Bsc Agriculture क्या है – Bsc Agriculture कैसे करे

आज हम जानेंगे की Bsc Agriculture क्या है इससे हम कैसे यह कोर्स पूरा कर सकते है यह Bsc Agriculture एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमे आपको अलग अलग प्रकार के विषयों के बारे में जानकारी मिलेंगी आपको यह सब जानना है तो निचे दिए गए कंटेंट को पड़े-

Bsc Agriculture Kya Hai

यह एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमे कृषि और इसके अनुप्रयोगों से सम्बन्धित विषय शामिल है

इस विषय में कृषि विज्ञान, बागवानी, पादप विकृति विज्ञान, कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान, खाद प्रोद्योगिकी, कृषि अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और पशु चिकित्षा विज्ञान जैसी आगे की धराए भी है

इसका उद्देश्य जल संसाधन प्रबंधन, मिट्टी की बनावट, कुक्कड़ प्रबंधन, भमि सर्वे आदि को बेहतर बनाने के लिए कृषि विज्ञान की आधुनिक तकनीक प्रदान करना है

इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भविष्य की पीडी को कृषि उत्पादकता और उपज को कम करने के साथ साथ कृषि उत्पादकता में सुधार के तरीको में सहायता करना है फसलो का नुकसान केवल उँ पर ही निर्भर रहता है

Bsc Agriculture Kaise Kare

Bsc Agriculture में एडमिशन लेने के लिए  आपके पास 12 की मार्कशीट होना जरुरी है क्योकि इसी के बाद आप इस कोर्स में जा सकते है

जो की 4 साल का कोर्स होता है डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, Bsc in Agriculture,और सर्टिफिकेट कोर्स आप 12वी के बाद कर सकते है Bsc in Agriculture के बाद Msc in Agriculture जैसे कोर्स भी किए जाते है

इसमें  Bachelor ऑफ़ साइंस की अवधि 4 साल की होती है और डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 के होते है सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह से लेकर 1 साल तक के हो सकते है

Bsc Agriculture Ki Fees Kitni Hai

Bsc Agriculture या Bachelor ऑफ़ साइंस in Agriculture की कोर्स फीस 10 हजार से लेकर 50 हजार प्रति वर्ष तक हो सकती है

जबकि Govt. संस्थानों में काफी कम फीस में इस कोर्स को किया जा सकता है वाही डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 25 हजार प्रतिवर्ष तक हो सकती है

Bsc Agriculture Ke Subject

कृषि विज्ञान,सयंत्र जेव रसायन Bio, जल प्रबंधन, किटो और फसलो का अध्ययन, कृषि मोसम विज्ञान जल विभाजन प्रबंधन, जैविक खेती, कृषि माध्यम, पोध प्रजनन, खाद्य प्रोद्योगिकी, प्लांट पेथोलोजी, कृषि अर्थसास्त्र, बागवानी, कीटविज्ञान, आनुवंशिकी ये सारे Bsc Agriculture के सब्जेक्ट होते है

Bsc Agriculture Ke Baad Job

Bsc Agriculture कोर्स करने के बाद आप कई प्रकार के कैरिअर आप्शन प्राप्त कर सकते है

यदि आप Bsc Agriculture कोर्स करते है तो आप कई तरह की जॉब आसानी से कर सकते है जिसमे कुछ इस प्रकार है-

  • Agriculture Officer
  • Agriculture Development Officer
  • Agriculture Research Officer
  • Assistant Plantation Manager
  • Marketing Executive
  • Agriculture technician
  • Seed technology
  • Plant breeder
  • Quality Assurance Officer
  • Rice bread
  • Farm Manager

यह एक तरह की प्रोफेसिनल डिग्री होती है इसे करने के बाद हमे सरकारी और प्राइवेट संसथान में काफी आसानी से नोकरी मिल सकती है

तो चलिए जानते है कुछ Govt जॉब्स के बारे में, जिसके अंतर्गत आप इस आर्टिकल में उस कोर्स के बारे में जानेंगे

  • Indian Agriculture Research Institute
  • State farm corporation of India
  • National seeds corporation limited
  • Food corporation of India
  • NABARD and other bank
  • National dairy development board
  • Indian council of agriculture research
  • Agriculture finance corporations

Private सेक्टर में मोजूद जॉब्स इस प्रकार है

  1. Agro-industries
  2. Micro-finance institutions
  3. Agriculture marketing
  4. Agri biotech organization
  5. fertilizer companies
Bsc Agriculture Ke Fayde

सिर्फ प्राइवेट ही नहीं Bsc Agriculture स्टूडेंट को सरकारी जॉब्स भी बहुत ही शानदार जगह मिलती है

यह एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है इस कोर्स में नई नई तकनिक सिखाई जाती है जिससे आप कृषि के शेत्र में अपना योगदान दे सके

Bsc Agriculture Ke Bare Me Jankari

यह एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसको पूरा करके आप इस फील्ड में अच्छी से अच्छी जॉब्स पा सकते है आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी

Bsc Agriculture Karne Ke Fayde

Bsc Agriculture इसको करने के लिए आपको अपनी 12 वी की परीक्षा पास होना चाहिए जभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है इसको करने के बाद आपके पास प्राइवेट और सरकारी दोनों में ही जॉब्स के ऑफर खुल जाते है आप आपके हिस्साब से उन जॉब्स में जा सकते है

Bsc Agriculture Ke Baad Scope

एक बड़ता हुआ शेत्र होने के नाते कृषि अध्ययन में छात्रों के लिए कैरिअर के व्यापक अवसर है सरकार के साथ साथ निजी संगठन एक उदार वेतन राशी के साथ एक अच्छी स्थिति प्रदान करते है इसमें उनको कुछ कंपनियों से बहुत फायदे होते है जो इस प्रकार है-

  1. राष्ट्रीय कृषि उद्योग
  2. रेलिया इण्डिया लिमिटेड
  3. एड्वंता लिमिटेड
  4. फलादा एग्रो फाउंडेशन लिमिटेड
  5. राशी बिज
  6. एबीटी इन्दुस्त्रिस
  7. भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान
  8. रास्ट्रीय बिज निगम लिमिटेड
Bsc Agriculture Ke Bad Kya Kare

Bsc Agriculture कोर्स करने के बाद एक स्टूडेंट के पास प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर होते है

जॉब करने के लिए इस फील्ड में आगे जाने के लिए आपके पास अवसर भी होता है की Bsc Agriculture कोर्स करने के बाद कोनसा कोर्स करे और अपने कैरिअर को और आगे बढाये Bsc Agriculture के बाद आप Msc इन Agriculture भि कर सकते है अपने करिअर को किसी भी Improve कर सकते है

Bsc Agriculture FAQs

Bsc Agriculture Ke Liye Eligibility

Bsc Agriculture करने के लिये Science Background क होना जरुरी है

Bsc Agriculture Kon Kar Sakta Hai

यह 10+2 Science से किया हुआ Student कर सकता है

Bsc Agriculture Ka Full Form

इसका फुल फॉर्म Bachelor of science in Agriculture होता है

Bsc Agriculture Ke Liye Qualification

इसके लिए आपको सिर्फ 10+2 में साइंस बैकग्राउंड से पढाई करना पड़ता है फिर आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है

आशा करते है की आपको Bsc Agriculture Kya Hai-Bsc Agriculture Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते है

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *