APO की तैयारी कैसे करें, एपीओ के लिए Qualification, Full Form,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे Apo Ki Taiyari Kaise Karen और Apo Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Apo की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Apo का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, Apo के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

APO Kon Hota Hai

Apo एक सरकारी वकील होता है जिसे Assistant Prosecution Officer कहा जाता है. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के न्यायालय मे 1 या उससे अधिक Apo को नियुक्ति किया जाता है. यह कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने एवं राज्य सरकार का बचाव करने का काम करता है. Apo का फुल फॉर्म Assistant Prosecution Officer होता है.

APO Ki Taiyari Kaise Kare

Apo की तैयारी के लिए एग्जाम के Syllabus पैटर्न की जानकारी लेना चाहिए. इससे एग्जाम में आने वाले Important Topics के बारे में पता चलता है. आप तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएँ. इसमें Topics, Test, रिवीजन, क्लास आदि के लिए दिन और टाइम Fix करें.

Timetable की मदद से आप सभी Topics को अच्छे से Complete कर सकते हैं. Proper नोट्स तैयार करें, इससे चीजों को याद रखने में मदद मिलेगी. पढ़ाई के लिए आप Book, Previous Year के Question पेपर और Google की मदद ले सकते हैं.

आप Study Material को Internet से डाउनलोड कर सकते हैं. Speed और Time Management हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा Mock Test देने की कोशिश करें. पिछले साल के प्रश्न पत्रों को Solve करने की Practice कर सकते हैं. साथ Online Test Series भी Join कर सकते हैं.

इससे Revision करने में आसानी होगी. आप Online क्लास या कोचिंग Institute भी Join कर सकते हैं. यहाँ एग्जाम के लिए सही Guidance मिल जाता है. पढ़ाई के दौरान बीच बीच में Break लेते रहें. इससे पढ़ने में बोरियत महसूस नही होगी और एग्जाम के दिनों में अपनी सेहत का ध्यान रखें.

APO Ka Matlab Kya Hai

Apo एक Assistant Prosecution Officer होता है जिसे सरकारी वकील कहते हैं. यह न्यायालय में सरकारी मुकदमों से संबंधित काम करता हैं. सरकारी वकील बनने के लिए Apo एग्जाम को पास करना होता है, जिसके बाद राज्य के न्यायालय में आप सरकारी वकील की तरह काम कर सकते हैं.

APO Ke Liye Qualification

1. Apo एग्जाम के लिए 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए.

2. आपके पास LLB की डिग्री Complete होना चाहिए.

3. 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद LLB Complete कर सकते है.

4. SC/ST/OBC वर्ग के लिए उम्र में 5 साल की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार आपकी उम्र 18 से 45 साल होनी चाहिए.

5. भारत एवं राज्य सरकार द्वारा Apo एग्जाम भर्ती के लिए केवल भारत का नागरिक आवेदन कर सकता है.

नोट: ध्यान रहें राज्य की परीक्षा के अनुसार आयु का मापदंड अलग-अलग होता है.

APO Ka Syllabus

General Knowledge प्रीलिम्स एग्जाम

  • Indian Culture, Environment
  • Botany, Indian Economy
  • Geology, Basic GK
  • Famous Days and Dates
  • Chemistry, Indian History
  • Geography, Physics
  • Invention in The World, Sports
  • Indian Parliament
  • Basic Computer
  • Famous Books and Authors

Law

  • Indian Penal Code
  • Criminal Procedure Code
  • Indian Evidence Act
  • State Police Act and Regulations Under Act

General Hindi (Mains एग्जाम)

  • सन्धियां, रस
  • कारक, वचन
  • पर्यायवाची
  • तद्भव और तत्सम, अलंकार
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • वर्तनी, विलोम
  • वाक्य सुधार
  • वाक्य संशोधन
  • त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

General Science

  • Indian National Movement
  • Indian Polity & Economy
  • History of India
  • World Geography and Population
  • Current Events of National and International Importance

General Knowledge

  • Botany, Basic Gk
  • Indian Culture
  • Inventions in The World
  • Environment
  • Chemistry, Physics
  • Indian Economy
  • Famous Books and Authors
  • Indian Politics
  • Sports, Zoology
  • Indian Parliament
  • Famous Days and Dates, Geography
  • Basic Computer, Indian History

Criminal Law and Procedure

  • General Exceptions
  • Joint and Constructive Liability
  • Criminal Conspiracy
  • Offense Against Public Tranquility
  • Offense Against Human Body
  • Offense Against Women
  • Offense Against Property Constitution
  • Trial of Cases
  • Bail, and Bonds
  • Revision and Appeals
  • Power, Function and Duties of Various
  • Police Officer
  • Under the Police Act
  • Maintenance of Public Order and Public Tranquility

Evidence Law

  • Relevancy of Facts
  • Admission and Confession
  • Dying and Declaration
  • Oral and Documentary Evidence
  • Burden of Proof
  • Witness Including Their Examination

APO Ki Selection Process

1. Prelims Exam

Apo की सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे Prelims एग्जाम देना होता है. इस एग्जाम को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में जनरल नॉलेज के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और दूसरे भाग में Law से संबधी 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जो MCQ टाइप होते है. यहाँ जवाब गलत होने पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग की जाती है.

2. Mains Exam

मुख्य परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होते हैं, जो Prelims एग्जाम Qualify करते हैं. इसमें चार पेपर होते है, जो 100-100 अंक के होते हैं.

3. Interview

Mains Exam पास करने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट लिया जाता है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेज जाता है. ट्रेनिंग के बाद आपको Apo के पद पर नियुक्त किया जाता है.

APO Ka Matlab

यह Assistant Prosecution Officer होता है. जो कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने एवं राज्य सरकार का बचाव करने का काम करता है. इसे हिंदी में सहायक अभियोजन अधिकारी कहा जाता है.

APO Ki Salary

Apo की सैलरी 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये प्रतिमाह होती है.

APO Ka Full Form Kya Hota Hai

APO का फुल फॉर्म Assistant Prosecution Officer होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट APO Ki Taiyari Kaise Kare पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *