कोविड-19 महामारी के कारण BPSSC and CSBC की परीक्षा रुक गई थी। कोरोना की वजह से 2446 पदों के लिए होले वाली इस लिखित परीक्षा को दो बार(टाला) बदला गया था। अब बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया है। 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच अलग- अलग पदों के लिए 4 लिखित परीक्षाओं का आयोजन होगा।
Contents
- 1 दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः
- 2 एएसआई स्टेनो की परीक्षाः
- 3 बिहार पुलिस में चालक सिपाही की परीक्षाः
- 4 बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए परीक्षाः
- 5 General FAQs
- 6 BPSSC and CSBC परीक्षा की नई तारीख क्या है?
- 7 कितने पदों के लिए Vacancy है?
- 8 कुल कितनी परिक्षाएं होगी?
- 9 कौन-कौन सी परिक्षाएं है?
- 10 BPSSC and CSBC की परीक्षा क्यों आगे बढ़ी?
दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः
दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षा 23 सितम्बर से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें। संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी किया गया था। बिहार पुलिस में दारोगा व सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी।
एएसआई स्टेनो की परीक्षाः
रिक्त पदों के लिए अगले महिने एएसआई स्टेनो की लिखित परीक्षा होगी, 137 पदों के लिए (8800) लगभग अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार पुलिस अवर सेवा
आयोग व्दारा 16 अक्टूबर को बिहार पुलिस में एएसआई स्टेनो के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई है।
बिहार पुलिस में चालक सिपाही की परीक्षाः
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए अगले महिने लिखित परीक्षा होगी, 23 सितम्बर से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केन्द्रीय चयन सिपाही भर्ती के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें। 1722 पदों के लिए 14 अक्टूबर को परीक्षा होगी।
बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए परीक्षाः
बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए लिखित परीक्षा 454 पदों के लिए 4 अक्टूबर को होगी। इस बटालियन में सिर्फ बिहार की अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही बहाल हो सकती हैं। केन्द्रीय चयन सिपाही भर्ती के वेबसाइट पर आयोजन किया है।
General FAQs
BPSSC and CSBC परीक्षा की नई तारीख क्या है?
4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच अलग- अलग पदों के लिए है।
कितने पदों के लिए Vacancy है?
2446 पदों के लिए Vacancy है।
कुल कितनी परिक्षाएं होगी?
4 लिखित परिक्षाएं होंगी।
कौन-कौन सी परिक्षाएं है?
दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः
एएसआई स्टेनो की परीक्षाः
बिहार पुलिस में चालक सिपाही की परीक्षाः
बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के लिए परीक्षाः
BPSSC and CSBC की परीक्षा क्यों आगे बढ़ी?
उम्मीदवारों की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना महामारी की वजह से- BPSSC and CSBC की परीक्षा आगे बढ़ी।
इसे भी पढ़ें:-
- Bihar PHED Junior Engineer Recruitment 2020 -288 पदों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिहार में जूनियर इंजीनियर की भर्ती
- Bihar(BSUSC) Assistant Professor vacancy 2020: 4638 Posts of ‘सहायक प्राध्यापक भर्ती’ 2020 in Bihar, Know How to Apply
- BPSSC ने जारी किया SI मेन का एडमिट कार्ड Direct Link डाउनलोड करें Bihar Police SI Mains Admit Card 2020
- Bihar Police Sub Inspector Bharti 2020: Recruitment to 2213 posts in Bihar Police, salary up to Rs 1.12 lakh
- BPSC Recruitment 2020: Notification of 66th Combined Civil Services Exam, Know DETAIL
- BPSC 64th Mains Result- bpsc.bih.nic.in में बीपीएससी 64वां मेन्स रिजल्ट घोषित, 3799 अभ्यर्थी योग्य, यहां मेरिट लिस्ट की जांच करें
Leave a Reply