Business Loan Kaise Liya Jata ? जैसा की आप सभी जानते है की आज इस कठिन परिस्थिति में बहुत सारे बिज़नस ने पूंजी न होने के कारन दम तोड़ दिया, और वो बिजनेस हमेशा के लिए खत्म हो गये वह उनके मालिको को अपने धंदे बंद करने पड़े.
कही आप भी एसा कुछ करने की तो नही सोच रहे की जिससे आपका बिजनेस बंद करना पड़े, अगर एसा सोच रहे है तो आप थोडा रुकिए हम आपको बताएँगे की इस कठिन परिस्थिति में आप अपने बिजनेस को कैसे चला सकते है.
आज भी कई बिज़नस ने अपना सफर जारी रखा है और वो कई मुश्किलों का सामना कर रहे है, अगर फिर भी आपका बिजनेस नही चल रहा है या बंद पड़ा है काफी समय से और आप उसको फिर से चालू करना चाहते है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Business Loan Kaise Liya Jata Hai, लोन लेने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है, आप कहा से लोन ले सकते है, आपको कितना लोन मिल सकता है, आप किस प्रकार अपने बिज़नस के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
अगर आपको बिज़नस के लिए लोन कैसे ले के बारे में विस्ताए से हर एक कड़ी को जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, इसमें आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.

Contents
Business Loan Kaise Liya Jata HAi?
बिजनेस लोन लेने के लिए अपने पास एक अच्छा चालू हालात में बिजनेस होना बहुत जरुरी है, जो अपने पास बिजनेस है उसी के आधार पर ही बिजनेस लोन लिया जाता है, बिजनेस लोन अपने व्यापार को बढाने के लिए या उसे चलाने के लिए लेते है,
बिजनेस लोन के लिए आपको अपने बिजनेस या कंपनी के कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है, जो की एक कंपनी या फर्म होने की पुष्टि करता है, उसकी आपको एक फाइल तेयार करनी होती ,है बिजनेस लोन लेने से पहले, डॉक्यूमेंट की जानकारी हम आपको आगे इस पोस्ट में देंगे.
बिज़नस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस रजिस्टर होना चाहिए जैसे
- व्यक्तिगत
- प्राइवेट लिमिटेड और पब्लिक लिमिटेड कंपनी
- MSME
- स्टार्टअप
इस तरह के बिजनेस के लिए लोन लेना थोडा सरल हो सकता है, बेंको की बहुत सी योजनाए है बिजनेस लोन के लिए जैसे महिला उद्यमीय, मुद्रा लोन, जैसे छोटे वह बड़े लघु उद्योगों के लिए लाभ दायक होते है. बिज़नस लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में आप निचे विस्तार से पढ़े.
यह भी पढ़े: Home Loan Kaise Milta Hai – घर पर लोन कैसे ले
Business Loan Kaise Apply Kare
बिज़नस लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है, अप्लाई करने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो कर सकते है.
- बिजनेस लोन लेने से पहले आप अन्य अभी बेंको या निजी फानेंनसिअल कंपनी से बिजनेस लोन की तुलना या जाँच करले
- सभी बेंको के लोन ऑफर वह सेवाओ की तुलना के बाद किसी एक बेंक का चयन करले.
- जब आप बेंक का चयन कर लेते है, तब आपको अपनी स्वयं की जानकारी बेंक को देनी होती है जैसे अपना नाम , मोबिल नंबर , इमेल id, एड्रेस फिर उसके बाद में अपने बिजनेस के बारे जानकारी दे, जैसे बिजनेस का टर्नओवर, जी.एसटी नंबर, बिजनेस का नाम और जगह जहा पर रजिस्टर है.
- अपनी और बिजनेस की जानकारी देने के बाद बेंक आपकी सिविल चेक करता है और फाइनल होता है की आपको कितना लोन मिल सकता है.
Business Loan Kaise Le Bank Se?
बेंक से बिजनेस लोन लेने के लिए, लोन अप्लाई होने के बाद बेंक आपसे आपके ओरिजनल दस्तावेज लिए मेल या फ़ोन कॉल आता है, जब आप अपने सारे ओरिजनल दस्तावेज बेंको में जमा करने जाते है तब आपको एक फॉर्म भरना होता है और उसके साथ अपने दस्तावेज जमा करने होते है.
यह प्रक्रिया होने के बाद एक वेरिफिकेशन होता है,यह वेरिफिकेशन इसलिए किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके की आप लोन के लिए एलिजिबल हो या नही, इस तरह से आप भी बिज़नस लोन ले सकते है.
यह भी पढ़े: Old Car Pe Loan Kaise Le – ओल्ड कार पे लोन कैसे मिलता है
Business Loan ke Liye Eligibility Kya Hai?
अगर आप एक बिजनेस लोन लेने की सोच रहे है या लेना चाहते है तो, कुछ पॉइंट निचे दिए गये है उन योग्यता का होना आवश्यक है.
- भारतीय नागरिकता
- आयु 18से 65 वर्ष
- सरकार द्वारा जरी किया गया पहचान पत्र
- 12 माह का बेंक स्टेटमेंट
- सिविल स्कोर 700
- लोन डिफाल्टर नही होना नही चाहिए
- बिजनेस के ओरिजनल दस्तावेज
Business Loan Par Interest Rate Kitna Hota Hai?
एक सामान्य बिज़नस लोन पर ब्याज दर की कोई सीमा नही होती है यह बात आप भी जानते होंगे, और अगर आपको इसके बारे नही पता है तो हम बतादे आपको की बिजनेस लोन की ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले भिन्न हो सकती है तथा सभी बेंको के अपने अपने मापदंड है
तो यह कहना मुस्किल है की एक बिजनेस लोन पर ब्याज दर क्या हो सकती है किन्तु इतना जरुर बता सकते है की समान्य तोर पे बिजनेस लोन के लिए ब्याज 9% से लेकर 13% या उससे अधिक भी हो सकती है,
यह ब्याज दर कभी भी समान नही रहती है यह बेंक प्लान के अनुसार बदल जाती है, जब भी अप बिजनेस लोन लेने के लिए जाये तो अन्य बेंको की भी ब्याज दर की तुलना कर के ही बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करे.
Business Loan Ke Fayade Kya Hai?
देखा जाये तो बिजनेस लोन से मतलब आप अपने पेशे के आधार पर भी लोन ले सकते है, जैसे डॉक्टर्स, CA ,आदि. बिजनेस लोन के एक नही कई सरे फायदे भी है जैसे की आपको एकसाथ एक मोटी रकम मिल जाती है जिसका उपयोग आप अपने बिज़नस को आगे बढाने में लगा सकते है.
अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए, मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों मसिनेरी खरीदने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है, ताकि आप अपने उत्पादन बड़ा सके, उसी प्रकार व्होलेसलेर को भी फयदा मिल सकता है, और कई सरकार की स्कीम भी होती है बिजनेस लोन पर उसमे आपको कुछ छुट भी मिल जाती है.
तो आज आपने जाना की आप अपने Business Ke Liye Loan Kaise Le, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करे, जिससे किसी भी व्कक्ति को इसका लाभ मिल सके.
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न पूछना है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे.
Leave a Reply