BPSSC and CSBC: विभिन्न पदों पर बिहार पुलिस में एसआई और सिपाही समेत भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर में होगी

कोविड-19 महामारी के कारण BPSSC and CSBC की परीक्षा रुक गई थी। कोरोना की वजह से 2446 पदों के लिए होले वाली इस लिखित परीक्षा को दो बार(टाला) बदला गया था। अब बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया है। 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच अलग- अलग पदों के लिए 4 लिखित परीक्षाओं का आयोजन होगा।

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षा 23 सितम्बर से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें। संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी किया गया था। बिहार पुलिस में दारोगा व सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी।

एएसआई स्टेनो की परीक्षाः

रिक्त पदों के लिए अगले महिने एएसआई स्टेनो की लिखित परीक्षा होगी, 137 पदों के लिए (8800) लगभग अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार पुलिस अवर सेवा
आयोग व्दारा 16 अक्टूबर को बिहार पुलिस में एएसआई स्टेनो के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई है।

बिहार पुलिस में चालक सिपाही की परीक्षाः

बिहार पुलिस में चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए अगले महिने लिखित परीक्षा होगी, 23 सितम्बर से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केन्द्रीय चयन सिपाही भर्ती के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें। 1722 पदों के लिए 14 अक्टूबर को परीक्षा होगी।

बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए परीक्षाः

बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए लिखित परीक्षा 454 पदों के लिए 4 अक्टूबर को होगी। इस बटालियन में सिर्फ बिहार की अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही बहाल हो सकती हैं। केन्द्रीय चयन सिपाही भर्ती के वेबसाइट पर आयोजन किया है।

General FAQs

BPSSC and CSBC परीक्षा की नई तारीख क्या है?

4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच अलग- अलग पदों के लिए है।

कितने पदों के लिए Vacancy है?

2446 पदों के लिए Vacancy है।

कुल कितनी परिक्षाएं होगी?

4 लिखित परिक्षाएं होंगी।

कौन-कौन सी परिक्षाएं है?

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः
एएसआई स्टेनो की परीक्षाः
बिहार पुलिस में चालक सिपाही की परीक्षाः
बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए परीक्षाः

BPSSC and CSBC की परीक्षा क्यों आगे बढ़ी?

उम्मीदवारों की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना महामारी की वजह से- BPSSC and CSBC की परीक्षा आगे बढ़ी।


इसे भी पढ़ें:-

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *