Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk ने 2021 के लिए पदों की भर्ती शुरू की है. अगर आप इसके लिए योग्य है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते है.
आज हम जानेंगे की आप Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk की पोजीशन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए.
इसके लिए आपको कितनी फीस देनी होगी. इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी. आप इस एग्जाम को किस जिले में जाकर दे सकते है. इसमें अप्लाई करने के लिए हम कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक्स पर भी हम नजर डालेंगे.
तो चलिए हम सबसे पहले जानते है की Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk की कुछ छोटी सी Notification

Contents
- 1 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment
- 2 Short Details of Notification
- 3 Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
- 4 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Fees
- 5 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Document
- 6 How to Apply Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post- Online Application Information
- 7 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post Exam District
- 8 General FAQs
- 9 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post की भर्ती कब शुरु होगी
- 10 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post के कितने पदों की भर्ती निकली है
- 11 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post Admit card की तारीख क्या है?
- 12 Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment
Short Details of Notification
Department Name:- | Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk |
Total Jobs:- | 200 Post |
Jobs Name:- | Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment |
Payment-: | 550-750 |
Experience:- | Fresher and experienced |
Education:- | Graduate |
Job Category:- | The Bihar State Cooperative Bank |
Jobs area:- | Bihar |
Language:- | Hindi /English |
Apply Mode:- | Online |
Exam Mode:- | Offline |
Starting Date:- | 09/03/2021 |
Close Date:- | 26/03/2021 |
अब हम जानते है की आपको इस एग्जाम को देने के लिए क्या एजुकेशन होनी जरुरी है. तो चलिए जानते है Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता).
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk में जॉब पाने के लिए किसी भी एक जाने माने यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करना जरुरी है. अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
अगर आपका ग्रेजुएशन हो गया है तो इसमें अप्लाई करके एग्जाम देकर जॉब पा सकते है. आपको इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है. तो चलिए जानते है Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Fees.
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Fees
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment के लिए आपको 550 से लेकर 750 रूपए तक देने पड़ते है.
अगर आप General में आते है तो आपको इसके लिए 750 रूपए देना अनिवार्य है.
अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग में आते है त आपको भी इसके लिए 750 रूपए देना अनिवार्य है
अगर आप अनु.जाति/अनु.जनजाति से आते है तो आपको इसके लिए 550 देना होगा.
अगर आप किसी भी बीमारी से ग्रषित है तो आपको इसके लिए 550 रूपए की राशी देना होगा.
ये राशी आपको फॉर्म भरते वक़्त देनी होगी. जब आप इसकी राशी को भरते है तभी आपका एग्जाम के लिए अप्लाई हो पायेगा. अब हम जानते है की आपको इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.
तो चलिए जानते है Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Document.
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Recruitment Document
- पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य (Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Driving License and others)
- जाति प्रमाण पत्र.
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र.
- फोटो – पासपोर्ट साइज.
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र.
- अगर अन्य प्रमाण पत्र हो तो.
आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट होना जरुरी है. अगर आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो आप इसमें अपना फॉर्म नहीं भर सकते है. अब हम जानते है की आप Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk की पोस्ट के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है.
How to Apply Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post- Online Application Information
- सबसे पहले आपको The Bihar State Cooperative Bank Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप यहा से भी सीधे जा सकते है.
- इसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक करे.
- पंजीकरण पर क्लिक करें और सभी विवरण भरे.
- व्यक्तिगत विवरण के साथ अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- Submit Button पर क्लिक करें संबंधित विभाग को Payment करें.
- अपने दस्तावेज (Document upload) अपलोड करें, और सबमिट पर क्लिक करें.
- अपनी पंजीकरण और आईडी पासवर्ड आपके पंजीकृत मेल आईडी पर मिल जाएगा.
- अब आपका फार्म सबमिट हो गया एक पीडीएफ(pdf) फाइल सेव कर लें.
आप यह सब लास्ट डेट से पहले कर ले अगर लास्ट डेट निकल जाती है तो इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है. अब हम जानते है की आप Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post की एग्जाम किन-किन शहरो में दे सकते है.
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post Exam District
- Arrah,
- Aurangabad,
- Bhagalpur,
- Darbanga,
- Gaya,
- Muzaffarpur,
- Patna,
- Purnea &
- Samastipu.
इन सभी शहरो में से आप अपने हिसाब से चुन कर वहा पर जाकर एग्जाम दे सकते है. अब हम Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post की कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक्स पर नजर डाल लेते है.
Official Website Link | Click Here |
Apply Online Direct Link Registration | Click Here |
Apply Online Direct Link Log In | Click Here |
Download Notification | Click Here |
अब हम इसके कुछ छोटे-छोटे सवाल जवाब पर भी नजर डालते है.
General FAQs
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post की भर्ती कब शुरु होगी
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post 09 मार्च 2021 को होगी।
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post के कितने पदों की भर्ती निकली है
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post= 200 पद
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post Admit card की तारीख क्या है?
जब अभ्यर्थी Online Application भरेंगे उसके बाद Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post विभाग व्दारा अभ्यर्थी के ईमेल पर बता दिया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?
Bihar Cooperative Bank Office Assistant Clerk Post भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – (26-03-2021) है।
Leave a Reply