Bank PO कैसे बने, बैंक पीओ के लिए Qualification, कार्य, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Bank PO बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Bank PO Kaise Bane और Bank PO Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही मैं आपको Bank PO से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Bank PO के लिए Qualification, Bank PO के लिए Eligibility, Bank PO की Salary कितनी होती है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Bank PO Kaise Bane

बैंक पीओ बनने के लिए आपको एक प्रशिक्षित संस्थान से Graduation की डिग्री प्राप्त करनी होगी. कुछ बैंकों के लिए योग्यता (पात्रता मानदंड) का चयन भी होता है, इसके बाद आपको बैंक पीओ की परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा व्यापारिक बैंकों के माध्यम से अक्सर आयोजित की जाती है.

प्रमुख बैंक पीओ परीक्षाएँ IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान), SBI (भारतीय स्टेट बैंक), और अन्य व्यापारिक बैंकों के द्वारा आयोजित की जाति हैं. बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम और Pattern को समझना होगा. आप प्रशिक्षण संस्थानों से भी तैयारी कर सकते हैं.

बैंक पीओ परीक्षा के लिए पढ़ने वाली किताबें और Syllabus को ध्यान से पढ़ें. Quantitative Aptitude, Reasoning, English Language, General Awareness और Computer Knowledge ये कुछ प्रमुख क्षेत्र होते हैं. बैंक पीओ की परीक्षा के लिए आवेदन करें. आपको चेतावनी की तिथि, प्रशस्ति पत्र, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का पालन करना होगा.

बैंक पीओ परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, आपके बैंक की किसी प्रश्नोत्तरी कार्यालय में परीक्षा आयोजित करने के लिए दी जाती है. परीक्षा के बाद, आपके बैंक की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू की तैयारी करें और व्यक्तित्व, सामान्य ज्ञान और व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी के प्रश्न के जवाब देना सीखें.

यदि आप परीक्षा और इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करते हैं, तो आप बैंक पीओ के पद के लिए नियुक्त कर लिए जाते हैं.

Bank PO Ke Liye Qualification

IBPS PO के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Bank PO Exam Pattern

1. Preliminary Exam: Preliminary Exam में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में Negative Marking भी होता है. इसमें 3 Subjects से सवाल पूछे जाते हैं. English Language, Numerical Ability एवं Reasoning Ability.

2. Mains Exam: मुख्य परीक्षा में पांच पेपर होते हैं. इसके लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है. इन तीन घंटों में सभी प्रश्नों को हल करना होता है. इन सभी के लिए 200 अंक निर्धारित होते है. इस परीक्षा में भी Negative Marking होती है. इसलिए प्रश्नों का जवाब सोच-समझ कर ही दें.

Reasoning & Computer Aptitude, General/Economy/ Banking/ Awareness, English Language, Data Analysis & Interpretation और English Language (Letter Writing & Essay)

3. Interview: जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. Interview में आपसे PO पद से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. उन प्रश्नों का उत्तर अच्छे से देना होता है. अगर आप ये Step Qualify कर लेते हैं तो आपको Probationary Officer के पद के लिए चुन लिया जाता है.

Bank PO Ka Kya Kaam Hota Hai
1.ग्राहकों की सेवा
2.बैंक Implementation
3.निवेश प्रशासन
4.Loan Processing
5.Records Administration
6.लोकप्रिय उपाय के सुझाव
7.नियामक कार्य
Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

IBPS पीओ का बेसिक वेतन लगभग 36,000 रुपये होता है. नए नियुक्त IBPS पीओ को कुल इन-हैंड सैलरी 52,000 से 55,000 रुपये तक मिलती है.

Bank PO Kya Hota Hai

बैंक पीओ एक सरकारी ऑफिसर होता है जो सरकार के राष्ट्रीय बैंक में अधिकारी होता है. यह सहायक प्रबंधक होता है जो बैंक के सारे कामों को Manage करता है.

Bank PO Eligibility Graduation Percentage

Bank पीओ के लिए, Graduation में 60% से कम अंक लाने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा देने के पात्र हैं. बैंक पीओ की परीक्षा के लिए कोई भी न्यूनतम प्रतिशत निर्धारित नहीं है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Bank PO का कार्य, Exam Pattern इत्यादि जैसे Important जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Bank PO Kaise Bane और Bank PO Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Private Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Private Jobs में Apply करने की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *