Allahabad High Court RO ARO की तैयारी कैसे करें, इसके लिए योग्यता,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Allahabad High Court Ro Aro Ki Taiyari Kaise Karen और Allahabad High Court Ro Aro Ke Liye Qualification.

साथ ही हम आपको Allahabad High Court Ro Aro की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Allahabad High Court Ro Aro का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, Allahabad High Court Ro Aro के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Allahabad High Court Ro Aro Ki Taiyari Kaise Kare

1. Syllabus समझे

Ro Aro के लिए एग्जाम के Syllabus Pattern को समझना जरुरी है. इससे आपको पता चलता है, कि कितने Subject के Topic आपको कवर करना है और कितना एग्जाम में आने वाला है.

2. Previous Years के Papers को Solve करें

Previous Years के Papers को Solve करने की Practice करें, यह तैयारी के लिए Helpful होगा. इससे एग्जाम पैटर्न को समझने और प्रैक्टिस करने में मदद मिलती है.

3. Study Material का सही प्रयोग करें

Study Material के लिए सही Books, Notes और Online Resources का उपयोग करें. आपको सिर्फ Authentic और Reliable Study Material का इस्तेमाल करना चाहिए.

4. Time Management सीखे

अपने Schedule को Time Management के साथ Plan करें. आपको समय का सही उपयोग करना चाहिए, जैसे कि कौन सा Topic कब पढ़ना है और कितना Time देना है.

5. Regular Revision करें

सब्जेक्ट के टॉपिक को कवर करने के साथ ही Regular Revision करना जरूरी है. हर Subject को Regular पढ़ते रहना चाहिए.  ताकि आप उन Topics को अच्छी तरह से याद रख सकें.

7. Practice पेपर सोल्व करें

Ro Aro के लिए Mock Tests और Practice Papers Solve करें, इससे Exam Pattern और Time Management के बारें में पता चलता है.

Allahabad High Court Ro Aro Ka Syllabus

1. General Science

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology

2. History of India

  • Ancient History
  • Medieval History
  • Modern History
  • Indian National Movement

3. Indian Polity

  • Indian Constitution
  • Panchayati Raj
  • Public Policy
  • Rights Issues
  • Governance

4. Indian Economy

  • Economic Development
  • Poverty Alleviation
  • Inclusion
  • Demographics
  • Social Sector Initiatives

5. General Awareness

  • Current Affairs
  • General Knowledge
  • Reasoning

6. English Language

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Comprehension

7. Computer Knowledge

  • Computer Fundamentals
  • Computer Terminology
  • Computer Abbreviations
  • Basics of Internet
  • E-Mailing

Allahabad High Court Ro Aro Ke Liye Qualification

1. इलाहाबाद हाई कोर्ट Ro Aro के लिए BBA, BSC, BCA, BA इत्यादि में से किसी भी एक कोर्स से Graduate होना चाहिए.

2. उम्मीदवार को Computer का Knowledge होना चाहिए.

3. आपके पास भारतीय नागरिकता होनी होना चाहिए.

4. आपकी उम्र  21 साल से 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छुट दी जाती है.

5. Typing Speed कम से कम 25 से 30 Words प्रति मिनट होनी चाहिए.

यदि आप इलाहाबाद हाई कोर्ट Ro Aro के लिए आवेदन करते है तो, इन सभी Eligibility Criteria को पूरा करना आवश्यक है.

Allahabad High Court Ro Aro Ki Eligibility Criteria

1. इलाहाबाद हाई कोर्ट Ro Aro के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है.

2. आपका ग्रेजुएशन BBA, BSC, BCA, BA इत्यादि में से किसी भी स्ट्रीम से Complete होना चाहिए.

3. Computer का Knowledge होना चाहिए. जैसे कि Basic Computer Operations, MS Office, Internet का Use करना इत्यादि.

4. आपकी Typing Speed 25 से 30 Words प्रति मिनट होना चाहिए.

5. लिखने और बोलने की Language का Knowledge होना चाहिए.

6. आपकी उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

Allahabad High Court RO ARO Ki Age Limit

इलाहाबाद हाई कोर्ट RO ARO के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए.

Allahabad High Court RO ARO Ki In-Hand Salary

इलाहाबाद हाई कोर्ट RO ARO की Monthly Salary 35,400 से 1,12,400 रुपए होती है. इनके अलावा अन्य भत्ते और लाभ दिए जाते है, जैसे Dearness Allowance, House Rent Allowance, Medical Allowance, Travel Allowance आदि.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Allahabad High Court Ro Aro Ki Taiyari Kaise Karen पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *