BHU B.Ed की तैयारी कैसे करें, बीएचयू बीएड का Exam, Syllabus,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी BHU B.Ed से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा BHU B.Ed Ki Taiyari Kaise Kare और BHU B.Ed. Ka Syllabus.

इसके साथ ही में आपको BHU B.Ed. से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: BHU B.Ed. की Course Fee, BHU B.Ed का Exam Pattern, BHU B.Ed का Application Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

BHU B.Ed Ki Taiyari Kaise Kare

  • 1. रणनीति बनाएं
  • 2. समय प्रबंध करें.
  • 3. संपूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा Pattern की समीक्षा करें.
  • 4. Mock Test का प्रयास करें.
  • 5. Notes तैयार करें.
  • 6. नियमित अभ्यास करें.
  • 7. Sample Papers या पिछले पेपर्स को हल करें.

BHU B.Ed. Ka Syllabus

विज्ञान में Botany, Zoology, Chemistry, Physics और Home Science जैसे विषय होंगे. Humanities और सामाजिक विज्ञान में राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य और गृह विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे.

BHU B.Ed. Ka Course Fee

प्रवेश शुल्क₹50
ट्यूशन फीस₹150
अन्य शुल्क₹3,606
कुल Year का शुल्क₹3,806
1 Year
BHU B.Ed Entrance Exam Syllabus
क्र.सं.समूह विषय MCQ की संख्या
1. भाषाएँहिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत70
2.   गणित सांख्यिकी और गणित70
3.विज्ञान वनस्पति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, रसायन, विज्ञान भौतिकी और गृह विज्ञान70
4. Humanities and Political Science, History, Geography.सामाजिक विज्ञान
अर्थशास्त्र, वाणिज्य और गृह विज्ञान
70     
BHU B.Ed Ke Liye Apply Kaise Kare
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध Select Notification लिंक चुनें.
  • उम्मीदवार सभी आवश्यक विवरणों के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
  • उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और अन्य विवरण जैसे विवरण नियमों के अनुसार सही तरीके से भरें.
  • Photograph, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज Upload करें.
  • Online Mode के माध्यम से भुगतान करें.
BHU B.Ed Ka Exam Pattern

BHU B.Ed 2022 परीक्षा 150 मिनट की होगी

  • Paper में 100 प्रश्न होते हैं.
  • Paper में Multiple Choice Questions होते है.

पेपर को दो भागों में बांटा जाएगा:

भाग 1 में योग्यता, तर्क, वर्तमान शिक्षा Landscape पर आधारित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
भाग II में उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर किसी एक समूह पर आधारित 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

BHU B.Ed Ka Application Form

उम्मीदवार फरवरी महीने में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र और Download Brochure करें. Form में उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण को ध्यान से भरें. Scan Copies के माध्यम से ही दस्तावेज Upload करें.

भविष्य में मदद के लिए आवेदन पत्र का Print Out लेना सुनिश्चित करें.

BHU B.Ed Ki Fees

अवधि   2 साल (पूर्णकालिक)
कोर्स स्तर यूजी डिग्री
कुल फीस   INR 6,886
वेबसाइट   Website पर जाएं…
विश्वविद्यालय का प्रकार केंद्रीय
स्थापना वर्ष   1916
BHU B.Ed Ki Age Limit

BHU B.Ed की परीक्षा के लिए कोई भी Age Limit है.

आशा करते हैं आपको BHU B.Ed Ki Taiyari Kaise Kare और BHU B.Ed. Ka Syllabus पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *