Air Hostess की तैयारी कैसे करें, क्या होता है, Salary, Height, Job

क्या आप Air Hostess बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप Air Hostess बनने के लिए कौन सा Course करना चाहिए के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं.

Air Hostess की तैयारी कैसे करें - क्या होता है, Salary, Height, Qualification
Air Hostess की तैयारी कैसे करें – क्या होता है, Salary, Height, Qualification

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Air Hostess की तैयारी कैसे करें और Air Hostess बनने के लिए कौन सा Course करना पड़ता है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Air Hostess से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Air Hostess बनने के लिए क्या Qualification चाहिए, Air Hostess की Salary कितनी होती है, Air Hostess कैसे बनते हैं, Air Hostessबनने के लिए कौन से Subjects लेना चाहिए, Air Hostess के लिए कौन से Certificates होना जरुरी है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Air Hostess की तैयारी कैसे करें पढ़ने से……

Air Hostess Kya Hota Hai

Air Hostess क्या होता है: Air Hostess का काम Flight में यात्रा कर रहे यात्रियों का स्वागत करना एवं उनकी देखभाल करना होता है. अगर यात्रा करते समय किसी यात्री को खाने पिने से जुड़े किसी सामग्री की जरुरत पड़ती है तो वह सामग्री उस यात्री तक पहुँचाना होता है.

Flight के Take off से पहले, Flight के दौरान काम वाले बेहद जरुरी नियमों के बारे में यात्रियों को अवगत कराने का काम इन Air Hostess का होता है. अगर Flight में किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति हो जाती है तो उस समय सभी यात्रियों का  मनोबल बढ़ाना, उनसे बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाए रखना, इत्यादि जैसे काम Air Hostess का होता है.

अगर बीच Flight में किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो उस यात्री को जानकारी देना का काम भी Air Hostess का होता है. अगर कोई बीमार यात्री Flight में यात्रा कर रहा है तो उसकी देखभाल करना भी इनका कर्त्तव्य होता है.

Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप Air Hostess बनने की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा:

  • Air Hostess बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करना होता है.
  • ध्यान रखे अगर आप कक्षा 12 में Science Stream से 45% या उससे अधिक Percentage से पाते हैं, तभी आप Air Hostess बन पाएंगे.
  • अगर आप International Level पर Air Hostess की Job करना चाहते हैं तो आपको B.Sc Stream से Graduation भी पास करना होता है.
  • Air Hostess बनने के लिए आपको English और Hindi दोनों भाषा की knowledge होनी चाहिए.
  • आपको English और Hindi भाषा बोलने के साथ साथ लिखना भी आना चाहिए.
  • अगर आपको इसके अलावा French, Spanish, German आदि जैसी भाषाएँ आती हैं तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट साबित होता है. क्योंकि इन भाषाओँ की मदद से आपको इंटरनेशनल Flight में Air Hostess की जॉब आसानी से मिल जाती है.
  • Air Hostess बनने के लिए आपका शरीर Physically एवं Mentally Fit होना चाहिए.
  • अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए, कठिन से कठिन परिस्थिति को आसानी से सॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए.

Air Hostess Banne Ke Liye Konsa Subject Le

Air Hostess बनने के लिए आपको कक्षा 11th, 12th में Science Stream से पढाई करनी होती है. इसके अलावा आपको ग्रेजुएशन भी Science Stream के Subjects से करना होता है. इसके बाद आपको Air Hostess का Course करना होता है.

आप इन courses को तीन प्रकार से कर सकते हैं. इन Courses को करने के तीन Achivements मिलते हैं. Certificate, Diploma एवं Degree  में से किसी एक Course को पूरा कर आप Air Hostess की नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं.

इन Courses में आपको Air Hostess से जुड़े सभी तरह के कार्यों को संपूर्ण रूप से सिखाया जाता है.

Air Hostess की तैयारी कैसे करें

Air Hostess की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले Certificate, Diploma या Degree में से कोई एक Course करना होता है. अगर आप कम समय में Air Hostess बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Diploma, Certificate या Degree में से किसी भी तरह का Course कर सकते हैं. इन Courses को करने में 8 महीने से 1 साल तक का समय लगता है.

Air Hostess बनने के लिए आपको Physically एवं Mentally Fit होना होता है. इस Job Post पर Apply करने से पहले, आपकी Body पर किसी भी प्रकार का कोई Scratch या Tattoo नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा आपके शरीर, चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई भी निशान, Pimple, Acne नहीं होना चाहिए. इसके बाद ही आप Air hostess की Post को कर सकते हैं

Air Hostess Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

Air Hostess बनने के लिए आप Science Stream से पढ़ाई करनी होती है. इसके बाद अगर आप Graduation करना चाहते हैं, तो आपको यह भी Science विषय से करना होता है.

Air Hostess बनने के लिए आप निचे दिए हुए Certificate, Diploma एवं Degree Courses में से कोई एक कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक से ज़्यादा Certification करना चाहते हैं, तो आप उसकी भी पढाई कर सकते हैं.

Air Hostess Certificate Courses 

  • Aviation Hospitality & Travel Management
  • International Airlines and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Services
  • Hospitality Travel and Customer Service
  • Aviation Management
  • Airport Ground Management
  • Air Hostess / Flight Purser
  • Private Pilot Training
  • Commercial Pilot Training
  • Air Ticketing & Tourism
  • Air RT / Radio Flight Officer
  • International Air Cargo
  • Certificate Course in Fare Ticketing Virgin Atlantic
  • Certificate Courses in Personality Development
  • Certificate in Aviation Security and Safety

Certificate Courses करने के लिए आपको कक्षा 12th पास करना होता है. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है.

इन Courses की Fee Rs. 50,000 से लेकर Rs. 1,00,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल अलग Colleges में कम ज़्यादा रहता है.

Air Hostess Diploma Courses

  • Diploma in Airlines Management
  • Aviation Hospitality and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Airlines and Travel Management
  • Diploma in Ground handling And Cargo Management, Air Hostess Training
  • Diploma in Professional Cabin Crew Services
  • Diploma in Professional Ground Staff Services
  • Diploma in Airport Management & Customer Care
  • Diploma in Hospitality, Travel and Customer Service
  • Diploma in Air Cargo Practices & Documentation

Diploma Courses करने के लिए आपको कम से कम कक्षा 10th पास करना होता है. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है.

इन Courses की Fee Rs. 50,000 से लेकर Rs. 1,50,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल अलग Colleges में कम ज़्यादा होता रहता है.

Air Hostess Degree Courses

  • BA (Aviation)
  • B.Sc in Airlines, Tourism and Hospitality
  • BBA with Airport Management and cabin crew training
  • MBA (Aviation)
  • PG Diploma in Airport Ground Services
  • PG Diploma In Aviation, Hospitality, Travel and Customer Service
  • PG Diploma in Aviation and Hospitality Services

Degree Courses करने के लिए आपको कक्षा 12th पास करना होता है. आप यह Course आपके Graduation के साथ भी कर सकते हैं. यह Course 8 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है.

इन Courses की Fee Rs. 1,00,000/- से लेकर Rs. 3,00,000/- तक होती है. यह Fee Structure अगल अलग Colleges में कम ज़्यादा होता रहता है.

Air Hostess Ke Liye Qualification

Air Hostess के लिए योग्यता: Air Hostess बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त Board से कम से कम कक्षा 10 पास करना होता है. इसके बाद आप किसी भी Diploma Course की पढ़ाई कर इस Job के लिए Apply कर सकते हैं.

अगर आपने कक्षा 12 पास कर ली है तो आप Certificate, Degree एवं Diploma courses करके इस Job के लिए apply कर सकते हैं.

Air Hostess Ki Salary Kitni Hoti H

Air Hostess की Job में आपको शुरुआत में 50,000/- से 70,000/- रुपए महीने की Salary मिलती है. इसी के साथ आपके Experience के अनुसार यह Salary Rs. 13 Lakh per Annum रुपए तक होती है.

Air Hostess Ki Height Kitni Hoti Hai

Air Hostess बनने के लिए महिला उम्मीदवारों की Height कम से कम 157 Cm होनी चाहिए, और पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 170 Cm होनी चाहिए.

इसके आलावा उनके वजन की बात करें तो, हर उमीदवार का वजन उसके लम्बाई के हिसाब से कम ज़्यादा रखा जाता है.

  • Female BMI (Body Mass Index)  18- 20
  • Male BMI (Body Mass Index) 18- 25 होनी चाहिए.

Air Hostess Banne Ki Age Limit

Air Hostess बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Air Hostess Banne Ki Fees
  • अगर आप Certificate Courses कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 50,000 से 1,00,000 तक की फीस लगती है.
  • अगर आप Diploma Courses कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 50,000 से 150,000 तक की फीस लगती है.
  • अगर आप Degree Courses कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 2,00,000 से 4,00,000 तक की फीस लगती है.

यह Fee structure सुनिश्चित नहीं है. ऐसा हो सकता है की अलग अलग Colleges में यह और अधिक या कम बह हो सकता है.

Air Hostess Ka Form Kaise Bhare

Air Hostess का Form भरने के लिए आप आपके नजदीकी Cyber Center पर जाकर भी Form apply कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर पर ही Laptop/ Computer से Flight की Official Website पर जाकर Vacancy पर Apply करें, जब आप Job के लिए Apply करने के कुछ समय बाद आपको Message या Call के द्वारा Interview के लिए बुलाया जाएगा. इस तरह से आप Air Hostess की Job के लिए Apply कर सकते हैं.

Air Hostess Ka Course Kaise Kare

Air Hostess का Course कई सारे Private Institutes कराते हैं. अगर आप यह Course भारत के नामी Governmental Institutes से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Enterance Exam Qualify करना होता है. यह Exams कुछ इस प्रकार हैं: AIAEE, NCHMCT, JEE, AEEE इत्यादि.

इन Enterance Exams की तैयारी आप कक्षा 12 पास करने के बाद या कक्षा 11 की पढ़ाई के साथ कर सकते हैं. इसकी तैयारी करने के लिए आप आस पास के किसी भी Coaching Institute की मदद भी ले सकते हैं.

अगर आप बिना Enterance Exam दिए Air Hostess की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको Certificate, Diploma या Degree में से किसी एक की पढ़ाई पूरी कर Qualified होना होता  है.

Air Hostess Ka Interview Kaise Hota Hai

Air Hostess का इंटरव्यू कैसा होता है: Air Hostess का Interview 4 दिन का होता है.

पहले दिन का Interview 4 चरणों कुछ इस प्रकार से होता है:

First Day

  • First Round में आपसे Document Verification कराया जाता है.
    • जिसमे आपसे 10th, 12th Class की Marksheet मांगी जाती है.
    • इसके बाद Graduation Marksheet, Other Certificates की जानकारी मांगी जाती है.
    • इसके बाद आपको Birth Certificate, Caste Certificate एवं आपके एक Passport Size Photo जमा करना होता है.
  • Second Round में आपको English और Hindi दोनों भाषाओं में Reading करनी होती है.
  • Third Round में आपका Personality Test होता है.
    • इसमें आपकी Face Expression की Checking की जाती है.
    • जटिल से जटिल परिस्थितियों में आपके Face पर किसी प्रकार चिंता व्यक्त नहीं होनी चाहिए.
  • Fourth Round Personal Interview का होता है.
    • इसमें आपको अपने बारे में बताना होता है.
    • उसके बाद आपका Group Discussion में भाग लेना होता है.

जब आप चारों Round पास कर लेते हैं, तो आपको Second Day के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. अन्यथा आपको किसी प्रकार से सूचित नहीं किया जाता है.

Second Day

  • Second Day में आपका Written Test होता है.
  • इसमें आपसे Mental Ability, General Aptitude, Reasoning, Service Attitude से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

Third Day

  • Third Day में आपका Medical Test होता है.
  • इसमें आपके 12 से 14 Tests होते हैं.
  • यह Tests आप Interview spot पर भी करवा सकते हैं. या बाहर किसी सरकारी अस्पताल से करवाना होता है.

Fourth Day

  • Fourth Day जब आप सभी मेडिकल टेस्ट के पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको Training के लिए चुन लिया जाता है.
  • Training के दौरान कुछ संस्था आपसे 30,000/- से 50,000/- रूपए का शुल्क लेती हैं. यह शुल्क, जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है, तो आपको लौटा दिए जाता है.
Air Hostess Ka Kaam Kya Hai
  • Air Hostess का काम Flight मैं यात्रा कर रहे Passengers को Flight के नियमों की जानकारी देना.
  • यात्रियों के जरूरत के सामान को यात्रियों तक पहुंचाना.
  • अगर किसी Passenger की यात्रा के दौरान तबियत खराब हो जाती है, तो उसके ख़याल रखना.
  • जरूरत पड़ने पर उस रोगी को Emergency Medical Treatement मुहैया कराना, इत्यादि जैसे काम Air Hostess के होते हैं.

Air Hostess Ka Kya Kam Hota Hai

Air Hostess का काम Flight पर यात्रा कर रहे पैसों की जरूरत पड़ने पर उनको उनकी जरूरी सामान को मुहैया कराना और उनको एयरलाइन के नियमों के बारे में जानकारी देने का काम काम  एयर हॉस्टेस का होता है.

Air Hostess Ki Salary

Air Hostess की स्टार्टिंग की सैलरी 30,000 से 50,000 के बीच होती है. इसके उपरांत कुछ Experience के बाद उनकी Salary बढ़कर 3,00,000/- से 5,00,000/- के बीच हो जाती है.

Air Hostess Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagega

Air Hostess बनने के लिए आपके Rs. 50,000/- रुपए से Rs. 3,00,000/- लाख रुपए तक लगता है.

Air Hostess Ki Taiyaari kaise Karen – FAQs
Air Hostess के लिए योग्यता

Air Hostess की जॉब के लिए आपको कम से कम 10th पास करना होता है. इंटरनेशनल Air Hostess की जॉब के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास करना होता है.

Air Hostess Ka Exam Kaise Hota Hai

Air Hostess का Course करने के बाद आपको, इस Job में Direct Interview के लिए बुलाया जाता है. अगर आप Interview Qualify कर जाते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karen

Air Hostess बनने के लिए आपको Air Hostess का कोर्स को करना होता है.

Air Hostess Ke Liye Kya Karna Padta Hai

Air Hostess बनने के लिए आपको Air Hostess से जुड़े Subjects की पढ़ाई करनी होती है.

Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Chahie

Air Hostess बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री में से किसी एक कोर्स को करना होगा उसके बाद ही आप के Air Hostess की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Air Hostess Banne Ke Liye Kitni Height Honi Chahiye

Air Hostess बनने के लिए महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर और पुरुष उम्मीदवार की 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Air Hostess Ka Hindi Meaning

Air Hostess को हिन्दी मे विमान परिचारिका कहते है. 

आशा करते हैं की आपको Air Hostess Kya Hota Hai और Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.