Bank Manager क्या होता है – Bank Manager की तैयारी कैसे करे

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Bank Manager Kya Hota Hai और Bank Manager Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Bank Manager बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Bank Manager क्या होता है – Bank Manager की तैयारी कैसे करे

Bank Manager Kya Hota Hai

एक Bank Manager एक कर्मचारी होता है जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान की शाखा के संचालन की देखरेख करता है। शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारियों में संसाधनों और कर्मचारियों का प्रबंधन, Sales के Goals को Develop करना और प्राप्त करना, ग्राहक को सेवा प्रदान करना तथा स्थान के राजस्व में वृद्धि करना भी शामिल है।

वित्त, संख्या और प्रबंधन में रुचि रखने वालों के लिए बैंकिंग एक पुरस्कृत करियर हो सकता है। अधिकांश बैंक प्रबंधकों के पास मजबूत ग्राहक सेवा कौशल और बैंकिंग संचालन और वित्तीय रणनीति विकास का गहन ज्ञान होता हैं।

Bank Me Manager Kaise Bane

बैंक मैनेजर कैसे बनें यदि आप Bank Manager बनना चाहते हैं तो आपको कुछ चरणों का पालन करना चाहिए:

  • एक बुनियादी शिक्षा प्राप्त करें।
  • बैंकिंग में अनुभव प्राप्त करें।
  • मास्टर डिग्री प्राप्त करें।

1. एक बुनियादी शिक्षा प्राप्त करें
बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास कम से कम फाइनेंस या संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

उदाहरण के लिए, आप बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM) या बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए, आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड जैसे C.B.S.E से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है। आप अपनी 12वीं कक्षा कला, विज्ञान या वाणिज्य जैसे किसी भी स्ट्रीम में पूरी कर सकते हैं।

2. बैंकिंग में अनुभव प्राप्त करें
अपनी स्नातक की डिग्री अर्जित करने के बाद, आप एक प्रवेश स्तर की बैंकिंग नौकरी ले सकते हैं और प्रासंगिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं ताकि अंततः बैंक प्रबंधक पद पर पदोन्नत हो सकें।

बैंकिंग नौकरियां निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के बैंकों में उपलब्ध हैं। इन दोनों क्षेत्रों में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अलग है।

सार्वजनिक बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए, आपको बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में बैठना होगा।

इस परीक्षा को पास करने पर, आप एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO), विशेषज्ञ अधिकारी या क्लर्क के रूप में बैंक की नौकरी पा सकते हैं।

कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने बैंकों में खुले पदों के लिए भर्ती करते समय आपके आईबीपीएस स्कोर पर विचार करते हैं। कम से कम तीन साल के प्रासंगिक का अनुभव लेने के बाद, आप Bank मैं Manager बन सकते हैं।

3. मास्टर डिग्री प्राप्त करें
Bank Manager बनने का दूसरा तरीका किसी प्रतिष्ठित Collage से Finance या Business Administration में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करे।

कुछ बैंकों, ज्यादातर निजी बैंकों ने इन कॉलेजों के साथ गठजोड़ किया है। वे अक्सर देश के शीर्ष कॉलेजों से सीधे बैंक प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कैंपस साक्षात्कार आयोजित करते हैं।

Bank Manager Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप Bank Manager की तैयारी करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए निर्देशो का पालन कर Bank Manager की तैयारी कर सकते हैं

  • एक बुनियादी शिक्षा प्राप्त करें
  • सरकारी बैंक मैं Job करने के लिए आप IBPS का Course कर सकते हैं
  • Private बैंक मैं Job करने के लिए आप PO का Course कर सकते हैं
  • आपकी Age Limit कम से कम 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष मैं होनी चाहिए
  • बैंकिंग में अनुभव प्राप्त करें
  • मास्टर डिग्री प्राप्त करें
Bank Manager Qualifications in India

अगर आप Bank Manager बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ Qualifications होना चाहिए जैसे

  • आपको बैंकिंग का अनुभब होना चाहिए
  • 12th Class आपको Commerce Subject से पास करनी चाहिए
  • क्युकी Commerce Subject बाले छात्रों को बैंकिंग का अच्छा अनुभब होता हैं
  • आपके ऊपर कोई Police केस नहीं होना चाहिए
  • आपको English भाषा का ज्ञान होना चाहिए
  • आपके पास कंप्यूटर की डिग्री होना चाहिए
  • आपके ग्रेजुएशन मे कम से कम 60% Marks होना चाहिए
Private Bank Manager Salary in India

भारत में एक बैंक मैनेजर कितना कमाता है बैंक ऑफ इंडिया में एक बैंक प्रबंधक का औसत वेतन ₹ 6.1 लाख प्रति वर्ष है जो भारत में एक बैंक प्रबंधक के औसत वेतन से 19% कम है जो प्रति वर्ष ₹ 7.5 लाख का वेतन प्राप्त करता है।

Government Bank Manager Salary

Government Bank Manager की सैलरी हर महीने ₹60250 से लेकर ₹75000 तक की सैलरी मिलती है. बैंक मैनेजर को सैलरी के अलावा और भी बहुत सारी सरकारी सुविधाएं मिलती हैं.

Bank Manager Ke Liye Qualification

  • आप 12th Class पास होना चाहिए
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपके ऊपर कोई Police केस नहीं होना चाहिए
  • आपको कंप्यूटर का कोर्स करना होगा
  • आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
Bank Manager – FAQs

बैंक मैनेजर की शिकायत कहां करें

अगर आप बैंक मैनेजर की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करना चाहते हैं आप cms.rbi.org.in की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर, CRPC@rbi.org.in पर ईमेल send कर के भी करा सकते हैं और अगर आप कॉल करके शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 14448 पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करा सकते हैं

SBI Bank Manager Kaise Bane

SBI Bank मैं Bank Manager बनने के लिए आपको SBI PO और IPBS PO का एग्जाम देना होगा जिसमे पास होने पर आप SBI मैं Bank Manager बन सकते हैं

Bank Manager Banane Ka Tarika

आप 12th class पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूरी करे उसके बाद IBPS , PO की तैयारी करें जिसके बाद आप आप 12th class पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूरी करे उसके बाद IBPS , PO की तैयारी करें जिसके बाद आप Bank Manager बन सकते हैं

आशा करते हैं की आपको Bank Manager Kya Hota Hai और Bank Manager Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.