आज हम इस आर्टिकल के मदद से यह जानेंगे कि Bus Ka Business Kaise Start Kare और Bus Ke Business Me Kitni Lagat Ati Hai तथा Bus के Business के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ से एवं कैसे करे साथ ही यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन – कौन से Documents जरुरी है की पूरी जानकारी.

Contents
- 1 Bus Ka Business Kaise Kare
- 2 Bus Ke Business Me Kitni Lagat Ati Hai
- 3 Bus Ke Business Ko Karne Ke Liye Kite Documents Chahiye
- 4 Bus Ka Business Karne Ke Liye Loan Kaha Se Le
- 5 Bus Ka Business Me Kitna Profit Hota Hai
- 6 Bus Ke Business Ke Liye Online Booking Kaise Le
- 7 Bus Ke Business Ke Fyde
- 8 Bus Ke Business Ke Nuksan
Bus Ka Business Kaise Kare
बस का बिज़नेस बहुत लाभदायक और सुविधा जनक है क्योंकि बस ही एक मात्र साधन है जिसके द्वारा अधिकतर लोगों का आना जाना होता है और ये सड़कों द्वारा गावो को शहरों से जोड़ता है.
बस एक ऐसा वाहन है जो हर जगह पर आसानी से पहुँच जाती है जहा पर ट्रेन नहीं जा सकती है और इसके लिए जायदा जगह की भी जरूरत नही होती है.
इसमें बहुत सारे लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं एवं यह सस्ता भी पड़ता है. बस का बिजनेस कोई भी कर सकता है, बस उसके पास किसी भी काम को सही से करने आना चाहिए उसकी मेहनत और लगन उसकी जिंदगी में बरकत जरुर देखने को मिलेगी.
Bus Ke Business Me Kitni Lagat Ati Hai
बस के बिज़नेस में लागत कम से कम लगती है और हम चाहे तो कितनी भी लागत लगा सकते है आखिर बिज़नेस में जितनी लागत लागाते है, हमे मुनाफा उतना ही जायदा होता है.
बस के आकार के आधार पर उसमे लागत लगती है बस तो सभी प्रकार की मिल जाती है कम से कम 3 लाख से बसों की कीमत चालू होती है और फिर 20 लाख तक की भी बसे बाजार में मिलती है.
लेकिन ये हमारे ऊपर है की हमे कोन सी बस खरीदनी है जितनी महंगी बस होगी उसमें उतनी जायदा सुविधाए उपलब्ध होंगी.
Bus Ke Business Ko Karne Ke Liye Kite Documents Chahiye
बस का बिज़नेस करने के लिये हमे बहुत से दस्तावेजो की जरूरत होती है:
- बस का बीमा होना चाहिए जिससे कोई दुर्घटना होने पर उसकी मरम्मत का पैसा कंपनी या सरकार द्वारा दिया जाता है.
- बस को ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर्ड करवाना चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर आपको यातायात की जानकारी मिल जाए.
- आप चाहे तो सरकारी संस्था में भी अपनी बस को रजिस्टर्ड करा कर सरकारी कॉलेज ,नगर निगम या महानगरो में भी बस को चला सकते है.
- जो भी ड्रायवर बस को चलता है उसका भी ड्रायविंग लाइसेंस होना चाहिए.
Bus Ka Business Karne Ke Liye Loan Kaha Se Le
बिज़नेस कोई भी हो उसके लिये लोन लेने के लिये हमे बहुत सी कागजी कार्यवाही करनी पडती है और हमे लोन बैंक के द्वारा मिल जाता है जिससे हमे बस खरीदने में बुहत मदद मिल जाती है और हमें फिर कुछ किस्तों के द्वारा उस पैसे को वापस करना पड़ता है इसके लिये बैंक के द्वारा हमे पैसे किस्तों के रूप में जमा करना पड़ता है.
बैंक से दिये गए लोन की ब्याज दर से कम में हमे मिल जाता है और हमे यह कम से कम देना पड़ता है बैंक से लोन लेने के लिये निम्न प्रकार की दस्तावेजो की जरूरत होती है:
- पेन कार्ड बहुत ही जरूरी होता है.
- बैंक पासबुक की जानकारी भी जरूरी है बैंक के द्वारा आपके लेन देन को देखकर भी लोन देते है.
- आधार कार्ड उस व्यक्ती का जिसके नाम से लोन लेना है.
- घर का स्थाई पता.
- होना चाहिये जिसेस किसे भी जरूरत पड़ने पर तुरंत आपके घर पर जानकारी दे सके.
- लोन लेने वाले के 6 फोटो भी होना चाहिए.
अन्य भी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
Bus Ka Business Me Kitna Profit Hota Hai
बस का बिज़नेस बहुत लाभदायक और सुविधाजनक है क्योकि बस ही एक मात्रा साधन है जिसके द्वारा अधिकतर लोगो का आना जाना होता है और यह सड़कों के द्वारा गावों को शहरों से जोड़ती है बस ऐसी जगह पर आसानी से पहुँच जाती है जहाँ पर ट्रेन नहीं जा सकती है. बस के बिज़नेस में टोल, ड्रायवर, कंडेक्टर, क्लीन्डर और डीजल आदि को काटकर भी कम से कम 80 हजार से सवा लाख रुपये साल तक बचते है.
इस बिज़नेस में लाभ अच्छा मिल जाता है अगर बस सही से चले तो मुनाफा बढ़िया हो जाता है बिज़नेस कोई भी हो कई बार हमे बिज़नेस में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल जाता है
Bus Ke Business Ke Liye Online Booking Kaise Le
बस की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिये सबसे पहले आप निश्चित कर ले की कितने लोगो की Seat बुक करना है और किस जगह जाना है और जाने की तारीख निश्चित करले.
फिर उस जगह जाने वाली बसों के जानकारी ले की कौन सी अन्य बस वहा जाएँगी या जाने वाली हैं.
फिर अपनी बजट के अनुसार बस को चुने और किस समय बस जायेगे ये भी पता करले कोन सी शीट बुक करना है उसे चुन ले और यात्री की पुरी जानकारी भर दे जेसे -नाम ,फ़ोन नंबर ,पहचान पत्र आदि
जानकारी सही से भर ले उसके बाद नेट बैंकिंग से पेमेंट करे उसके बाद मेल आईडी पर आपका टिकिट आ जायेगा
Bus Ke Business Ke Fyde
बस का सबसे बड़ा लाभ यह हे की बहुत जायदा बस होने पर ये हर 10 मिनिट के अंतर से चलती है
यात्रीयो को जायदा खड़ा नही होना पड़ता है
बस के द्वारा बहुत से लोग एक साथ यात्रा कर सकते है
इसके साथ ही हम सामान को भी एक जगह से दुसरी जगह पर भेज सकते है
इसका किराया भी और वाहनों की तुलना में कम होता है जिसे हर व्यक्ती दे पता है
और बस ऐसे रास्तो पै जा सकती है जहापर और साधन आसानी से नही जा सकते है
ये सडको के द्वारा गावो को सहरो से जोडती है बसे ऐसी जगह पर आसानी से पहुच जाती है जहा पर ट्रेन नही जा सकती है
बस का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसके कारण सादी और तीर्थ स्थानों के भ्रमण के लिये इसे बहुत बढ़िया माना गया है
Bus Ke Business Ke Nuksan
बिज़नेस कोई भी हो लाभ और नुकसान दोनों लगे रहते है
- बस से कोई दुर्घटना होने पर बहुत से लोगो की मोत हो जाती है
- कई बार बस तेज चलाने से भी बस का Accident हो जाता है जिससे बस टूट जाती है और बहुत सारा नुकसान हो जाता है
- कई बार ड्राईवर के गलती से बस की सर्विस न काराने से भी बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है
- कई बार बस का डीजल कंडेक्टर या क्लीन्डर के द्वारा बेचे जाने से भी इस बिज़नेस में बहुत बड़ा नुकसान है
- बस का किराया बड़ा देने से भी कई बार बहुत जायदा नुकसान हो जाता है
- कई बार ओवरलोडिंग से भी बहुत से नुकसान हो जाते है कई बार तो बस भी पलट जाती है
बस का सबसे बड़ा नुकसान यह है की किसी दुर्घटना के घट जाने पर बहुत जायदा नुकसान बस मालिक का हो जाता है क्योकि एक तो बस का नुकसान और अगर किसी को चोट आई तो उसको भी बस मालिक को सारा खर्च उठाना पड़ता है
Leave a Reply