BSc Nursing मे क्या होता है- BSc नर्सींग की तैयारी कैसे करे,Salary,Job

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की BSc Nursing Me Kya Hota Hai और BSc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको BSc Nursing करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

BSc Nursing मे क्या होता है – BSc Nursing की तैयारी कैसे करे,Salary

BSc Nursing Me Kya Hota Hai

बीएससी नर्सिंग मे क्या होता है

नर्स की जॉब बहुत जिम्मेदारी की जॉब होती है कियू की इस जॉब मे बीमार लोगों की देख रेख करना ऑर उनको समय-समय पर दबाई देना, इंजर्ड लोगों की पट्टी करना,सर्जरी करना,डॉ के साथ ऑपरेसन मे हेल्प करना होता है|डॉ के बाद एक नर्स ही बीमार लोगों का खयाल रखती है|

BSc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare

बीएससी नर्सिंग की तैय्यारी कैसे करे

  • अगर आप नर्स बनना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे  पहल 12th क्लासO biology सब्जेक्ट से पास करना होगा ,जिसके बाद आपको ग्रॅजुएसन मे BSc Nursing  की डग्री करनी होती है|BSc nursing मे एडमिसन लेने के लिए|
  • आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, एंट्रेंस एग्जाम मे पास होने के बाद आपको कॉलेज मे एडमिसन मिल जाता है|
  • बीएससी नर्सिंग के एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपनी स्टडी का टाइमटेबल बनान होगा,की आपको कोन से दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़ना है|
  • ऑर आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी|
  • पुराने पेपर को सॉल्व करते रहे जिससे आपको पेपर कैसा आता है इसकी नॉलेग हो सके|

BSc Nursing Ke Liye Qualification

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

अगर आपको नर्स बनना है तो,सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करना होगा, जिसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  ग्रेजुएशन मैं बीएससी नर्सिंग की डिग्री करनी होती है,ऑर बीएससी नर्सिंग की डिग्री करने के लिए सबसे पहले आपको  एक एग्जाम देना होता है जिसको एंट्रेंस एग्जाम कहते है|

जब आप एंट्रेंस एग्जाम देते है,ऑर एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसमे पास होने वाले उम्मीदवार का  नाम उस मेरिट लिस्ट मे आता है, और उसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है|इस इग्ज़ैम को देने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 बर्ष  होनी चाहिए|

BSc Nursing Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

बीएससी नर्सिंग के लिए कितने प्रतिशत चाहिए

बीएससी नर्सिंग करने के लिए उम्मीदवार को 12 क्लास में 55% मार्क्स से पास होना चाहिए,इसी के साथ उम्मीदवार के एंट्रेंस एग्जाम में 55% मार्क्स आने चाहिए, और मेरिट में आपका नाम होना चाहिए, इसी के बाद आपको बीएससी नर्सिंग की स्टडी के लिए कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है|

BSc Nursing Salary Per Month

बीएससी नर्सिंग वेतन प्रति माह

BSc Nursing मे आपकी शुरुआत की सैलरी 7 000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक होती है,इसके साथ ही आपको एक्सपीरियंस के बेस पर आपकी सैलरी 20,000रुपए से 30,000रुपए  प्रतिमहा तक हो सकती है|

BSc Nursing Ke Bad Government Job

बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी

अगर आप बीएससी नर्सिंग कोर्स कर लेते है तो आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों विभाग में कई सारी जॉब मिल जाती है|

  • BSc Nursing के बाद आप निम्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।
  • Community Health Nurse (CHN) (कम्युनिटी हेल्थ नर्स)
  • Staff nurse(स्टाफ नर्स)
  • Assistant nursing superintendent(असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट)
  • Nursing service administrator(नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर)
  • Nursing Supervisor or Ward Sister(नर्सिंग सुपरवाइजर या वार्ड सिस्टर)
  • Military Nurses(मिलिटरी नर्स)
  • Nursing tutor(नर्सिंग ट्यूटर)

BSc Nursing Ke Liye Entrance Exam

बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा

बीएससी नर्सिंग मे एडमिशन के लिए आपको कॉलेजों के माध्यम से एंटरेंस एग्जाम करवाए जाते है,जो निम्न प्रकार से होते है –

  • AIIMS B.Sc. Entrance Exam
  • Army College of Nursing Guwahati Admission
  • Army college of Nursing Jalandhar Admission
  • BHU B.sc Nursing /B. Pharma (Ay) Entrance Exam
  • CG B.Sc Nursing
  • CG Post Basic Nursing
  • Combined Paramedical & Nursing Entrance Test (CPNET)
  • HPU B.Sc. Nursing Entrance Test
  • HPU Post Basic B.Sc. Nursing Entrance Test
  • Indian Army B.Sc Nursing & GNM
  • JIPMER B.Sc Entrance Exam
  • Jharkhand BSc Nursing Admission
  • KIMS University Nursing Entrance
  • LHMC B.Sc Nursing
  • MCD Nursing Admission
  • MGM CET Nursing
  • MP GNTST and PNST
  • PPBNET
  • PPMET for Nursing, Punjab Para Medical Entrance Test
  • PMNET
  • NEIGRIHMS B.Sc. Nursing
  • PGIMER B.Sc Nursing
  • RUHS Nursing Entrance Exam
  • (TNC)Tripura Medical College B.Sc  Nursing Entrance Exam
  • Uttarakhand Nursing Admission
  •  CPNET Entrance Exam-Uttar Pradesh University of Medical Sciences
  • VBCH Nursing Entrance Exam
BSc Nursing Ka Paper

बीएससी नर्सिंग का पेपर

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए बहुत सारे  संस्थाओ के माध्यम से कई एंट्रेंस एग्जाम कराये जाते है,जिनमे से एक नीट का एग्जाम होता है,Neet के एग्जाम को देने के बाद आपको BSc Nursing मे एडमिसन मिल जाता है|

नीट के एग्जाम मे टोटल 180 क्वेश्चन होते हैं,इस पेपर मे फिजिक्स मे से 45 क्वेश्चन आते है,केमिस्ट्री मे से 45 क्वेश्चन आते है,और बायोलॉजी मे से 90 क्वेश्चन आते है

नीट के पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है,इस टाइम  मे आपको पूरा पेपर को सॉल्व करना होता है| 

 BSc Nursing Ke Subject

बीएससी नर्सिंग के विषय

BSc Nursing की तैयारी करने के लिए आपके पास बहुत सारे सब्जेक्ट होते है जैसे –

  • शरीर रचना
  • शरीर क्रिया विज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • जीव रसायन
  • कीटाणु-विज्ञान
  • पोषण
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • फाउंडेशन नर्सिंग
  • संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी नर्सिंग
  • नर्सिंग के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन
  • सेवाएं और शिक्षा
BSc Nursing Karne Ke Fayde

बीएससी नर्सिंग करने के फ़ायदे

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको बहुत सारे फायदा होते है जैसे बीएससी नर्सिंग पूरी करने के बाद आपको सरकारी ऑर प्राइवेट हॉस्पिटाल के आसानी से नर्स की जॉब मिल जाती है|

BSc Nursing-FAQs

BSc Nursing Kitne Saal Ki Hai

बीएससी नर्सिंग कितने साल की है
बीएससी नर्सिंग का कोर्स सभी कॉलेज में अलग अलग होता है,ऑर बहुत से कॉलेजों में यह कोर्स 3 साल का होता है,वही कुछ कॉलेजों मे यह कोर्स 4 साल का भी होता है|

आशा करते हैं की आपको BSc Nursing Me Kya Hota Hai और BSc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *