Air India में Job कैसे पाए, एयर इंडिया में Pilot कैसे बने, योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Air India में Job से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Air India Me Job Kaise Paye और Air India Me Pilot Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको Air India से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Air India में Job के लिए Eligibility, Air India किसने ख़रीदा इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Air India Me Job Kaise Paye

Air India में Job करने के लिए सबसे पहले, एयर इंडिया की Official Website पर Latest नौकरी की जानकारी प्राप्त करें. वहां पर आपको नौकरी के लिए आवेदन पत्र और आवेदन करने का तरीका मिलेगा. आप यहाँ से Direct ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन Form भरते समय, आपको ध्यान रखना होगा कि आप Eligibility Criteria में Fit बैठें. इसके बाद अगर आपका Resume Shortlist होता है, तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. एक बार Interview Qualify करने के बाद आप वहां Job के लिए नियुक्त कर लिए जाते हैं.

NOTE: Airport सम्बंधित JOB में आपसे किसी भी तरह की धनराशि नहीं ली जाती है. अगर आपसे किसी ने पैसे मांगे तो आप उसके प्रति Complaint कर सकते हैं.

Air India Me Pilot Kaise Bane

Air India में Pilot बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास में अच्छे Marks लाना होगा. फिर 11th, 12th में Science Stream (PCM) को चुनना होगा. इसके साथ ही English भाषा में अच्छी पकड़ बनाए रखना होगा. उसके बाद आपको Entrance Exam को Clear करना होगा.

Pilot बनने के लिए आपकी हाइट 5 Feet होनी चाहिए और आपकी Age 16 और 32 वर्ष तक होना चाहिए.

Air India Job Eligibility Kya Hai

1. भारतीय नागरिक होना चाहिए.

2. Passport, PAN Card और Aadhar Card होना चाहिए.

3. नए लोगों कि आयु 18 से 27 वर्ष और अनुभवी के लिए 35 वर्ष आयु होनी चाहिए.

4. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं कक्षा पूरी की होनी चाहिए.

5. उम्मीदवारों के पास Engineering की डिग्री या संबंधित क्षेत्रों में Diploma होना चाहिए.

6. उम्मीदवारों के पास अच्छा संचार कौशल और Customer-Oriented Attitude होना चाहिए.

7. पहले से Commercial Pilot License (CPL) या Airline Transport Pilot License (ATPL) होना चाहिए.

8. Airport Ground Staff के लिए 10वीं पास होना चाहिए. General, OBC और EWS अभ्यर्थियों को ₹1,000 रुपए देने होते हैं.

Air India Kisne Kharida

Air India को टाटा समूह ने 1800 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाकर Air India को ख़रीदा है. यह Airline सन 1953 से पहले TATA Group के पास ही थी.

Air India Kya Hai

Air India एक Private Jet कंपनी है. जो TATA के मालिक J.R.D. Tata ने बनाया था. बाद में सरकार ने इसे खरीद लिया और इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया. इसका मुख्यालय New Delhi में है. एयर इंडिया भारत की सबसे सस्ती Airlines Company है, जो एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करती है.

इसके अलावा एयर इंडिया विदेश में भी अपनी सर्विस देती है.

Air India Ka Malik Kaun Hai

इसके पहले मालिक J.R.D. Tata जी हैं. फिर भारत सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया था.

Mumbai Air India Customer Care

1860 233 1407

Air India Head Office

Air India का Head Quarters New Delhi में स्थित है.

आशा करते हैं आपको Air India Me Job Kaise Paye और Air India Me Pilot Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Private Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Private Jobs में Apply करने की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *