BPSSC Latest News : विभिन्न पदों पर बिहार पुलिस में एसआई और सिपाही समेत भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 नवम्बर में होगी

कोविड-19 महामारी के कारण BPSSC की परीक्षा रुक गई थी। कोरोना की वजह से 2446 पदों के लिए होने वाली इस लिखित परीक्षा को दो बार(टाला) बदला गया था। अब बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। । चुनाव के चलते परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नही होने की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षा 29 नवम्बर से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें। संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी किया गया था। बिहार पुलिस में दारोगा व सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 29 नवम्बर 2020 को दो शिफ्ट मे आयोजित की जायेगी।

एएसआई स्टेनो की परीक्षाः

रिक्त पदों के लिए अगले महिने एएसआई स्टेनो की लिखित परीक्षा होगी, 137 पदों के लिए (8800) लगभग अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग व्दारा 27 दिसम्बर को बिहार पुलिस में एएसआई स्टेनो के लिए लिखित परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई है।

General FAQs

BPSSC परीक्षा की नई तारीख क्या है?

BPSSC परीक्षा की नई तारीख- 29 नवम्बर 2020 है।

कितने पदों के लिए Vacancy है?

2446 पदों के लिए Vacancy है।

कुल कितनी परिक्षाएं होगी?

2 लिखित परिक्षाएं होंगी।

कौन-कौन सी परिक्षाएं और कब है?

दारोगा,सार्जेट व सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षाः- 29 नवम्बर 2020 को दो शिफ्ट मे परीक्षा आयोजित की जायेगी।
एएसआई स्टेनो की परीक्षाः- 27 दिसम्बर 2020 को दो शिफ्ट मे परीक्षा आयोजित की जायेगी।

BPSSC की परीक्षा क्यों आगे बढ़ी?

उम्मीदवारों की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना महामारी की वजह से- BPSSC की परीक्षा आगे बढ़ी। चुनाव के चलते परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नही होने की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

BPSSC की चयन प्रक्रिया किस प्रकार है?

BPSSC की चयन प्रक्रिया इस प्रकार हैः-
आयोग व्दारा सभी उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसमें सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट की प्रकिया से गुजरना होगा।
स्किल टेस्ट में हिंदी डिक्टेशन, टाइपिंग, और कंप्यूटर टेस्ट शामिल होंगे।
अंतिम रुप से सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अकों के आधार पर तैयार की जाएगी।