BSTC की तैयारी कैसे करें, बीएसटीसी के लिए Qualification, Fees
क्या आप भी Bihar Police से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा BSTC Ki Taiyari Kaise Kare और BSTC Ke Liye Qualification.
इसके साथ ही में आपको BSTC से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: BSTC का Selection Process, BSTC के लिए किताबें, BSTC की Fees, BSTC के लिए कितने Percentage चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

BSTC Ki Taiyari Kaise Kare
BSTC तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी. 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. आपको Entrance Exam देना होगा. Entrance Exam पास करने के बाद आपको BSTC करने के लिए Admission मिल जाता है. आपको Hindi Grammar की अच्छी सी जानकारी होनी चाहिए.
English Grammar की भी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. बीएसटीसी की तैयारी के लिए आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. आपकी Communication Skills बेहतर होनी चाहिए. छोटे से छोटे टॉपिक को पूरा करें जिससे आपको पेपर को Solve करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी.
BSTC Ke Liye Qualification
BSTC करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी, General Category के Student को इस कोर्स के लिए 12th में कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए, OBC, SC/ ST के Student के लिए 12th में 45% मार्क्स से होना जरूरी है.
यह कोर्स को पूरा होने के बाद आपको REET के Grade Third का एग्जाम देना होता है. उसके बाद आपको Primary Teacher के पद पर नियुक्त कर दिया जाते हैं.
BSTC Karne Ke Fayde
1. BSTC करके आप एक प्रारंभिक शिक्षक बनने के लिए तैयार हो जाते हैं. इस कोर्स से आपको शिक्षण की मूल सिद्धांत और तकनीकों का ज्ञान होता है.
2. BSTC आपको प्रारंभिक शिक्षण में योगदान देने की क्षमता प्रदान करता है. आप बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने और समझाने में सक्षम हो जाते हैं.
3. BSTC के माध्यम से आप शिक्षण के मूल सिद्धांत और तरीकों को समझ पाते हैं. आपको बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास की समझ होती है.
4. BSTC करने के बाद, आपको ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है. इससे आपको चुनौती भरी स्थितियों में भी शिक्षण का काम करने की क्षमता मिलती है.
5. BSTC करने के बाद आपको अच्छी शिक्षण के अवसर मिलते हैं. आप प्राथमिक या माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं.
6. BSTC के दौरान आपको शिक्षण में सुधार के लिए नए तरीकों को सीखने का अभ्यास होता है. इससे आप अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समझा सकते हैं.
7. BSTC आपको Empathetic शिक्षक बनाने का मार्ग प्रशिक्षित करता है. आपको बच्चों के साथ समवेदना भाव से व्यवहार करना सिखाया जाता है.
8. BSTC के दौरान, आप अपने सहयोगी शिक्षकों और अध्यापकों के साथ एक Professional Network भी बनाते हैं, जो आपके लिए भविष्य में लाभकारी हो सकता है.
9. BSTC करने से आपको अपने शिक्षण करियर में सुधार करने में आत्मविश्वास मिलता है, क्योंकि आप अच्छे तरीके से शिक्षण प्रदान करने में सक्षम हो जाते हैं.
10. BSTC योग्यता आपको सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाने के लिए भी अधिकतर अवसर प्रदान करती है.
BSTC Ke Liye Konsi Book Padhe
Lakshya Pre BSTC Guide Hindi Medium Book 2023
BSTC A Complete Book for BSTC Exam Chetak,
Pre BSTC, B.EL. ED
BSTC Selection Process in Hindi
Hindi/Sanskrit से 30 Question आएंगे हिंदी संस्कृत में से किसी एक विषय को आपको हल करना है.
English इंग्लिश से पेपर में 20 Question आएंगे.
Reasoning से पेपर में 50 Question आएंगे.
Teaching Aptitude से पेपर में 50 Question आएंगे.
General Knowledge से पेपर में 50 Question आएंगे.
इसमें Total Questions 200 होते हैं जिसमें एक क्वेश्चन 3 नंबर का होता है. यह 600 नंबर का होता है. इससे आपको 400 नंबर लाना होता है, इसके बाद आपको सीट मिलती है. इसके साथ ही इस एग्जाम का Result Exam के Cutoff के आधार पर निश्चित किया जाता है.
BSTC Me Kitne Subject Hote Hai
- Mental Ability
- General Awareness of Rajasthan
- Teaching Aptitude
- Language
BSTC Me Subject
- Mental Ability (मानसिक क्षमता)
- General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जागरूकता)
- Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)
- Language (भाषा)
BSTC Me Kitne Percentage Chahiye
BSTC परीक्षा के लिए 40% या इससे अधिक अंक प्राप्त होना अनिवार्य है.
- BHU B.Ed की तैयारी कैसे करें, बीएचयू बीएड का Exam, Syllabus
- UGC NET की तैयारी कैसे करें, यूजीसी एनईटी के लिए योग्यता, Books
BSTC Ki Fees Kya Hai
BSTC की Fees ₹16,250 रुपये है.
- REET की तैयारी कैसे करें, रीट के लिए योग्यता, Salary
- PGT की तैयारी कैसे करें, पीजीटी के लिए योग्यता, फायदे, Syllabus
- TGT क्या होता है, टीजीटी की तैयारी कैसे करें, Qualification
बीएसटीसी के कोर्स को करने के लिए आपको 12TH क्लास मैं 50% मार्क्स से पास करनी होगी.
बीएसटीसी के लिए आपकी Age Limit 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.
BSTC का Full Form Basic School Teaching Certificate होता है.
BSTC की परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है.
आशा करते हैं आपको BSTC Ki Taiyari Kaise Kare और BSTC Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)