Air Force की तैयारी कैसे करें, एयर फोर्स में कैसे जाएं, Age
क्या आप भी Air Force से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Air Force Ki Taiyari Kaise Kare और Air Force Me Kaise Jaye.
इसके साथ ही मैं आपको Air Force से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Air Force में जाने के लिए क्या करना पड़ता है, Air Force के लिए Subjects, योग्यता इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Air Force Ki Taiyari Kaise Kare
Air Force के अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शिक्षा योजना होती है. आपको अपनी शिक्षा योग्यता के अनुरूप सही पोस्ट चुनना होगा. इसके लिए Air Force की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें. इस परीक्षा में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है. तैयारी के लिए सही किताबें और अध्ययन सामग्री का उपयोग करें.
Air Force की Official Website पर पाठ्यक्रम और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र मिलते हैं. आप उनकी मदद ले सकते हैं. Air Force की भर्ती के लिए Shortlist किए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू देना होता है. SSB Interview के लिए अपने Communication Skills और Persona को सुधारना जरूरी है.
Air Force में Current Events और Common Sense पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए Current Affairs की Practice प्रतिदिन करें. अपना समय प्रबंधन करें और नियमित अध्ययन कार्यक्रम बनाएं. हर दिन थोड़ा समय पढ़ने के लिए निकलें. Air Force की तैयारी के लिए आप कोई अनुभवी सलाहकार या Coaching Institute का भी सहारा ले सकते हैं.
Air Force में सर्विस के दौरान आपको कठिनाइयों का सामना करना होता है, इसलिए शारीरिक और मानसिक मजबूती का विकास करें. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक विचार धारा बनाएं.
Air Force Me Kaise Jaye
Air Force के लिए आपको 12th के बाद NDA का Exam देना होगा. आप अपनी Graduation के बाद, CDS exam के माध्यम से भी Air Force में जा सकते हैं. इसके लिए आपकी Age 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए. CDS Exam Clear करने के बाद आपको Direct Officer Level की पोस्ट मिलती है.
Air Force Me Jane Ke Liye Kya Karna Padta Hai
Air Force में जाने के लिए आपको 12th के बाद आपको NDA की तैयारी करनी होती है. आपके पास 3 Options होते हैं पहला – X Group, दूसरा – Y Group, तीसरा – NDA. आप इनमें से किसी भी Exam को पास करके भारतीय वायु सेना Join कर सकते हैं.
आपको Exam के साथ -2 Physical Exam भी पास करना होता है. इसके लिए आपकी हाइट और शारीरिक स्थिति से अच्छी होनी चाहिए.
Air Force Ke Liye Yogyata
1. आपको 11th, 12th क्लास में Mathematics, Physics, Chemistry जैसे Subject लेना होगा. कम से कम 50% से ज्यादा प्राप्त करना होगा.
2. आपके पास भारतीय होने कि नागरिकता होनी चाहिए.
3. English Language पर अच्छी पकड़ होना चाहिए. आपकी Age 16 से 18 वर्ष होना चाहिए.
4. NDA का Exam पास करना भी अनिवार्य है.
Air Force Ke Liye Subject
आपको 10th Class के बाद Mathematics और Physics लेना बहुत जरूरी है.
- Airport में Job कैसे पाए, एयर पोर्ट में Job के लिए क्या करें
- Air Hostess की तैयारी कैसे करें, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, Salary
- Air India में Job कैसे पाए, एयर इंडिया में Pilot कैसे बने, योग्यता
आपको 11th, 12th में PCM और 60 % के साथ होना चाहिए. आपकी हाइट 160 CM से ज्यादा होनी चाहिए. आपकी Age 18 से 24 Years होना चाहिए.
एयरफोर्स में आपको ₹35,000 से ₹56,000 तक मिलती है. फिर आपका काम और आपकी मेहनत के हिसाब से आपका Increment होता है.
Air Force के लिए आपकी हाइट 160 CM से ज्यादा होनी चाहिए
Air Force के Chief Marshal Vivek Ram Chaudhary हैं
एयरफोर्स को वायुसेना भी बोला जाता है. एयरफोर्स सेना का वह हिस्सा है जो वायु दुश्मनों पर प्रहार करता है. भारत में इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी. इसका मुख्यालय New Delhi में है.
My Advice: इस Article में मैंने आपको Air Force के लिए परीक्षा, स्थापना कब हुई, आयु इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको Air Force Ki Taiyari Kaise Kare और Air Force Me Kaise Jaye पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)