आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे CA Ki Taiyari Kaise Kare और CA Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको CA की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CA का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, CA के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article CA की तैयारी कैसे करें पढ़ने से….

Contents
CA Me Kya Hota Hai
जो व्यक्ति Finance से जुड़े सारे काम जैसे Financial Accounts, Financial Activities या उनसे जुड़े ऑर भी कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उन सब को मैनेज करता है उसे Chartered Accountant (CA) कहते हैं. CA एक Financial Advisor होता है, जो लोगों को Tax, Business Account Financial Guide, Credit Analysis, Financial Advisor, Audit, Account का Analysis करना, Tax से Related काम करना, Accountant इत्यादि की जानकारी देता है.
CA Ki Taiyari Kaise Karen
- CA की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले 10+2 Pass होना चाहिए.
- इसके बाद आपको ICAI में Apply करना होगा. यह एक मात्र संस्था है जिसके द्वारा आप एक उच्च पद पर CA की पढ़ाई कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा आयोजित Common Proficiency Test (CPT) पास करना होगा.
- CPT Qualify होने के बाद आपको CA Foundation का Course करना होता है. इसके साथ ही आपको CA Intermediate के लिए तैयारी करनी होती है.
- Intermediate लेवल Qualify करने के बाद आपको कम से कम 3 साल की Internship पूरी करनी होगी.
- सभी Levels और Required Internship को पूरा करने के बाद, आपको ICAI से Membership मिल जाती है.
- CA Exams की तैयारी के लिए, आपको Previous Year के Question Papers को Solve करना चाहिए.
- Regular Study के साथ-साथ Mock Tests देना चाहिए, इससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलती है.
- आप CA एग्जाम की Preparation के लिए किसी अच्छे Coaching Institute को Join कर सकते हैं,
- Coaching अथवा Institutes में आपको बेहतर Guidance मिल जाता है.
- CA Exams के सभी Levels को उत्तीर्ण करने के लिए Practice, Consistency और Hard Work बहुत जरुरी है.
CA Ke Liye Kya Karna Padega
अगर आप अभी 10th Class में है और CA बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले CPT की तैयारी करनी होगी इसके बाद आप ICAI में Admission लेने के लिए Elegible हो जाते हैं.
अगर आप Graduation कर रहे हैं तो आपको IPCC की तैयारी करनी होगी, इसके बाद आप ICAI में Admission लेने के लिए Elegible हो जाते हैं.
CA Karne Ke Liye Qualification
- CA बनने के लिए आपको सबसे पहले Class 11th,12th मे Commerce Stream से पढ़ाई करनी होगी.
- 12th Class में आपके कम से कम 50% Marks होने चाहिए.
- 12th, कॉमर्स Stream से करने के बाद CPT परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
- Direct IPCC के लिए उम्मीदवार का Commerce Background से ग्रेजुएशन अनिवार्य है.
CA Banne Ki Age Limit
CA बनने के लिए आपकी Age कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अगर आपकी आयु 21वर्ष से ज्यादा है, तो भी आप इस Exam के लिए Apply कर सकते हैं. इस Exam को Qualify करने के लिए कोई Maximum Age नहीं निर्धारित की गयी है.
CA Ke Liye Konsa Subject Le
CA बनने के लिए आपको Class 10th के बाद आप Class 11th,12th मे Commerce Stream से पढ़ाई करनी होगी. Commerce Stream के Subject ही CA में पढ़ाए जाने वाले Subject के Equal ही है, तो इससे आपको CA के Subject को समझने में आसानी होगी.
CA के लिए CA Common Proficiency Test (CA CPT) Entrance एग्जाम देना होता है. CA CPT एक Entry Level एग्जाम है.
India में CA की Highest Salary 15 से 25 लाख रूपये प्रति वर्ष तक होती है.
CA बनने के लिए आपकी Age 21 वर्ष होनी चाहिए.
CA के लिए कम से कम 50% अंक होने चाहिए .
आशा करते हैं की आपको CA Ki Taiyari Kaise Kare और CA Ke Liye Qualification हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply