आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की B.ED Kya Hai और B.ED Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की B.ED का Syllabus क्या हैं.
अगर आपको B.ED करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए. आज हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
B.ED Kya Hai
B.ED का पुरा नाम Bachelor of Education होता हैं अगर आप Teacher बनना चाहते हैं तो यह Course आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Course है,
आज के समय में लग भाग सभी का सपना Teacher बनने का होता है क्यूंकि यह बहोत ही मान – सम्मान वाली Job होती हैं और इसमें आपको सैलरी भी अच्छी मिल जाती है
तथा Teacher की Job को करने के बाद आप को खुद के लिए भी बहुत सारा समय मिल जाता है जिसमैं आप जो भी करना चाहे वो कर सकते हैं
अगर आप Private या Sarkari Teacher बनना चाहते हैं तो आपको B.ED Courses करना अनिवार्ये है क्यूंकि इस Course को करने के बाद ही आप Teacher की Job कर सकते हैं
B.ED Ki Jankari
B.ED का पुरा नाम Bachelor Of Education होता हैं यह Course teacher बनने के लिए किया जाता है.
इस Course को करने में क़रीब 2 साल का समय लगता है. इस Course को करने के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन को पुरा करना होता है.
जिसके बाद आपको B.ED में एडमिशन लेना होता हैजिसके लिए आपको entrance exam देना होता है. कई सारे colleges मे आपको बिना entrance exam के ही एडमिशन मिल जाता है
जिसके बाद आप B.ED कर के teacher की job कर सकते हैं और एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं
B.ED Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप B.ED Course करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर B.ED Course कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको 12th class अच्छे number से पास करना होगा.
- इसके बाद आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी.
- ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद B.ED Course करने के लिए आपको Admission लेना होगा
- आपको Entrance Exam clear करना होता है जिसके बाद आपका Admission B.ED में हो जाता है
- कई सारे ऐसे भी Colleges होते हैं जिनमें आपको बिना Entrance Exam लिए ही Admission दे दिया जाता है.
- D.Ed. क्या है – D.Ed. की तैयारी कैसे करे,full Form,Age Limit
- IBPS क्या है – IBPS की तैयारी कैसे करे,Salary,Full Form
- Government Teacher कैसे बने | की तैयारी कैसे करे,Salary
B.ED Ki Fees Kitni Hai
अगर हम B.ED की फीस की बात करे तो यह Fees निर्भर करती है की आप सरकारी Colleges में एडमिशन लेते हैं या फिर Private अगर आप सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो यह फीस 10,000 से लेकर 15,000 तक हो सकती है
और अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यह फीस ₹1,00,000 तक हैं यह Fees कॉलेजों पर निर्भर करती है किसी कॉलेज में यह Fees कम हो सकती है तो किसी कॉलेज में ज्यादा भी हो सकती है.
B.Ed में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं
- अगर आपको B.ED करनी है तो आपको निचे दिए गए Subjects में से कोई दो Subject को जरुर चुनना होगा
- Hindi
- English
- Social Science
- Sanskrit
- Mathematics
- Biological Science
- Physical Science
- Computer Science
- Commerce and Urdu Pedagogy
- Home Science
- JPSC क्या होता है – JPSC की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
- BSF में कैसे जाये, BSF की तैयारी कैसे करे, Job,Salary,Height
B.ED Ke Fayde
अगर आप B.ED कर लेते है तो आप कई सारी job कर सकते है आप Private या फिर Sarkari Teacher भी बन सकते हैं
और अगर आप government teacher बन जाते हैं तो इस job में आपको कई सारे फायदे मिल जाते हैं
जैसे की teacher की job काफी कम समय की होती है जिससे job करने के बाद आपके पास काफी सारा समय बचता है
जिसमे आप जो चाहें वो कर सकते हैं, अगर हम इस job की सैलरी की बात करें तो इस job में आपको एक अच्छी सैलरी मिल जाती है.
B.Ed Job Salary
अगर हम B.Ed Job की Salary की बात करें तो यदि आप किसी school, colleges, Institutes, Navodaya Vidyalaya, अदि जगहों पर job करते हैं.
तो आपकी salary 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक हो सकती है जो की बाद मे बढ़ा कर ज्यादा भी हो सकती है
जैसे जैसे आपका promotion होता जाता है वैसे वैसे आपकी salary भी बढ़ा जाती है अगर आप सरकारी teacher बन जाते हैं
तो आपकी salary आपकी रैंक के हिसाब से तय होगी फिर भी आपको लगभग 35000 हजार से लेकर 60000 हजार तक की सैलरी मिल जाती है
- MBA क्या होता है – MBA की तैयारी कैसे करें ,Fees,Salary
- Private Bank की तैयारी कैसे करे| Bank में जॉब कैसे पाए,सैलरी
- PCS से क्या बनते है – PCS की तैयारी कैसे करे,Salary
- LLB के लिए क्या करना पड़ता है -LLB की तैयारी कैसे करें,Salary
B.ED – FAQs
B.ED Ka Full Form Kya Hai
B.ED का Full Form Bachelor Of Education होता है.
B.ED Ke Liye Age Limit
अगर हम B.ED Course की age limit की बात करें तो इसके लिए आपकी age limit कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहीए और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहीए. अगर आप पढने में अच्छे हैं तो कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी आपके performance को देख कर आपकी उम्र ज्यादा होने पर आपको 5 साल की छुट दे देती हैं इस से आप 40 वर्ष की उम्र तक B.ED कर सकते हैं
B.Ed Kitne Saal Ka Hota Hai
B.ED का Course करीब 2 साल का होता है
B.ED Ka Syllabus
General Hindi
General English
Teaching Qualification
General Mental Ability
BED ki Spelling
B+ED=BED
आशा करते हैं की आपको B.ED क्या है और B.ED की तैयारी कैसे करें हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply