आज हम हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की BPSC की तैयारी कैसे करे और BPSC के लिया क्या योग्यता चाहिए की पूरी जानकारी…
साथ ही हम आपको इस Article में BPSC से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: BPSC क्या है, BPSC का Syllabus क्या है, Percentage कितना होना चाहिए, क्या Qualification होनी चाहिए, इत्यादि की जानकारी विस्तार से जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article BPSC की तैयारी कैसे करे पढ़ने से…

Contents
BPSC Ki Taiyari Kaise Kare
BPSC की तैयारी के लिए आपको निचे दिए गए तरीकों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा:
- BPSC की तैयारी के लिए आपको पूरे Syllabus की जानकारी होना बहुत आवश्यक है.
- इस परक्षा की तैयारी के लिए जितना भी आपने पढ़ा है उसे प्रतिदिन Revise भी करते रहे.
- पुराने साल के Current Affairs की किताब से पढाई करना न भूलें.
- इसके अलावा आपको बिहार राज्य से जुड़ी सारी जानकारी होना आवश्यक है. जैसे की: बिहार का स्वतंत्रता संग्राम, अर्थव्यवस्था, राज्य में लागू विभिन्न प्रकार की योजनाएं, समसामयिक घटनाएं, बिहार चुनाव के महत्वपूर्ण बिंदु, बिहार का भौगोलिक परिवेश, इत्यादि की जानकारी को जरूर ध्यान मे रखे.
- हर रोज 7 से 8 घंटे की Self Study करें, साथ ही 3-4 Set पुराने सालों में आए प्रश्नों को Solve करें.
- हर रोज जितना पढ़ा है, उसका Revision करते रहे और सप्ताह के अंत में पूरे Syllabus का Mock Test लें.
BPSC Kya Hai
BPSC का मतलब बिहार लोक सेवा आयोग होता है. बिहार लोक सेवा आयोग प्रत्येक वर्ष अनेक पद निकलती है, उन अनेक पदों पर युवाओं के लिए परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाता है, जोकि बिहार राज्य में आयोजित किया जाता है..
इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाती है. अगर आप एक छात्र है, तो आपने कभी न कभी PSC के बारे में सुना होगा.
PSC (Public Service Commission) लोक सेवा आयोग होता है. यह एक केंद्रीय प्रक्रिया है, जो भारत सरकार के कई विभागों की विभिन्न श्रेणियों के तहत, भर्ती एवं परीक्षा को आयोजित कराने के लिए आयोजित होता है.
BPSC बिहार राज्य की लोक सेवा द्वारा, केंद्रीय Level पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है. BPSC प्रत्येक वर्ष अपने नियमों के अनुसार परीक्षा आयोजित करता है. यह परीक्षा को सरकारी नौकरी पाने के लिए Qualify करना जरुरी है.
BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए
BPSC के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो, सबसे पहले आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है. आप आपकी 12वीं किसी भी विषय से कर सकते हैं. इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करना होगा.
यदि कोई Student Graduation के Last Semester या Last Year में है, तो BPSC Exam के लिए कर सकता है.
BPSC Exam में Apply करने के लिए आवश्यक नही है कि आप केवल बिहार के निवासी हो. अगर भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं, तो आप BPSC के Form के लिए Apply कर सकते हैं.
BPSC Ke Liye Age Limit
बिहार लोक सेवा आयोग के Exam में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु एवं अधिक आयु कुछ इस प्रकार हैं:
श्रेणी | अधिकतम आयु सीमा |
सामान्य श्रेणी पुरुष | 37 वर्ष |
सामान्य श्रेणी महिला | 40 वर्ष |
BC/ OBC | 40 वर्ष |
SC/ ST | 42 वर्ष |
BPSC Ka Syllabus Kya Hai
बिहार लोक सेवा आयोग का पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है:
- सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं.
- बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास.
- भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल).
- भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था.
- आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था का परिवर्तन.
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका.
- सामान्य मानसिक क्षमता.
BPSC Exam Pattern in Hindi
BPSC की परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित किया जाता है:
- सबसे पहले Prelims.
- दूसरा Mains.
- तीसरा Personal Interview होता है.
Exam Type | No. of Papers | Marks | Duration | Paper Type | Mode |
BPSC Prelims Exam Pattern | 1 Paper | 150 Marks | 2 Hours | Objective Type | Offline (Pen-Paper) |
BPSC Mains Exam Pattern | 4 Papers: 1 Qualifying Paper (Hindi) + 3 Merit Ranking Papers. | 900 Marks | 3 Hours (Each Paper) | Subjective Type | Offline (Pen-Paper) |
BPSC Interview Exam Pattern | 120 Marks | Merit List Marks के अनुसार | Offline (Interview) |
BPSC Prelims Exam Pattern
BPSC Prelims की परीक्षा में Multiple Choice Type Questions पूछे जाते हैं. यह परीक्षा Offlline माध्यम से होती है. इस परीक्षा में 150 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा को पूरा करने का निर्धारित वक़्त कम से कम 2 घंटे होता है.
Name of Exam: Combined Competitive Exam
Number of Papers: General Studies (150 Marks) Duration: 2 Hours.
BPSC Prelims की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार, Mains की परीक्षा देने के लिए योग्य हो जाता है. Mains में Subjective Type Questions पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में 4 पेपर होते हैं:
Exam | अंक | अवधि |
General Hindi (Qualifying) | 100 | 3 Hours |
General Studies Paper 1 | 300 | 3 Hours |
General Studies Paper2 | 300 | 3 Hours |
Optional Paper | 300 | 3 Hours |
इसके बाद अगर उम्मीदवार यदि Mains की परीक्षा में पास हो जाता है, तो वह Personal Interview के लिए योग्य हो जाता है. BPSC में पास होने के बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत Level पर जांचा जाता है.
Interview Panel का चुनाव Prelims अथवा Mains पास हो जाने पर फिर तीसरा पड़ाव आता है. इसमें व्यक्तिगत साक्षरता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
इस पड़ाव पर परीक्षार्थियों की मानसिक क्षमता एवं व्यक्तित्व को समझा जाता है. इससे इस बात की जांच होती है की उम्मीदवार उस पद के काबिल है या नहीं. यह प्रक्रिया निष्पक्षता से की जाती है.
- UPPSC की तैयारी कैसे करें, Qualification, Age Limit, Salary
- Deputy Collector की तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
BPSC Ka Full Form
BPSC का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission बिहार लोक सेवा आयोग होता है.
- Bihar Police की तैयारी कैसे करें, Syllabus, Course, Age Limit, Fee
- CSC की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age Limit, Salary
- Judge की तैयारी कैसे करें, Qualification, Exam, Age, Salary
BPSC Se Kya Banta Hai
बिहार राज्य में BPSC के अंतर्गत विभिन्न पदों की नियुक्ति होती है जैसे की:
- Deputy Collector.
- सहायक पुलिस अधिकारी (DSP).
- ब्लाक विकास अधिकारी (BDO).
- क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO).
- सहायक Comissioner.
- Jail Super-Intendent.
- District Minority Welfare Officer.
- जिला खाद्य वितरण अधिकारी, आदि.
इसके अलावा और भी अन्य अनेक पदों की नियुक्तियां इस परीक्षा के माध्यम से की जाती है.
- CHO की तैयारी कैसे करे, क्या होता है, Elegibility, Salary
- BDO की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Syllabus, Salary
- Government Job की तैयारी कैसे करे, Apply कैसे करे, Course, Salary
BPSC Ki Taiyaari Kaise Kare – FAQs
- BPSC Me Kya Hota Hai
BPSC एक तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो बिहार के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है.
यह परीक्षा राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता. - BPSC General Age Limit
अगर हम BPSC में जनरल की Age Limit की बात करें तो इसमें पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है
- BPSC Job List
Assistant Tax Commissioner.
Bihar Administrative Service.
Rural Development Officer.
Assistant Director Social Security.
City Executive Officer.
Revenue Officer.
Block Panchayat Officer.
Assistant Director in Planning Department.
आशा करते हैं की आपको BPSC की तैयारी कैसे करे और BPSC के लिया क्या योग्यता चाहिए, Post अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस Post को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply