BSF कैसे बने, बीएसएफ में जाने के लिए योग्यता, Job, Salary, Height
क्या आप भी BSF से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा BSF Kaise Bane और BSF Ke Liye Qualification.
इसके साथ ही मैं आपको BSF से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: BSF में Height कितनी चाहिए, BSF के लिए Subject कौन सा ले, BSF की Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

BSF Kaise Bane
BSF में भर्ती होने के लिए आपको कम से कम 10+2 की शिक्षा प्राप्त करनी होगी. कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन भी आवश्यक होता है. BSF में भर्ती के लिए आपको शारीरिक रूप से Fit होना जरूरी है. आपको Physical Fitness Test में सफलता प्राप्त करनी होगी. इसके साथ ही आपको BSF में भर्ती के लिए Written Exam भी देना होता है.
Written Exam को सफलता पूर्वक पास करने के बाद, आपको इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट देना होगा. इसमें आपके ज्ञान, योग्यता और शारीरिक स्थिति का मूल्य किया जाता है. जब आप सारे चरण पास कर लेते हैं, तो आपको BSF में Job के लिए Recruit कर लिया जाता है.
आप BSF की Official Website पर Job के लिए जांच कर सकते हैं. यहाँ आपको नौकरियों का विज्ञापन, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है. भर्ति के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
इसके अलावा आप बचपन से सैनिक या Military स्कूल में पढ़ाई कर सकते हैं. सेना भर्ती रैली में भाग लेने से पहले, आपको योग्यता परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होगा. यह आपके Career को आगे बढ़ाने में मदद करता है.
BSF Me Jane Ke Liye Qualification
BSF में जाने के लिए आपको 4 Stage से गुजरना पड़ता है. इसमें सबसे पहले आपको Written Exam देना होता है. इसमें आपसे 200 प्रश्न पूछे जाते है. इसको हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसके बाद आपको Physical Test देना होता है.
पुरुषों को इसमें 100 मीटर की दौड़, 16 Seconds में पार करनी होती है. इसके बाद 800 मीटर की दौड़ को 3.45 मिनट में पार करना होता है. फिर 3.5Mtr का Long Jump करना होता है. इसके लिए आपको 3 Chance मिलते हैं.
महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड़ को 18 Second में पूरा करना होता है. इसके बाद 800 मीटर की दौड़ को 4.45 मिनट में पूरा करना होता है. इसके बाद 3 मीटर का Long Jump करना होता है. इन्हे भी 3 Chance दिए जाते हैं.
फिजिकल टेस्ट के बाद आपका इंटरव्यू होता है. इसमें आपकी दिमागी क्षमता को जांचा जाता है. इसमें आपसे Reasoning के सवाल पूछे जाते है. इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट में आपके शरीर की खामियों के बारे में जांचा जाता है.
जब आप ये सभी चरण पास कर लेते हैं तो आपको BSF के लिए चुन लिया जाता है.
BSF Ki Taiyari Kaise Karen
उम्मीदवारों को नियमित Break लेना चाहिए, सप्ताह में एक बार Revision अवश्य करें, उम्मीदवारों को एक समय Schedule Ready करनी चाहिए. अभ्यास सेट, टेस्ट सीरीज़, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों आदि को हल करने के लिए पर्याप्त समय रखना चाहिए. उम्मीदवारों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शांत रहना चाहिए.
- RPF क्या होता है, आरपीएफ की तैयारी कैसे करें, कार्य, Syllabus
- CRPF क्या होता है, सीआरपीएफ की तैयारी कैसे करें, सैलरी, कार्य
- OSD क्या है, ओएसडी ऑफिसर के कार्य, Full Form की पूरी जानकारी
BSF Kya Hota Hai
BSF देश की एकमात्र प्राथमिक सीमा सुरक्षा बल है जो देश की रक्षा करती है. बीएसएफ भर्ती के लिए 5 केंद्रीय सुनिश्चित किए गए हैं. इस बल को सबसे पहले, भारत की सीमाओं की सुरक्षा और इससे जुड़े मामलों को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया था.
- Merchant Navy में कैसे जाए, मर्चेंट नेवी Join कैसे करें, Salary
- Navy क्या होता है, नेवी की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Salary
BSF में पुरुष की Height 170 CM और महिला 157 CM होना जरूरी है.
BSF के लिए आपको 10th पास होना जरूरी है. इसके अलावा बड़ी Position के लिए आपको और पढ़ाई करना अनिवार्य है.
BSF कांस्टेबलों का इन-हैंड वेतन ₹2.5 लाख से ₹6.5 लाख प्रति वर्ष होता है.
(BSF) का फुल फॉर्म Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल) होता है.
BSF की स्थापना 1 December 1965 को हुई थी.
आशा करते हैं आपको BSF Kaise Bane और BSF Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)