Air Hostess की तैयारी कैसे करें, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप Air Hostess बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप Air Hostess के लिए कौन सा Course करना चाहिए के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare और Air Hostess Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही हम आपको Air Hostess से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Air Hostess बनने के लिए क्या Qualification चाहिए, Air Hostess की Salary कितनी होती है, Air Hostess कैसे बनते हैं, Air Hostess बनने के लिए कौन से Subjects लेना चाहिए, Air Hostess के लिए कौन से Certificates होना जरूरी है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare

Air Hostess बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना जरूरी है. International Level पर Air Hostess की Job करने के लिए आपको B.Sc. Stream से Graduation पास करना जरूरी है. इसके बाद आपको English और Hindi दोनों भाषा की Knowledge होनी चाहिए.

आपको English और Hindi भाषा बोलने के साथ-साथ लिखना आना चाहिए. इसके अलावा आप French, Spanish, German आदि जैसी भाषाएँ आती हैं, तो यह आपके लिए Plus Point साबित होता है. इन भाषाओँ की मदद से आपको International Flight में Air Hostess की जॉब आसानी से मिल जाती है.

Air Hostess बनने के लिए आपका शरीर Physically एवं Mentally Fit होना चाहिए. अगर आपकी Communication Skills अच्छी होनी चाहिए, कठिन से कठिन परिस्थिति को आसानी से सॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए.

Air Hostess Ke Liye Qualification

Air Hostess बनने के लिए आपको सबसे पहले मान्यता प्राप्त Board से कक्षा 10 पास करना होगा. इसके बाद आप Aviation Diploma Course करके इस Job के लिए Apply कर सकते हैं. कक्षा 12 के बाद Direct Certificate, Degree एवं Diploma Courses करके, इस Job के लिए Apply कर सकते हैं.

Air Hostess Certificate Courses 

Certificate Courses करने के लिए आपको कक्षा 12th पास करना होता है. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है. इन Courses की Fee ₹50,000 से ₹1,00,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल-अलग Colleges में कम ज़्यादा रहता है.

Air Hostess Diploma Courses

Diploma Courses करने के लिए आपको कम से कम कक्षा 10th पास करना होता है. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल का होता है. इन Courses की Fee Rs. 50,000 से Rs. 1,50,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल-अलग Colleges में कम ज़्यादा होता रहता है.

Air Hostess Degree Courses

Degree Courses करने के लिए आपको कक्षा 12th पास करना होता है. आप यह Course आपके Graduation के साथ भी कर सकते हैं. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है. इन Courses की Fee ₹1,00,000/- से ₹3,00,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल-अलग Colleges में कम ज़्यादा होता रहता है.

Air Hostess Ke Liye Kya Karna Padta Hai

1. First Day

  • First Round में आपसे Document Verification कराया जाता है.
    • जिसमे आपसे 10th, 12th Class की Marksheet मांगी जाती है.
    • इसके बाद Graduation Marksheet, Other Certificates की जानकारी मांगी जाती है.
    • इसके बाद आपको Birth Certificate, Caste Certificate एवं आपके एक Passport Size Photo जमा करना होता है.
  • Second Round में आपको English और Hindi दोनों भाषाओं में Reading करनी होती है.
  • Third Round में आपका Personality Test होता है.
    • इसमें आपकी Face Expression की Checking की जाती है.
    • जटिल से जटिल परिस्थितियों में आपके Face पर किसी प्रकार चिंता व्यक्त नहीं होनी चाहिए.
  • Fourth Round Personal Interview का होता है.
    • इसमें आपको अपने बारे में बताना होता है.
    • उसके बाद आपका Group Discussion में भाग लेना होता है.

जब आप चारों Round पास कर लेते हैं, तो आपको Second Day के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. अन्यथा आपको किसी प्रकार से सूचित नहीं किया जाता है.

2. Second Day

  • Second Day में आपका Written Test होता है.
  • इसमें आपसे Mental Ability, General Aptitude, Reasoning, Service Attitude से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

3. Third Day

  • Third Day में आपका Medical Test होता है.
  • इसमें आपके 12 से 14 Tests होते हैं.
  • यह Tests आप Interview spot पर भी करवा सकते हैं. या बाहर किसी सरकारी अस्पताल से करवाना होता है.

4. Fourth Day

  • Fourth Day जब आप सभी मेडिकल टेस्ट के पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको Training के लिए चुन लिया जाता है.
  • Training के दौरान कुछ संस्था आपसे 30,000/- से 50,000/- रूपए का शुल्क लेती हैं. यह शुल्क, जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है, तो आपको लौटा दिए जाता है.
Air Hostess Me Kya Karna Padta Hai

1. Flight के बाद Cabin की सफ़ाई.

2. उड़ान के दौरान यात्रियों के सवालों का जवाब देना.

3. यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराना.

4. Flight Report तैयार करना.

5. ज़रूरत पड़ने पर यात्रियों को देखभाल करना.

6. Passengers की सुविधा का ख्याल रखना.

7. Flight के पहले सभी की Sitting देखना.

8. यात्रियों को Safety Procedure आदि समझाना.

Air Hostess Banne Ki Age Limit

Air Hostess बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Air Hostess Ki Height Kitni Hoti Hai

Air Hostess बनने के लिए महिला उम्मीदवारों की Height 157 Cm और पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 170 Cm होनी चाहिए.

Air Hostess Banne Ki Fees
  • Certificate Courses के लिए आपको 50,000 से 1,00,000 तक की फीस लगती है.
  • Diploma Courses के लिए आपको 50,000 से 150,000 तक की फीस लगती है.
  • Degree Courses के लिए आपको 2,00,000 से 4,00,000 तक की फीस लगती है.
Air Hostess Ke Liye Konsa Subject Le

आपको ग्रेजुएशन BSc Subjects से करना होता है. इसके बाद आपको Air Hostess का Course करना होता है.

Air Hostess Ke Liye Konsi Stream Hoti Hai

Air Hostess बनने के लिए आपको कक्षा 11th में Science Stream से पढ़ाई करनी होती है.

Air Hostess Government Job Hai Ya Private

Air Hostess की Job के Private Job होती है.

Air Hostess Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

Air Hostess के लिए उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त करना होता है.

Air Hostess Ki Job Kab Tak Hoti Hai

Air Hostess की Job 8 से 10 साल की होती है

Air Hostess Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai

Certificate Course 6 महीने से 1 साल तक का होता है. कुछ Fast Track Certificate Course केवल 3 महीने के होते हैं. Diploma Course की अवधि एक साल होती है.

Air Hostess Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Air Hostess को हिन्दी में विमान परिचारिका कहते हैं.

आशा करते हैं आपको Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare और Air Hostess Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *