Lekhpal कौन होता है, लेखपाल कैसे बने, तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Lekhpal से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Lekhpal Kon Hota Hai और Lekhpal Kaise Bane.

इसके साथ ही में आपको Lekhpal से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Lekhpal के लिए योग्यता, Lekhpal का कार्य, Lekhpal की Age, Lekhpal की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Lekhpal Kon Hota Hai

लेखपाल एक राजस्व विभाग में अधिकारी की पोस्ट पर होता है. लेखपाल की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा की जाती है. भारत में सभी राज्यों में लेखपाल को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. उदाहरण: मध्य प्रदेश में लेखपाल को पटवारी कहते हैं. लेखपाल वह अधिकारी है जो भूमि से संबंधित सारे विवादों को निपटाने का काम करता है.

लेखपाल द्वारा भू राजस्व संबंधित अभिलेखों को तैयार करना होता है. लेखपाल द्वारा नक्शा जारी करना, खसरा, खतौनी इत्यादि के दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाता है. कृषि विभाग से संबंधित काम भी लेखपाल द्वारा किए जाते हैं.

लेखपाल प्रमोशन पाने के बाद तहसीलदार बन सकता है. पटवारी अपने क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों का रिकॉर्ड रखता है.यह गांव का एक समूह बनाता है जिसकी जिम्मेदारी पटवारी की होती है.

Lekhpal Kaise Bane

लेखपाल बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति की नोटिस निकाली जाती. इसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार Apply कर सकते हैं. इस Form को भरने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा का आपको Admit Card लेना होगा, फिर आपको इसका Exam देना होता है.

इस परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं

  • General Hindi
  • Mathematics
  • Common Sense
  • Village Society and Development
  • Panchayati Raj

यह विषय 100 अंकों का होता है. इसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है. अगर आप 70 से ऊपर Marks लाते हैं, तो आपका Selection हो जाता है. इसके बाद आपको Document Verification के लिए बुलाया जाता है. सारे Procedures पास करने के बाद आपको लेखपाल के पद पर नियुक्ति कर दिया जाता है.

Lekhpal Ki Taiyari Kaise Kare

लेखपाल की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको समय-समय पर इसकी Vacancy का Notification देखना होगा. इसके बाद आपको हिंदी, गणित, पंचायती राज और सामान्य ज्ञान. इन सभी विषयों की पढ़ाई शुरू करनी होगी. उसके बाद आपको पिछले वर्षों के पेपर को Solve करना होगा.

आपके पास सामान्य ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी होना अनिवार्य है तभी आप लेखपाल का पेपर निकल सकते हैं. आपको कम से कम 1 साल तक पूरे Focus के साथ इस तैयारी करनी होगी. पढ़ने के साथ-साथ आपको टेस्ट पेपर भी Solve करना जरूरी है. इससे आपको बहुत Help मिलेगी.

आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. आप अपने शहर में उपलब्ध कोई भी अच्छे Coaching Institute को Join कर सकते हैं. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी और आपकी तैयारी अच्छे से हो पाएगी.

Lekhpal Ki Niyukti Kaun Karta Hai

लेखपाल की भर्ती हर राज्य में अलग-अलग लेवल पर होती है. सरकार के द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला जाता है. यह नोटिफिकेशन आपको आपके राज्य सरकार की वेबसाइट, अखबार, न्यूज़ इत्यादि में मिल जाएगी. आपको उस Website पर जाकर अप्लाई करना होगा.

उसके बाद आपको इसका एग्जाम करना होता है. एक बार आप एग्जाम Qualify कर लेते हैं, उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. यह Verification होने के बाद आपकी भर्ती लेखपाल के पद पर हो जाती है.

Lekhpal Ke Liye Yogyata

1. उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.

2. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का 1 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.

3. भारत का नागरिक होना चाहिए.

4. उसकी आयु 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए.

5. मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए.

6. आपके पास सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त कोई आईडी कार्ड (ID CARD )होना चाहिए.

7. निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Lekhpal Ka Matlab

लेखपाल ऐसा अधिकारी है जो जमीन से जुड़े हुए सारे मामलों को निपटाने का काम करता है.

Lekhpal Ki Salary Kitni Hoti Hai

लेखपाल की सैलरी ₹20,000 से 25,000 रुपए तक होती है.

Lekhpal Ki Yogyata

उम्मीदवार 18 वर्ष होनी चाहिए,12वीं पास होना चाहिए, उसकी आयु 33 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए एवं उसके पास कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Lekhpal Kise Kahate Hain

लेखपाल एक सरकारी अधिकारी होता है जो राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है. भारत में सभी राज्यों में लेखपाल को अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको लेखपाल का कार्य, लेखपाल बनने के लिए किन Subjects पर Focus करें इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Lekhpal Kon Hota Hai और Lekhpal Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *