BDO की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Syllabus, Salary

आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे की BDO Ki Taiyari Kaise Kare और BDO Ke liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में BDO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: BDO का Syllabus, BDO कौन होता है, BDO की सैलरी, BDO की पढाई कैसे करे, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article BDO कौन होता है पढ़ने से…

BDO की तैयारी कैसे करे, Qualification, Syllabus, Salary, Age
BDO Ki Taiyari Kaise Kare और BDO Ke liye Qualification

BDO Kon Hota Hai

BDO विकास खंड अधिकारी होता है. BDO किसी जिले के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्य की योजना और विकास गतिविधियों के लिए एक अधिकारी के रूप में नामित किया जाता है. BDO सरकार द्वारा दिए गए क्षेत्र के विकास के लिए सारी जिम्मेदारियों का पालन करता है.  BDO का फुल फॉर्म Block Development Officer होता है.

पंचायत समिति के द्वारा दिए गए किसी भी तरह के Documents और Letters को Check करके उस पर हस्ताक्षर करने का काम BDO अधिकारी का होता है. BDO के पास जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, क्षेत्र से जुडी किसी भी तरह की सरकारी योजना की अनुमति BDO देता है. इसके साथ ही BDO ग्रामीण इलाकों में Development से जुड़े कार्यो के लिए जिम्मेदार होता है. BDO को एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में माना जाता है.

BDO Ki Taiyari Kaise Kare

  • BDO की तैयारी करने के लिए आपको Hard Work एवं Smart Work दोनों ही नियमों का सही तरह से पालन करना होगा.
  • इस परीक्षा की तैयारी से पहले आपको इसके Syllabus Pattern को पूरी तरह से जानना होगा.
  • इसके बाद आपको एक कठोर एवं निश्चित Time Table बनाना होगा जिसमें, इस परीक्षा में आने वाले सभी Subjects की पढाई शामिल होनी चाहिए.
  • BDO की परीक्षा में आने वाले Subjects कुछ और भी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इस लिए अगर आप Coaching की मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप Ssc, Spsc इत्यादि की Coaching Classes के साथ पढ़ाई कर सकते हैं.
  • BDO की परीक्षा Crack करना आसान नहीं इसके लिए आपको प्रतिदिन 8 से 9 घंटे खुद की तरह से Self Study करना होगा.
  • आपको आपकी पढ़ाई के साथ साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखना जरुरी है. इसलिए ध्यान रखे आप एक स्वस्थ भोजन प्रतिदिन करते हैं, प्रतिदिन एक फल का सेवन करते है और आपकी प्रतिदिन की 7 से 8 घंटे की पर्यात नींद पूरी करते हैं.
  • आपको आपकी तैयारी को Check करने के लिए हर हफ्ते होने वाले Test देना होगा  जिससे आपको यह समझ आएगा की आपकी तैयारी कितनी है.

BDO Ka Syllabus Kya Hai

  • General Knowledge(सामान्य ज्ञान): Current Affairs, National International News, History, Geography, Sports, महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाएं आदि.
  • Quantitative Aptitude(मात्रात्मक योग्यता): Numbers, HCF and LCM, Percentage, Ratio and Proportion, Profit and Loss, Average, Time and Work, Time, Speed and Distance, Simple and Compound Interest आदि.
  • Reasoning: Analogy, Classification, Series, Coding-Decoding, Blood Relations, Direction Sense, Logical Venn Diagram आदि.
  • English/ Hindi:  Grammar, Vocabulary, Comprehension, Synonyms और Antonyms.
  • ग्रामीण विकास और पंचायती राज: Panchayati Raj System, Rural Development Schemes, Local Self-Government.
  • Law: Indian Legal System, Constitution आदि का Basic Knowledge

BDO Exam का Syllabus राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है, इसीलिए Syllabus अलग-अलग State में अलग-अलग हो सकता है. लेकिन कुछ Subjects और Topics ज्यादातार State में सामान होते है.

BDO Ke Liye Qualification

  • BDO बनने के लिए आपको Graduation Degree  पास होना चाहिए.
  • Graduation Degree किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी Subject पास होना चाहिए.
  • BDO बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
  • BDO के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है.
  • कुछ राज्यों में बीडीओ पोस्ट के लिए Residency Requirements भी होती हैं.
  • Eligible होने के बाद ही आप BDO के लिए अप्लाइ कर सकते है.
BDO Syllabus in Hindi
  • सामान्य ज्ञान
  • मात्रात्मक रूझान
  • विचार
  • अंग्रेजी/हिंदी
  • ग्रामीण विकास
BDO Job Salary

BDO की Salary  30,000 रु से 40,000 रु प्रति माह तक होती है.

BDO Ka Full Form

BDO का Full Form Block Development Officer होता है.

BDO Full Form Hindi

BDO का हिन्दी मे Full Form प्रखंड विकास अधिकारी होता है.

BDO Full Form in Panchayat

पंचायती राज व्यवस्था में BDO का Full Form खंड विकास अधिकारी होता है.

BDO Salary per Month

Block Development Officer की Starting Salary  30,000 रु से. 40,000 रु प्रति माह होती है.

BDO Ki Salary

BDO की सैलरी 30,000 रु से. 40,000 रु प्रति माह होती है.

आशा करते हैं की आपको BDO Ki Taiyari Kaise Kare और BDO Ke liye Qualification हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.