Bank Clerk क्या होता है, बैंक क्लर्क कैसे बने, योग्यता, Syllabus,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Bank Clerk बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Bank Clerk Kya Hota Hai और Bank Me Clerk Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको Bank Clerk से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Bank Clerk के लिए योग्यता, Bank Clerk के कार्य, Bank Clerk का Syllabus इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Bank Clerk Kya Hota Hai

Bank Clerk का काम Customer द्वारा दिए गए कामों को करने का होता है. जैसे कि Customer का Cash Deposit करना, Cash Withdraw करना, Passbook में Entry RTGS/ NEFT करना, Cheaque जमा करना आदि. Bank Clerk, का Exam IBPS Bank और SBI द्वारा करवाया जाता है. आप इन Exams को पास करके Bank Clerk बन सकते हैं.

Bank Me Clerk Kaise Bane

Bank में Clerk बनने के लिए आपको इसका Exam देने होता है. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Class पास करना होगा. फिर आपको किसी मान्यता प्राप्त University से Graduation करना होगा. फिर आपको Bank Clerk Exam के Syllabus की जानकारी लेनी होगी.

इस Exam को देने से पहले, इसके Exam Pattern को अच्छी तरह से समझ लें, जिससे Exam के समय कोई भी गलती न हो. इस Exam में Negative Marking भी होती है. इसलिए सभी Topics की Practice प्रतिदिन करें. ज़्यादा Practice के लिए ज़्यादा से ज़्यादा Mock Papers लगाएं.

आप पुराने पेपर को Solve करके भी आपकी Practice को बेहतर कर सकते हैं. जब भी आप पुराने पेपर को Solve करें तब Timing का ध्यान जरूर रखें. इन Questions को Solve करने के लिए आपको कम से कम Time लेना होगा. Daily 7 से 8 घंटे से पढ़ाई करें. पढ़ाई के समय किसी भी तरह के दूसरे कामों से बचें.

एक बार आप Exam Qualify कर लेते है, तो इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. यह Interview Clear करने के बाद आपको Bank Clerk के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है.

Bank Me Clerk Ki Qualification

1. Bank Clerk के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th परीक्षा पास करनी होगी. [Commerce Stream]

2. इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करना होगा. [B.Com, B.A.]

3. उसके बाद ही आपके पास Computer से जुड़ी जानकारियां भी होनी चाहिए.

Bank Me Clerk Ka Kya Kaam Hota Hai

1. बैंक में आने वाले ग्राहकों से बातचीत करता है.

2. बैंक के लेन-देन का सटीक Financial Records रखता है.

3. नगद रुपये जमा करने, निकालने, चेक जमा करने, Passbook की Entry इत्यादि का काम करता है.

4. ग्राहक द्वारा निकासी पर प्रतिबंध लगाता है.

5. बैंक Clerk Balance Sheet, Ledger, आदि की देख-रेख करता है.

6. विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

7. ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करता है.

Bank Clerk Syllabus in Hindi
  • Prelims
  • Mains

Paper-1 Prelims: Bank Clerk की Prelims परीक्षा में 3 Subject होते हैं. English, Mathematics और Reasoning. इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं, जो 100 Marks के होते हैं. इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 60 min का time दिया जाता है.

English30 Question20 मिनट Time
Mathematics35 Question20 मिनट Time
Reasoning35 Question30 मिनट Time
Marking Scheme

Paper-2 Mains: Mains में 4 Subject होते हैं. General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitude. इस पेपर में Total 190 Questions होते हैं जो 200 Marks के होते हैं, इस पेपर के लिए 160 मिनिट का समय दिया जाता है.

General Financial Awareness50 नंबर50 Questions35 मिनट Time
General English40 नंबर40 Questions35 मिनट Time
Quantitative Aptitude50 नंबर50 Questions45 मिनट Time
Reasoning Ability and Computer Aptitude50 नंबर50 Questions45 मिनट Time
Marking Scheme
Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai

Bank Clerk की सैलरी ₹35,000 प्रति महीना होती है.

Bank Clerk Ki Age Limit

Bank Clerk के लिए आपकी आयु 20 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए,

My Advice: इस Article में मैंने आपको Bank Clerk का Exam Pattern, योग्यता, तैयारी के Tips जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Bank Clerk Kya Hota Hai और Bank Me Clerk Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Private Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Private Jobs में Apply करने की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *