Bank Clerk क्या है, की तैयारी कैसे करे, Salary, योग्यता, Syllabus

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Bank Clerk Kya Hota Hai और Bank Clerk Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Bank Clerk बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Bank Clerk Kya Hai और Bank Clerk Ki Taiyari Kaise Kare

Bank Clerk Kya Hota Hai

बैंक क्लर्क क्या है: Bank Clerk का कार्य Counter पर बैठ कर Customer द्वारा दिए गए काम को करना है,जैसे Customer का कैश डिपाजिट करना,कैश विडरों करना,पासबुक मे एंट्री RTGS NEFT करना Check जमा करना आदि काम Bank Clerk करता है.

Bank Clerk, का एग्जाम IBPS Bank और SBI Bank के द्वारा करवाया जाता है. अगर आप इन एग्जाम मैं पास होते हैं,तब अब Bank Clerk बन जाते हैं.

Bank Clerk Ki Taiyari Kaise Kare

बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करे: अगर आप Bank Clerk की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Bank Clerk की तैयारी कर सकते हैं-

  • Bank Clerk Exam को देने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी.
  • Bank Clerk के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
  • अगर आप Bank Clerk की तैयारी करना चाहते हैं,तो आपको सबसे पहले Bank Clerk Exam के सिलेबस की जानकारी होना चाहिए.
  • Bank Clerk के Exam को देने से पहले आप उसके Exam पैटर्न को अच्छी तरह से समझ ले जिससे Exam देते समय आपकी कोई भी छोटी-छोटी गलतियां ना हो.क्योंकि इस Exam में नेगेटिव मार्किंग होती है और अगर आप गलत answer देते हैं तो आपके Marks काट लिए जाते हैं.
  • पुराने पेपर को Solve करके देखें,जब भी आप पुराने पेपर को सॉल्व करें तब Timing का ध्यान जरूर रखें, इन question को Solve करने के लिए आपको कम से कम time लेना होगा.
  • डेली 7 से 8 घंटे अच्छे से पढ़ाई करें.पढ़ाई कर रहे हो उस समय किसी भी दूसरे काम को ना करें,और focus से पढ़ाई करें जिससे आप अपने टॉपिक को अच्छी तरह से पूरा कर सके.

Bank Clerk Qualification in Hindi

बैंक क्लर्क योग्यता हिंदी में: Bank Clerk बनने के लिए Qualification में आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th परीक्षा पास करनी होगी.

इसी के साथ आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी उसके बाद ही आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,Bank Clerk बनने के लिए आपको कंप्युटर की जानकारी होनी चाहिए.

Bank Clerk Ke Liye Age Limit

बैंक क्लर्क के लिए आयु सीमा: Bank Clerk की जॉब में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए, इसी के साथ कुछ Category के लिए आयु मे विशेष छूट दी जाती है,OBC Category को 3 साल,SC/ST Category को 5 साल की छूट दी जाती है.

Bank Clerk Ka Question Paper

बैंक क्लर्क का प्रश्न पत्र: Bank Clerk की परीक्षा मे दो Paper होते है-

  • Paper-1(Prelims)
  • Paper-2 (Mains)

Note:-

  • SBI Clerk के इग्ज़ैम मे इंटरव्यू नहीं होता है.
  • IBPS Clerk के इग्ज़ैम मे इंटरव्यू होता है.

Bank Clerk Ka Syllabus in Hindi

बैंक क्लर्क का सिलेबस हिंदी में: Bank Clerk,के Prelims, Mains के Exam का सिलेबस अलग अलग होता है-

  • Prelims
  • Mains

Paper-1 Prelims(प्रीलिम्स)

Bank Clerk की प्रीलिम्स की परीक्षा मैं 3 सब्जेक्ट होते हैं, English, Mathematics और reasoning इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं,जो कि 100 मार्क्स के होते हैं|इस पेपर के लिए उम्मीदवार को 60minits का time दिया जाता है.

  • English मैं से 30 question 30 नंबर  के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 20 मिनट का time  दिया जाता है.
  • Mathematics मैं से 35 question 35 नंबर के होते हैं,इन question को solve  करने के लिए 20 मिनट का time दिया जाता है.
  • Reasoning मैं से 35 question 35 नंबर के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 20 मिनट का time दिया जाता है.

Paper-2 Mains(मेंस)

Mains मैं 4 सब्जेक्ट होते हैं,General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitude इस पेपर में total question 190होते हैं जो कि 200 मार्क्स के होते हैं,इस पेपर के लिए 160 मिनिट का समय दिया जाता है.

  • General Financial Awarenessमैं से 50 question 50 नंबर के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 35 मिनट का time  दिया जाता है.
  • General Englishमैं से 40 question 40 नंबर के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 35 मिनट का time  दिया जाता है.
  • Quantitative Aptitudeमैं से 50 question 50 नंबर के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 45 मिनट का time  दिया जाता है.
  • Reasoning Ability and Computer Aptitude मैं से 50 question 50 नंबर के होते हैं,इन question को Solve करने के लिए 45 मिनट का time  दिया जाता है.
Bank Clerk Age Limit for Obc

ओबीसी के लिए बैंक क्लर्क आयु सीमा: Bank Clerk की जॉब में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए, इसी के साथ कुछ Category के लिए आयु मे विशेष छूट दी जाती है,OBC Category को 3 साल की छूट दी जाती है.

Bank Clerk Salary in India

भारत में बैंक क्लर्क वेतन: Bank Clerk मैं IBPS Clerk की सैलरी ₹28000 से ₹30000 प्रति माह होती है,SBI Clerk की सैलरी ₹17900 से ₹35000 प्रति महीना होती है.

FAQs – Bank Clerk

Bank Clerk Ke Liye Syllabus

Bank Clerk के Paper-1, English, Mathematics और reasoning से question पूछे जाते है.
Paper-2 ,मे से General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitudeसे question पूछे जाते है.

Bank Clerk Ke Liye Age Limit

Bank Clerk के लिए Age लिमिट 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

बैंक क्लर्क सिलेबस इन हिंदी

Bank Clerk के Paper-1,Paper-2 का syllabus
Prelims मे से English, Mathematics और reasoning से question पूछे जाते है.
Mains मे से General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitudeसे question पूछे जाते है.

Bank Clerk Working Hours

Bank Clerk मे 8 घंटे की जॉब होती है.

Bank Clerk Timing

Bank Clerk के ऑफिस टाइम सुबह 10:00 से शाम  5:00 बजे तक.

Bank Clerk Highest Salary

Bank Clerk की सैलरी लगभग 35000 प्रति महीना होती है.

Bank Clerk Kon Hota Hai

Clerk का कार्य counter पर बैठ कर Customer द्वारा दिए गए काम को करना होता है.

Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai

IBPS ऑर SBI दोनों मे clerk की सैलरी अलग-अलग  होती है.

Bank Clerk Ke Liye Computer Course

Bank Clerk की तैयारी कर रहे हो तब आप Tally ऑर advance excel का कोर्स जरूर करे.

Bank Clerk Full Form

Bank Clerk का फूल फॉर्म नहीं होता है.

Bank Clerk Job Qualification

Bank Clerk की जॉब मे अप्लाइ करने के लिए आपको Graduation पास करना होगा.

Bank Clerk Ke Liye Qualification

Bank Clerk मे आपको 12th क्लास ऑर  Graduation किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.

आशा करते हैं की आपको Bank Clerk Kya Hai और Bank Clerk Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment