CAT Exam की तैयारी कैसे करें, सीएटी की परीक्षा के लिए योग्यता, Fees,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे CAT Ki Taiyari Kaise Karen और CAT Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CAT की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CAT का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, CAT के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare

1. एग्जाम के सिलेबस पैटर्न को समझें.
2. Time Table तैयार करें.
3. सही Study Material का चयन करें.
4. Mock Test का उपयोग करें.
5. पिछले साल के Question Paper Solve करें.
6. Health का ध्यान रखें.

1. एग्जाम के सिलेबस पैटर्न को समझें

आपको एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी लेना चाहिए. इससे Exam में पूछे जाने वाले topics के बारें में पता चलता है. इसके लिए आप इसकी Official Website या पिछले साल के पेपर्स की मदद ले सकते हैं.

2. Time Table तैयार करें

पढ़ने के लिए एक Schedule बनाएँ. तभी अपनी तैयारी आप Systematic तरीके से कर सकते हैं. इसमें रिवीजन, टेस्ट, क्लास, ब्रेक आदि के लिए दिन और टाइम सेट करें.

3. सही Study Material का चयन करें

एग्जाम के लिए सही किताबों का चयन करना जरूरी है. आप Topics से Related कुछ Reference किताबों का चयन कर सकते हैं. कई Publishers और Authors द्वारा Written Books, Online Resources और Tutorial उपलब्ध हैं. इससे आप परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकते हैं.

4. Mock Test का उपयोग करें

सप्ताह में 1 या 2 बार Mock Test जरूरी दें. इससे आप अपने कमजोर Topics को पहचान सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं.

5. पिछले साल के Question पपेर सोल्व करें

Mock Test के अलावा पिछले साल के Question पेपर को Solve करने की Practice करें. आप Regular या फिर हफ्ते में 3 से 4 बार इसकी Practice कर सकते हैं.

6. Health का ध्यान रखें

तैयारी के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इसके लिए आप अच्छा खाना, Regular Exercise, पर्याप्त आराम करें. इससे आपको तनाव से दूर रहने में मदद मिलती है.

CAT Exam Syllabus in Hindi

Verbal Ability and Reading Comprehension

  • Para Jumbles
  • Para Completion
  • Fill in The Blanks,
  • Solved Sample Question
  • Phrase Modifiers, Pronouns
  • Type of Clauses
  • Types of Articles
  • Reading Comprehension
  • Prepositions
  • Parts of Speech
  • Error in Tenses.

Data Interpretation and Logical Reasoning

  • Seating Arrangement, Syllogisms
  • Venn Diagram for Probability
  • Blood Relations
  • Puzzles Clocks and Calendar
  • Pie Charts and Tables
  • Statements and Assumptions, Bar Graph.

Quantitative Aptitude

  • Arithmetic
  • Algebra
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Mensuration
  • Number System
  • Modern Math
  • Cube and Square Roots
  • Mean Median Mode

CAT Exam Ki Jankari Hindi Me

कैट एग्जाम एक Entrance Exam है जिसे Common Admission Test कहा जाता है. इसका आयोजन हर साल IIM द्वारा किया जाता है. इसमें तीन Section होते हैं. Quantitative Ability, Verbal Ability, Data Interpretation and Logical Reasoning.

CAT का फुल फॉर्म Common Admission Test होता है. यह एक National Level Exam है. इसकी फीस General Category के लिए 2,200 रूपये एवं Reserved Category के उम्मीदवारों के लिए 1,100 रूपये होती है.

MBA या फिर PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए CAT एग्जाम Qualify करना जरूरी है. यह कंप्यूटर Based Exam है. जिसे ऑनलाइन माध्यम से Conduct किया जाता है. ये छात्रों को Business Administration Program की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन की सुविधा देता है.

CAT Exam Kaise De

CAT Exam देने के लिए B.COM कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री करना होता है. ग्रेजुएशन Complete करने के बाद आप CAT एग्जाम दे सकते हैं.

CAT Exam Kab De Sakte Hain

CAT Exam देने के लिए आपको सबसे पहले कॉमर्स Stream से 12th पास करना होता है. इसके बाद B.com कोर्स से ग्रेजुएशन Complete करना होगा. ग्रेजुएशन करने के बाद आप CAT एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद भी CAT एग्जाम दे सकते हैं.

CAT Exam Question Pattern

CAT Exam ऑनलाइन माध्यम से होता है. इसमें Objective Type प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें 100 क्वेश्चन होते हैं जो 300 नंबर के होते हैं,1 Question 3 Number का होता है. इस पेपर को Solve करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी होती है,

अगर अपने सही Answer लगाते हैं तो आपको 3 Number दिए जाते हैं और गलत Answer होने पर 1 मार्क्स काट लिया जाता है. 

CAT Exam Kya Hai

CAT एग्जाम एक Common Admission Test है जिसे Qualify करने के बाद आप किसी भी कॉलेज से MBA (Master of Business Administration) या PGDM (Post Graduate Diploma in Management) कर सकते हैं. यह एक Computer Based Entrance Exam होता है.

जिसे Indian Institute of Management (IIM) द्वारा आयोजित किया जाता है. इसे हिंदी में भारतीय प्रबंधन संस्थान कहा जाता है. इस एग्जाम के लिए निश्चित उम्र सीमा नहीं है. इसका आयोजन भारत के 20 IIM और 1000 से ज्यादा बी-स्कूलों में MBA/ PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है.

MBA या फिर PGDM कोर्स करने के लिए CAT Exam देना Compulsory है.

CAT Exam Total Questions

CAT Exam में Total 100 Questions होते है. 

CAT Exam Kaise Hota Hai

CAT Exam ऑनलाइन होता है.

CAT Exam Negative Marking

CAT Exam मैं 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है.

CAT Exam Fees for OBC

अगर आप OBC कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको CAT Exam को देने के लिए 1100 रुपए फीस देनी होगी.

CAT Exam Ka Full Form

CAT का फूल फर्म Common Admission Test.होता है. 

CAT Exam Eligibility in Hindi

CAT Exam देने के लिए आपको किसी भी स्क्रीन से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. 

अगर आपको CAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *