राज्य तक ही सीमित नहीं होती बल्कि जरूरत पड़ने पर यह दूसरे राज्य में जाकर भी जांच कर सकती है.

Investigation Officer Definition

Investigation Officer का अर्थ वह व्यक्ति होता है, जिसे निगरानी अधिकारी के द्वारा किसी विषय कार्य, आरोप की जांच, या शिकायत की ओपचारिक जाँच करने के लिए नियुक्त किया जाता है. जाँच अधिकारी परिषद् कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, किसी अन्य प्राधिकारी का अधिकारी या बाहरी अन्वेषक हो सकता है.

Investigation Officer Qualifications

CBI officer बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन का होना जरुरी है एवं उस उम्मीदवार को SSC CGL की परीक्षा भी देनी होती है, जिसे पास करने के बाद ही उसे CBI Officer बना दिया जाता है.

Investigation Officer Responsibilit

Investigation Officer की जिम्मेदारियाँ निम्नलिखित है.

  • Investigation Officer किसी विशेष क्राइम की जाँच करने का काम करता है.
  • यह अपने राज्य में ही नहीं किसी अन्य राज्य में जाकर भी अपनी जाँच कर सकता है.
  • किसी उच्च पद के अधिकारी की जाँच करने की जिम्मेदारी भी Investigation Officer को ही दी जाती है.
  •  यह सरकारी कर्मचारियों के द्वारा, PSU, सरकारी संस्थाओ, किसी राजनैतिक नेता के द्वारा किये गए करप्सन और घोटाले की जाँच करता है.
  • Investigation Officer विदेशी मुद्रा, प्राचीन चीजो की तस्करी, इल्लीगल एक्सपोर्ट – इम्पोर्ट, नशीले पदार्थ, वनों में रहने बाले जानवरों और उनके अंगो की तस्करी करने बाले लोगो के बारे में पता लगता है.
  • यह स्पेशल क्राइम, हत्या, बोम विस्फोट, आतंकवाद, अपहरण, अंतराष्ट्रीय अपराध ऐसे सभी मामलो की जाँच एवं इसने खिलाफ शक्त कर्बी करता है.
  • CBI से जुड़े मामलो को विशेष अदालत में रखा जाता है.
CBI Kaise Bane

Investigation Officer बनने के लिए किसी भी विधार्थी को ग्रेजुएशन करने के बाद उसे SSC CGL की Exam देनी होती है, जिसे पास करके वह Investigation Officer जैसे CBI और CID बन सकता है.

उमीदवार किसी भी पुलिस विभाग से डेप्युटेशन या प्रमोशन के बाद भी CBI जॉइन कर सकता है. ग्रुप A CBI बनने के लिए UPSC civil service exam देनी होती है और उसके लिए IPS बनना चाहता है. IPS के पद पर रहते हुए यदि वह सात साल पुरे कर लेते है तो उसे CBI बना दिया जाता है.

CBI Inspector की पोस्ट के लिए SSC CGL Exam देनी होती है इसमें उसे चार स्टेज पार करनी होती है. जैसे Tier 1, Tier 2, Tier 3, Tier 4.

Tier 1: यह सबसे पहली स्टेज होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके 200 नंबर निर्धारित होती है. जिसके लिए 2 घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछा जाता है. जिसमे रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान, और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है. यह कम्प्यूटर आधारित Exam होती है.

Tier 2: यह दूसरी स्टेज होती है जिसमे 200 नंबर का अंग्रेजी का पेपर होता है एवं 2-2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें Quantitative Aptitude से प्रश्न पूछे जाते है यह objective type exam होता है जिसमे कंप्यूटर के द्वारा exam लिए जाते है.

Tier 3: इस परीक्षा में एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमे उन्हें निबंध लिखना होता है.

Tier 4: इसमें विधार्थी की कम्प्यूटर स्किल देखि जाती है उसका interview लिया जाता है जिससे उसके आत्मविश्वास और लोगो से बात करने के तरीके को देखा जाता है सबसे लास्ट स्टेज डॉक्यूमेंट की जाँच करना होता है जिसमे उनके डाक्यूमेंट्स की जाँच की जाती है इन सभी में पास होने के वाद उस विधार्थी को उस पद के लिए चुन लिया जाता है.

CBI Exam Syllabus

इसमें General English में One word substitutions, Verb, Spellings, Idioms and Phrases, Passage, Improvement, Synonyms/ Homonyms, Sentence Structure, Adjective, Clauses, Vocabulary, Antonyms, Fill in the blanks, Grammar, Spot of Error

General knowledge में Geography and Physics, General Science, Economy, Political Science, Indian National Movement, Indian Polity & Governance, Current Affairs – National & International, Indian Constitution, Indian Culture, International issues, Abbreviations

Science & Technology, Space & IT, Indian, Constitution, National News (current), Indian Culture, About India, Cultural, Heritage, Important Days, Inventions in the World, Indian Parliament, National newsआदि, General Hindi से प्रश्न पूछे जाते है.  

CBI Eligibility

Investigation Officer बनने के लिए विधार्थी में ये सभी योग्यता होना जरुरी है जो इस प्रकार है.

  • Investigation Officer या CBI बनने के लिए विधार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रजुएट होना जरुरी है.
  • सामान्य वर्ग के विधार्थी के लिए मिनिमम आयु 20 से 30 और maximum आयु 33 साल है परन्तु SC / ST वर्ग के विधार्थी के लिए कुछ छुट दी गई है उनकी आयु 35 साल तक हो सकती है.
  • Investigation Officer की नजर कमजोर नहीं होना चाहिए.
  • Investigation Officer या CBI का काम जोखिम भरा और कठिन होता है जिसके लिए उस विधार्थी में साहस होना चाहिए.
  • वह व्यक्ति तेज दिमाग और शारीरिक रूप से तेज होना चाहिए.
Investigation Officer से सबंधित – FAQ

CBI ka full form

CBI का full form Central Bureau of Investigation अधिकारी होता है. 

Investigation Officer Salary

Investigation Officer की सैलरी 9300 से 34800 तक और ग्रैड पे 4200 होता है.

Investigation Officer Ke Liye Height

Investigation Officer बनने के लिए पुरुष की height 165 cm और महिला की height 150 cm होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी यह सीबीआई क्या हैऔर Investigation Officer Definitionपोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.