आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Bank PO Kya Hota Hai और Bank PO Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Bank PO बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Bank PO Kya Hota Hai
- 2 Bank PO Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 Bank PO Ki Salary Kitni Hai
- 4 Bank PO Exam Qualification
- 5 Bank PO Job Age Limit
- 6 Bank PO Exam Pattern in Hindi
- 7 Bank PO Ka Syllabus
- 8 Bank PO Banne Ke Liye Kya Kare
- 9 Bank PO Salary After 5 Years
- 10 Bank PO- FAQs
- 11 Bank PO Ka Exam Kaise Hota Hai
- 12 Bank PO Graduation Percentage
- 13 Bank PO Job Timings
- 14 Bank PO Holidays
- 15 बैंक की नौकरी के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले
- 16 Bank PO Ke Liye Kya Qualification Chahiye
- 17 Bank PO Kon Hota Hai
- 18 Bank PO Minimum Age
- 19 Bank PO Maximum Age
- 20 Bank PO Job Salary
- 21 Bank PO Total Salary
- 22 Bank PO Working Hours
Bank PO Kya Hota Hai
Bank PO का Full Form Bank Probationary Officer (बैंक प्रोबैशनेरी ऑफिसर) होता है, Bank PO को हिंदी में बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारी कहते हैं| बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर का काम बहुत जिम्मेदारी का होता है|
क्योंकि जब उम्मीदवार परीक्षा पास कर लेता है,बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर बन जाता है तो उसकी ट्रेनिंग पीरियड के समय बहुत सारे कार्य कराए जाते हैं जैसे कि एकाउंटिंग, इन्वेस्टमेंट, फाइनेंस जैसे आदि काम ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार से कराए जाते हैं|
जब उम्मीदवार इन सभी कार्य को कुशलतापूर्वक पूर्ण कर लेता है तो उसे बाद उम्मीदवार को बैंक पीओ के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है|
Bank PO Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप Bank PO की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Bank PO की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है|
- ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए|
- कंप्यूटर कोर्स आना चाहिए|
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें|
- टेस्ट लगाए|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े|
- मॉक टेस्ट लगाएं|
Bank PO Ki Salary Kitni Hai
बैंक पीओ की सैलरी सभी बैंकों में अलग-अलग होती है, Bank PO की बेसिक सैलेरी ₹23700 प्रति माह होती है, इसी के साथ आपको महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता ,HRA CCA के साथ-साथ चिकित्सा भत्ता भी दिया जाता है, इन सभी को मिलाकर आप की टोटल सैलरी ₹38700 से लेकर ₹40000 प्रति माह होती है|
Bank PO Exam Qualification
बैंक पीओ बनने के लिए क्वालिफिकेशन में आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th परीक्षा पास करनी होती है, इसी के साथ आपको ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास करना होता है,आप आपने ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Bank PO Job Age Limit
बैंक पीओ किस जॉब में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए, इसी के साथ कुछ कैटेगरी के लिए विशेष छूट दी जाती है,जैसे कि OBC को 3 साल की छूट मिलती है,SC/ST को 5 साल की छूट मिलती है|
Bank PO Exam Pattern in Hindi
IBPS ऑर SBI दोनों संस्थाएं बैंक पीओ की चौक निकालती है और दोनों की एग्जाम पैटर्न सेव एक जैसा होता है-
बैंक पीओ की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण की जाती है
- प्रीलिम्स(Prelims)
- मेंस(Mains)
- इंटरव्यू(Interview)
Bank PO Ka Syllabus
प्रीलिम्स-
प्रीलिम्स(Prelims) मैं 3 सब्जेक्ट होते हैं, इंग्लिश,मैथमेटिक और रिजनिंग इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं,जो कि 100 मार्क्स के होते हैं| और इस पेपर के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है
- English मैं आपके लिए 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है|
- Mathematics मैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो कि 35 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है|
- reasoningमैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो कि 35 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है|
मेंस-
मेंस(Mains) मैं 4 सब्जेक्ट होते हैं, Reasoning and Computer Aptitude, General Economy/Banking Awareness ,English Language, Data Analysis and Interpretation इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 155 होते हैं जो कि 200 मार्क्स के होते हैं| और इस पेपर के लिए 3घंटे का समय दिया जाता है|
- Reasoning and Computer Aptitude मैं आपके लिए 40 क्वेश्चन आते हैं जो कि 60 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है|
- General Economy/Banking Awareness मैं आपके लिए 40 क्वेश्चन आते हैं जो कि 40 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 35 मिनट का समय दिया जाता है|
- English Language मैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो कि 40 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है|
- Data Analysis and Interpretation मैं आपके लिए 35 क्वेश्चन आते हैं जो कि 40 नवंबर के होते हैं और इन क्वेश्चन ऑफ को सॉल्व करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है|
Written Test- इस टेस्ट में आपको Essay और लेटर दोनों लिखना होता है, इन दोनों क्वेश्चन का आंसर आपको कंप्यूटर में टाइपिंग के माध्यम से देना होगा इसके लिए आपको इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए|
इस टेस्ट में आप से क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 25 नवंबर के होते हैं यह टेस्ट आपको इंग्लिश में देना होगा इसमें आप हिंदी टाइप नहीं कर सकते हो इसलिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है|
इंटरव्यू (Interview)
इंटरव्यू 100 मार्क्स का होता है जिसमें जनरल कैटेगरी बाली उम्मीदवार को इंटरव्यू में पास होने के लिए 40% मार्क्स लाने होते हैं वही ओबीसी और एससी वाले उम्मीदवारों को 35% मार्क लाने होते हैं|
Bank PO Banne Ke Liye Kya Kare
बैंक पीओ बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन किसी भी विषय से प्राप्त करनी होगी उसके बाद आप IBPS और SBI द्वारा निकाली गई जॉब के लिए अप्लाई करना होता है|अप्लाई करने के बाद आपको परीक्षा देनी होती है,परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को जॉब से नियुक्त कर दिया जाता है|
Bank PO Salary After 5 Years
यदि आप स्किल 1के अधिकारी है,तो IBPS PO मे 5 साल बाद आपकी सैलरी47,588,82 के रूप वृद्धि कर रहे हैं इसके साथ आपकी सैलरी में हर साल ₹980 बढ़ा दिए जाते हैं इसके अलावा भक्ति में 10000 से 15000 तक दिए जाते हैं,इसलिए IBPS PO की सैलरी 5 साल बाद 60,000 से 65000 तक हो जाती है|
Bank PO- FAQs
Bank PO Ka Exam Kaise Hota Hai
बैंक पीओ का एग्जाम ऑनलाइन होता है यह पेपर दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है
Bank PO Graduation Percentage
बैंक पीओ की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स होना चाहिए|
Bank PO Job Timings
Bank PO की Job Timings 10AM से 5PM तक होती है
Bank PO Holidays
बैंक में होलीडेज महीने के 2nd ऑर 4th शनिवार को बंद रहता है इसी के साथ नेशनल हॉलीडे जैसे गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस गांधी जयंती इन सभी पर बैंकों का हॉलिडे रहता है|
बैंक की नौकरी के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले
बैंक की जॉब के लिए आपको किसी भी विषय से एजुकेशन कंप्लीट करना होता है|
Bank PO Ke Liye Kya Qualification Chahiye
बैंक पीओ की जॉब के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
Bank PO Kon Hota Hai
बैंक पीओ एक असिस्टेंट मैनेजर होता है|
Bank PO Minimum Age
Bank के लिए मिनिमम Age 20 साल होनी चाहिए|
Bank PO Maximum Age
Bank के लिए मैक्सिमम Age 30साल होनी चाहिए|
Bank PO Job Salary
Bank PO की सैलरी 23700 रुपए होती है|
Bank PO Total Salary
Bank PO की टोटल सैलेरी 35000 होती है|
Bank PO Working Hours
यह जॉब 8 घंटे की होती है,सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक|
आशा करते हैं की आपको Bank PO Kya Hota Hai और Bank PO Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply