BSc Nursing की तैयारी कैसे करें, बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता,2024

| | 11 Minutes Read

क्या आप भी B.Sc Nursing से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा B.Sc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare और B.Sc Nursing Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही में आपको B.Sc Nursing से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: B.Sc Nursing के बाद Job, B.Sc Nursing के लिए Entrance Exam, B.Sc Nursing का Paper इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

B.Sc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare

Nurse बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास Biology Stream से पास करना होगा, इसके बाद आपको Graduation में BSc Nursing की Degree करनी होगी. इसके बाद आपको Entrance Exam देना होता है. B.Sc Nursing के Entrance Exam के लिए अपनी Study का Timetable बनाना होगा. आपको कौन से दिन कौन सा Subject पढ़ना है.

आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. पुराने पेपर को Solve करने से आपको Exam Pattern Solve करने का एक Overview मिल जाता है. जब आप Entrance Exam पास कर लेते हैं, तो आपकी Merit List बनाई जाती है. इस List में पास होने वाले उम्मीदवार का नाम आता है.

उसके बाद आपको College में Admission मिल जाता है. नर्स की जॉब बहुत जिम्मेदारी की जॉब होती है. इस जॉब में बीमार लोगों की देखभाल करना और उन्हें समय-समय पर दवाई देना, Injured लोगों की पट्टी करना, सर्जरी करना, Doctor के साथ Operation में Help करना इत्यादि.

इस Exam को देने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

BSc Nursing Ke Liye Qualification

1. अनिवार्य विषय के रूप में जीव विज्ञान के साथ किसी भी Stream में 10+2 पूरा करें.

2. कम से कम 17 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है.

3. अनिवार्य विषयों के रूप में PCB और अंग्रेजी के साथ विज्ञान Stream से 10+2 या समकक्ष परीक्षा समापन प्रमाण पत्र होना चाहिए.

4. Physics, Chemistry और Biology में 12वीं कक्षा पास करें.

5. Medical रूप से फिट रहें.

6. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल 45% Score होना चाहिए.

BSc Nursing Ke Bad Government Job

  • BSc Nursing के बाद आप निम्न जॉब profile पर नौकरी कर सकते हैं.
  • Community Health Nurse (CHN) Community Health Nurse.
  • Staff Nurse
  • Assistant Nursing Superintendent
  • Nursing Service Administrator
  • Nursing Supervisor or Ward Sister
  • Military Nurses
  • Nursing Tutor

BSc Nursing Ke Liye Entrance Exam

  • AIIMS B.Sc. Entrance Exam
  • Army College of Nursing Guwahati Admission
  • Army college of Nursing Jalandhar Admission
  • BHU B.sc Nursing /B. Pharma (Ay) Entrance Exam
  • CG B.Sc Nursing
  • CG Post Basic Nursing
  • Combined Paramedical & Nursing Entrance Test (CPNET)
  • HPU B.Sc. Nursing Entrance Test
  • HPU Post Basic B.Sc. Nursing Entrance Test
  • Indian Army B.Sc Nursing & GNM
  • JIPMER B.Sc Entrance Exam
  • Jharkhand BSc Nursing Admission
  • KIMS University Nursing Entrance
  • LHMC B.Sc Nursing
  • MCD Nursing Admission
  • MGM CET Nursing
  • MP GNTST and PNST
  • PPBNET
  • PPMET for Nursing, Punjab Para Medical Entrance Test
  • PMNET
  • NEIGRIHMS B.Sc. Nursing
  • PGIMER B.Sc Nursing
  • RUHS Nursing Entrance Exam
  • (TNC)Tripura Medical College B.Sc  Nursing Entrance Exam
  • Uttarakhand Nursing Admission
  •  CPNET Entrance Exam-Uttar Pradesh University of Medical Sciences
  • VBCH Nursing Entrance Exam
BSc Nursing Ka Paper

B.Sc Nursing में Admission के लिए बहुत सारे संस्थाओं के माध्यम से कई Entrance Exam कराये जाते है. जिनमें से एक NEET का एग्जाम है. Neet के एग्जाम के बाद आपको BSc Nursing में Admission मिलता है. NEET के एग्जाम में टोटल 180 क्वेश्चन होते हैं. इस पेपर में Physics में से 45 क्वेश्चन आते है, Chemistry से 45 और Biology से 90 क्वेश्चन आते हैं.

NEET के पेपर को Solve करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है. इस टाइम में आपको पूरा पेपर Solve करना होता है. 

 BSc Nursing Ke Subject
  • शरीर रचना
  • शरीर क्रिया विज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • जीव रसायन
  • कीटाणु-विज्ञान
  • पोषण
  • Medical-Surgical Nursing
  • Pathology और Genetics
  • सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing
  • बाल स्वास्थ्य Nursing
  • Midwifery और Maternity Nursing
  • मानसिक स्वास्थ्य Nursing
  • फाउंडेशन Nursing
  • संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी Nursing
  • Nursing के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन
  • सेवाएं और शिक्षा
BSc Nursing Karne Ke Fayde

B.Sc Nursing करने के बाद आपको बहुत सारे फायदा होते है जैसे B.Sc Nursing पूरी करने के बाद आपको सरकारी और Private Hospital के आसानी से Nurse की जॉब मिल जाती है.

BSc Nursing Me Kya Hota Hai

BSc नर्स की जॉब बहुत जिम्मेदारी का काम होता है. इस जॉब में बीमार लोगों की देख-रेख करना, उनको समय-समय पर दबाई देना, Injured लोगों की पट्टी करना, सर्जरी करना, Doctor के साथ Operation में Help करना, लोगों का खयाल रखना इत्यादि.

BSc Nursing Kitne Saal Ki Hai

B.Sc Nursing का कोर्स सभी Colleges में अलग-अलग होता है और बहुत से कॉलेजों में यह 3 साल का होता है. वही कुछ कॉलेजों में यह 4 साल का भी होता है.

BSc Nursing Salary Per Month

BSc Nursing की सैलरी ₹7,000 से ₹15,000 तक होती है, इसके साथ ही आपको Experience के साथ ₹20,000 से ₹30,000 प्रतिमाह तक होती है.

BSc Nursing Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

B.Sc Nursing करने के लिए उम्मीदवार को 12th में 55% से पास होना चाहिए,

आशा करते हैं आपको B.Sc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare और B.Sc Nursing Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *