आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Agriculture B.Sc. Kya Hai और B.Sc. Agriculture Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसमें Admission कैसे लिया जाता है.
अगर आपको Agriculture B.Sc. करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Agriculture B.Sc. Kya Hai
- 2 B.Sc. Agriculture Ki Taiyari Kaise Kare
- 3 BSc Agriculture Ke Liye Qualification
- 4 BSc Agriculture Ke Bare Me Jankari
- 5 BSc Agriculture Colleges
- 6 BSc Agriculture Ke Baad Govt Job
- 7 Agriculture BSc Ke Bad Job
- 8 Agriculture BSc Ke Baad Kya Kare
- 9 Agriculture B.Sc. – FAQs
- 10 BSc Agriculture Ka Full Form
- 11 BSc Agriculture Kitne Saal Ka Hota Hai
- 12 BSc Agriculture Karne Ke Fayde
- 13 BSc Agriculture Subject
- 14 BSc Agriculture Duration
- 15 BSc Agriculture Salary per Month
Agriculture B.Sc. Kya Hai
Agriculture B.Sc. ( Bachelor of Science in agriculture ) एक undergraduate course है जोकी 4 साल का होता है
इसमे आपको agriculture research तथा नहीं तकनीको के बारे मे पढाया जाता है B.Sc. Agriculture का उद्देश्य हमारे देश के युवाओं को agriculture के लिये नये – नये उपकरणों को इस्तेमाल करना सिखाना हैं
agriculture ( कृषि ) का क्षेत्र बहुत तेज गाती से आगे बढ़ रहा है और इसमे नये नये आविष्कार होते जा रहे है और जादातर छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है क्यूकी इस क्षेत्र का हमारे जिबन मे तथा देश की GDP ,में बहुत बड़ा योगदान हैं
Agriculture BSc में आपको कृषि क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारीयो को पढाया जाता है
B.Sc. Agriculture करने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट sector में आसानी से job कर सकते हैं
B.Sc. Agriculture Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप Agriculture BSc की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Agriculture BSc की तैयारी सकते हैं
- 12th class मे आपको 60% के साथ पास होना होगा
- Bsc agriculture करने के लिए आपको एक अच्छे college मे Admission लेना होगा
- जिसके लिए आपको entrance exam भी देना पढ़ता हैं
- entrance exam देने के लिए आपको तैयारी करनी होती है
- इसके लिए आपको पढाई करना होगा और entrance exam की तैयारी करना होगा
- आपको कम से कम 8 घंटे की भर पुर नींद लेना चाहिए
- और आपको कम से कम 4-5 घंटे रोंज पढाई करना चाहिए
BSc Agriculture Ke Liye Qualification
अगर आप BSc Agriculture करना चाहते हो तो आपके पास कुछ योग्यता जरूर होने चाहीये जिनके बारे मे आप नीचे पढ़ सकते हैं
आपको कोई भी school जिसको बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो उससे 12th class करनी है
आपको 12th class में mathematics, physics, chemistry, or biology में से किसी एक subject को चुन कर उस में कम से कम 60% marks के साथ 12th class पास करनी होगी
काई सारे ऐसे colleges होते हैं जिनमे आपको यह course को करने के लिये डायरेक्ट एडमिशन दे दिया जाता है वही काई ऐसे भी colleges हैं जिनमे आपको BSc Agriculture मे Admission लेने के लिये entrance exam देना पढ़ता हैं
- D.Ed. क्या है – D.Ed. की तैयारी कैसे करे,full Form,Age Limit
- Sub Inspector क्या है – Sub Inspector की तैयारी कैसे करें
- Postman क्या है – Postman की तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyata
BSc Agriculture Ke Bare Me Jankari
BSc Agriculture एक चार साल का undergraduate डिग्री course हैं जिसमे कुल 8 Semester होते हैं जिसमे आपको कई सारे subject पढ़ाये जाते हैं.
जेसे मृदा विज्ञान, सिंचाई पद्धति, प्रजनन, और उर्वरक टिकाऊ खेती, पौधे और फसल के रोग, जैव रसायन, आदी.
BSc Agriculture course को करने की fees सरकारी college और University मे 7 हजार से लेकर 15 हजार रूपए प्रति वर्ष तक हो सकती है.
बही private college और University मे इस course की फीस 20 हजार से 80 हजार रूपए तक हो सकती है
BSc Agriculture Colleges
- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, New Delhi
- उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, Bhubaneswar
- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, merath
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), Bhagalpur
- पंजाब एग्रीकल्चर University
- भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, New Delhi
- कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ludhiana
- चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय,रूदही
- एस.वी. कृषि महाविद्यालय (SVAC), Tirupati
BSc Agriculture Ke Baad Govt Job
- Indian एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट
- स्टेट फॉर्म्स कारपोरेशन ऑफ Indian
- नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड
- नेशनल सीड्स कारपोरेशन
- नार्थ ईस्टर्न रीजन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कारपोरेशन
- फ़ूड कारपोरेशन ऑफ Indian
- एग्रीकल्चरल फाइनेंस कारपोरेशन
- नाबार्ड और अन्य बैंक्स
- Indian कॉउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च
- कॉउन्सिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च
Agriculture BSc Ke Bad Job
- फर्टीलाइजर कंपनीज
- एग्रो इंडस्ट्रीज
- एग्रीकल्चर मार्केटिंग
- माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन
- एग्री बायोटेक ऑर्गनाइजेशन
- एग्रीकल्चर फायनेंस सेक्टर
- प्राइवेट बैंकिंग
- प्राइवेट कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज
Agriculture BSc Ke Baad Kya Kare
अगर आप Agriculture BSc कर चुके हैं और अब सोच रहे हो की Agriculture BSc के बाद क्या करे तो हम आपको बता दे की Agriculture BSc करने के बाद आपको कई सारे career options देखने को मिल जाते है.
Agriculture BSc के बाद आप कृषि व्यवसाय, कृषि उद्योग, जसे स्वरोजगार भी कर सकते हो BSc Agriculture करने के बाद MSC Agriculture या किसी भी कृषी के सेक्टर मे विशेषज्ञता भी कर सकते हो तथा इसके बाद आप teaching और Research जैसे क्षेत्रों मे तथा और भी कई क्षेत्रों मे job कर सकते हैं
Agriculture B.Sc. – FAQs
BSc Agriculture Ka Full Form
B.Sc. Agriculture का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Agriculture होता है
BSc Agriculture Kitne Saal Ka Hota Hai
BSc Agriculture एक 4 साल का Undergraduate Course है जिसमे आपको कुल 8 Semester पढ़ाये जाते हैं
BSc Agriculture Karne Ke Fayde
Agriculture BSc करने के बाद आपको कई सारे Career Options देखने को मिल जाते हैं Agriculture BSc करने के बाद आप Job भी कर सकते हैं
BSc Agriculture Subject
BSc Agriculture course मे आपको कई सारे Subject के बारे मे पढाया जाता है जेसे Agronomy Horticulture, Plant Pathology, Entomology Agricultural, Economics Extension, Plant Breeding, Soil Science, Animal Husbandry, आदी Subject के बारे मे पढाया जाता है
BSc Agriculture Duration
BSc Agriculture Course Duration is 4 years.
BSc Agriculture Salary per Month
BSc Agriculture Salary Per Month रुपये 15,000 से शुरू होकर रु. 50,000 प्रति माह तक हो सकता हैं। यह सिर्फ एक स्नातक को मिलने वाला मूल वेतन है।
आशा करते हैं की आपको Agriculture B.Sc. Kya Hai और B.Sc. Agriculture Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply