Army Officer की तैयारी कैसे करें, आर्मी के लिए योग्यता, बुक
क्या आप भी Army से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Army Ki Taiyari Kaise Kare और Army Ke Liye Kya Kya Chahiye.
इसके साथ ही मैं आपको Army से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Army का Paper कैसा आता है, Army की तैयारी के लिए Best Book, Army के लिए Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Army Ki Taiyari Kaise Kare
Army के लिए सबसे पहले आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपको उत्तरदायित्व और समर्पण की आवश्यकता होती है. इसके लिए आपको व्यायाम और योग का अभ्यास करना होगा. सही आहार भी आपके शरीर को मजबूत बनाता है, इसलिए सकारात्मक आहार का सेवन करना आवश्यक है.
इसके बाद आपको सेना की तैयारी के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त करनी है. आपको सेना की भर्ती प्रक्रिया समझ में आएगी. इसमें Physical Fitness Test, Written Examination, Interview और Medical Test शामिल होते हैं. आपको सभी परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार होना होगा.
फिर आपको प्रतिदिन अभ्यास करना होगा. आपको फिजिकल फिटनेस सुधारने के लिए एक दिन में दो बार व्यायाम करना होगा. इसके अलावा, लिखित परीक्षा के लिए भी प्रतिदिन पढ़ाई करनी चाहिए. आपको सेना के मूल्यों और सिद्धांतों को समझना होगा. यदि आप सेना में भर्ती होते हैं, तो आपके देश की सेवा और सम्मान करने की जिम्मेदारी होती है.
Army Ke Liye Kya Kya Chahiye
आपको Physical Fitness Test के लिए तैयार होना होगा. इसमें Running, Push-Ups, Sit-Ups, Pull-Ups जैसी शारीरिक गतिविधियां शामिल होती हैं. आपको गतिविधियों में प्रशंसा और एकाग्र मन से करना होगा.
आपको लिखित परीक्षा के लिए तैयार होना होगा. इसके लिए आपको सही किताबें पढ़नी होगी और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना होगा. यदि आपकी अंग्रेजी कमजोर है, तो आपको अंग्रेजी व्याकरण और शब्दावली पर भी ध्यान देना होगा.
आपका इंटरव्यू तय होना चाहिए. आपको अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना होगा. इसमें आपका आत्मविश्वास और संचार कौशल का भी महत्वपूर्ण भाग होता है.
आपको मेडिकल टेस्ट के लिए तैयार होना होगा. आपको अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और किसी भी रोग या चोट को ठीक से इलाज करवाना होगा.
Army Ka Paper Kaisa Aata Hai
- Physical Test
- Written Test
- Medical Test
1. Physical Test
सबसे पहले उम्मीदवार को Physical Test देना होता है. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार से Long Jump, Run, High Jump, Throw जैसे आदि करवाए जाते हैं,
इसके साथ ही उम्मीदवार से 1,600 मीटर की दौड़ करवाई जाती है, यह दौड़ उम्मीदवार को 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होती है,12 फीट की लॉन्ग Jump कराई जाती है
हाई जंप 3.5 फीट की होती है, 10 Pull ups लगवाए जाते हैं इन सभी के नंबर उम्मीदवार को अलग-अलग दिए जाते है.
2. Medical Test
फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट देना होता है, मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवार की सर्वप्रथम आंखों की जांच की जाती है इसके बाद कान,ब्लड ग्रुप,आवाज आदि की जांच की जाती है. उम्मीदवार के शरीर में यदि कोई फ्रैक्चर या अंदरूनी चोट होती है तो उम्मीदवार को इंडियन आर्मी नहीं लिया जाता है.
3. Written Exam
Physical Test, Medical Test दोनों पास करने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है, लिखित परीक्षा में 4 विषय होते हैं
General Knowledge से 30 प्रश्न आते हैं, जो 30 नंबर के प्रश्न होते है.
General Science से 40 प्रश्न आते हैं, जो 30 नंबर के प्रश्न होते है.
Mathematics और Reasoning दोनों के क्वेश्चन मिला कर 30 क्वेश्चन आते हैं, जो 30 नंबर के प्रश्न होते है.
Army Ki Taiyari Ke Liye Best Book
- Lucent’s Book के लिए General Knowledge.
- Lucent’s Book के लिए General Science.
- Mathematics के लिए R S Aggarwal’s
- Reasoning के लिए Arihant’s Book
- Army GD की तैयारी कैसे करें, आर्मी जीडी में क्या होता है, Salary
- Karnal क्या होता है, कर्नल के कार्य, Job, Salary
- CDS की तैयारी कैसे करें, सीडीएस का Syllabus, Exam, योग्यता
Indian Army Officer Kaise Bane
भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले, आपको भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया को समझना होगा. आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होगा. आयु सीमा और योग्यता के आधार पर, आपको विभिन्न सेना Commissions के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- BSF कैसे बने, बीएसएफ में जाने के लिए योग्यता, Job, Salary, Height
- OSD क्या है, ओएसडी ऑफिसर के कार्य, Full Form की पूरी जानकारी
इंडियन आर्मी के लिए AGE 17.5 से 21 साल होती है|
इंडियन आर्मी का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young होता है|
इंडियन आर्मी के लिए उम्मीदवार की हाइट 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
भारतीय सेना अधिकारी का वेतन ₹1,44,200 से ₹2,50,000 हैं.
Army की नौकरी 20 साल की होती है.
सेना में नौकरी पाने के लिए, उम्मीदवारों को 12वीं में 50% अंकों से पास होना ज़रूरी है.
आशा करते हैं आपको Army Ki Taiyari Kaise Kare और Army Ke Liye Kya Kya Chahiye पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)