Airport में Job कैसे पाए, एयर पोर्ट में Job के लिए क्या करें,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Airport से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Airport Me Job Kaise Paye और Airport Me Job Ke Liye Kya Kare.

इसके साथ ही में आपको Airport के Job से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Airport में कौन-कौन सी Job होती है, Airport में कैसे जाए, Airport में Apply कैसे करें, 10th के बाद Job कैसे पाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Airport Me Job Kaise Paye

Airport में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होता है. इसके बाद आप किसी भी Institute से डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर आप Airlines द्वारा जारी की गई Degree या Diploma करते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद होता है.

उसके बाद आपको Clear Mind से Airport कि किसी एक Job पोस्ट के लिए Apply कर सकते हैं. एयरपोर्ट में बहुत सारे पोस्ट होते है. जैसे कि Cabin Crews, Apprentice, Ticket Collector, Data Entry Operator आदि. आपको आपकी पढ़ाई के हिसाब से यहाँ Job मिलती है.

आपको Airport Authority of India की पर जाकर Apply करना पड़ेगा. उसके बाद आपको Exam देना होगा. फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद आपको उस Job के लिए नियुक्त कर लिया जाता.

Airport Me Job Ke Liye Kya Kare

Airport में जॉब करने के लिए आपको किसी Airport Institute से Degree Course करना होगा. इसके बाद आपको एयरपोर्ट द्वारा निकाली गई Vacancy पर Apply करना होगा. उसके बाद Airport Authority द्वारा आपका पेपर होगा. जिसमें 4 Subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं.

  • Mathematic
  • Reasoning
  • General Knowledge
  • English

ये सभी subjects आपको पास करना जरूरी है. उसके बाद आपको interview के लिए बुलाया जाता है. जब आप Interview Qualify कर लेते हैं, तो आपको Airport में जॉब मिल जाती है.

Airport Me Kon Kon Si Post Hoti H

1.Helper
2.Apprentice
3.Junior Assistant
4.Cabin Crew
5.Senior Assistant
6.Accountant Clerk
7.Ticket Collector
8.Data Entry Operator
9.Cleaners Junior Executive
10.Narcotic Department
Airport Me Kaise Jaye

सबसे पहले 10th, 12th या Graduation पास करें. 12th पास के बाद आप Group C और D की Post के लिए Apply कर सकते हैं. ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन Degree करने के बाद आपको Officer Level/ Director Level की Post मिल जाती है.

इसके साथ ही आपके लिए बहुत सारे Options खुल जाते हैं. Graduation के बाद आपको सैलरी और Growth भी अच्छी मिलती है. जैसे-जैसे आपका Experience बढ़ता है. वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती है. Airport में जॉब पाने के लिए आपको 12th पास होना बहुत जरूरी है.

उसके बाद आप एयरपोर्ट की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं. आप एयरपोर्ट की Official वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते हैं. आप LinkedIn और Indeed जैसी Online Website का सहारा ले सकते हैं.

12th Pass Airport Me Job Kaise Kare

12th पास में भी आपको एयरपोर्ट में जॉब मिल जाएगी. आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. एयरपोर्ट में हर साल अलग-अलग पोस्ट के लिए Vacancy आती रहती है.

जैसे कि केबिन क्रू, असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, सिक्यूरिटी ऑफिसर, टिकेट कलेक्टर आदि पोस्ट आपको जॉब मिल जाएगी.

10th Pass Airport Ki Naukari

आपको जॉब करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता चाहिए पड़ेगी जो बहुत ज्यादा जरूरी है. आपको क्या-क्या जरूरत पड़ेगी . आप को सबसे पहले 10th पास होना जरूरी है और आपकी English अच्छी होना चाहिए. उसके बाद आपको जॉब मिलेगी. आपको सफाई कर्मी, Security Guard, Luggage ले जाने वाला, स्वीपर आदि.

Airport Me Apply Kaise Kare

एयरपोर्ट में नौकरी के लिए सबसे पहले आपको यह Clear करना होगा कि किस Job पोस्ट के लिए आप Apply करना चाहते हैं. उसके बाद आपको Airport Authority की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होता है.

  1. इसमें आपकी डिग्री की जानकारी
  2. फोटोग्राफ
  3. आपका आधार कार्ड

इन सबकी जानकारी देने के बाद आपका Form Complete हो जाएगा. उसके बाद आपका Exam होगा. और उसमें पास होने क बाद आपको जॉब मिल जाती है.

भारत में कितने एयरपोर्ट प्राइवेट है

भारत देश में कुल 34 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है और सबसे अधिक Tamil Nadu और केरल में है. वहाँ पर 4-4 एयरपोर्ट है.

Airport Me Kya Kya Hota Hai

एयरपोर्ट में हवाई जहाज रखे रहते है. वही से यात्री आते-जाते है. एयरपोर्ट में एयरपोर्ट का सपोर्ट स्टाफ भी होता है. जो एयरपोर्ट के लिए काम करते है. हवाई जहाज का सारा Maintenance एयरपोर्ट में ही होता है.

Airport Mein Kitni Height Chahiye

Airport में लड़कों की Height 165 Cm और लड़कियों की Height 155 Cm चाहिए.

एयरपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं

एयरपोर्ट बहुत प्रकार के होते हैं. जैसे कि: International Airports, National Airports, Other Airports, Military Airports, Interstate Airports आदि .

एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर

Airport का Contact Number 93306 18595 है.  

Airport Authority of India

Airports Authority of India या AAI एक वैधानिक निकाय है, जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है. यह भारत में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के निर्माण, उन्नयन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है.

आशा करते हैं आपको Airport Me Job Kaise Paye और Airport Me Job Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Private Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Private Jobs में Apply करने की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *