आबकारी विभाग क्या होता है, Excise Department, Job, Salary, कार्य,2024

| | 5 Minutes Read

Highlights:

  • Abkari Vibhag CVC के तहत काम करता है.
  • आबकारी विभाग में कई सारे पाद होते हैं. Police Inspector, Excise District Magistrate, Constable, Assistant Officer, Commissioner Officer इत्यादि.
  • Abkari Vibhag नशीले पदार्थों का Import/ Export जंचता है.

क्या आप भी आबकारी विभाग क्या होता है से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Abkari Vibhag Kya Hai और Abkari Vibhag Me Job Kaise Paye.

इसके साथ ही मैं आपको आबकारी विभाग से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि आबकारी विभाग का काम क्या होता है, आबकारी विभाग के लिए योग्यता इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Abkari Vibhag Kya Hai

Excise Department in Hindi: आबकारी विभाग मुख्य रूप से अवैध शराब को रोकने का काम करती है. इसके लिए आबकारी इंस्पेक्टर अपनी टीम तैयार करते है और जगह-जगह पर छापे मारते हैं. आबकारी विभाग सरकार के Trade Tax विभाग का हिस्सा है. यह अपनी नीतियां खुद बनाता है. आबकारी विभाग राज्य में शराब व्यापार की निगरानी के लिए जिम्मेदार होता है.

भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग आबकारी विभाग हैं. आबकारी विभाग राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधीन है. हर राज्य में एक आबकारी विभाग होता है. यह अवैध शराब और उत्पाद शुल्क की चोरी रोकने के लिए जिम्मेदार होता है.

आबकारी विभाग को चार भागों में बांटा गया है. मुख्यालय, Divisional Level, जिला स्तर, जिला उप स्तर आदि .

Abkari Vibhag Me Job Kaise Paye

आबकारी विभाग में नौकरी कैसे पाएं: सबसे पहले आपको आबकारी अधिकारी की पोस्ट कब आ रही है का पता लगाना होगा. इसके लिए आप Online Platform का सहारा ले सकते हैं. आप Direct Official वेबसाइट पर जाकर Check कर सकते हैं. उसके बाद आपको Exam Form Fill करना पड़ेगा. फिर आपको एग्जाम देना होगा. 

1. Educational Qualification: आबकारी अधिकारी बनने के लिए आपको विश्वविद्यालय से Graduation करना अनिवार्य है.

2. Age Range: आपकी उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होना चाहिए.

3. Physical Parameters: पुरुष की लम्बाई 168 सेंटीमीटर होना चाहिए और महिला की लम्बाई 155 सेंटीमीटर.

Pre-Exam पास करने के बाद आपको Mains एग्जाम देना होगा. अगर आप दोनों एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जब आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको जॉब की Training के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.

Abkari Vibhag Ke Karya

  • आबकारी विभाग शराब ठेकों का लाइसेंस देती है.
  • यह अवैध शराब के उत्पादन को रोकती है.
  • बाहरी देशों से लाई जाने वाली शराब पर टैक्स चोरी को रोकती है.
  • जो टैक्स बचाते हैं उन पर क़ानूनी कार्यवाही करती है.
  • नशीले पदार्थों को सेवन करने से रोकती है .

आबकारी विभाग में क्या काम होता है: आबकारी विभाग के कार्य CVC के तहत आते है, जिसे Central Board of Access एवं Central Board of Excise Customs कहते है. यह मदिरा, Drugs, नशीले पदार्थ आदि का सेवन करने वालों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करता है, एवं देश या राज्य में अज्ञात पदार्थों को रोकता है. इसका मुख्यालय अलग-अलग जगहों पर है.

इसका सबसे बड़ा अधिकारी आबकारी विभाग आयुक्त होता है जो एक IAS Level का होता है .

Abkari Vibhag Ki Jankari

मध्य प्रदेश राज्य आबकारी विभाग शराब व्यापार और निगरानी के लिए जिम्मेदार है. आबकारी विभाग का सरकार की आय का प्रमुख कारण होता है ग्वालियर प्रधान कार्यालय में इसके आयुक्त  बैठते  है .

इसके 4 विभाग अलग-अलग है इसका मुख्यालय ग्वालियर में है यहां अलग-अलग मुख्यालय संभागीय जिला स्तर उप जिला स्तर, जिला स्तर होते है.

शराब बनाने कब्जे बिक्री आयात निर्यात एवं इसके संबंधित नीतियां का निगम नियम बनाने के लिए भी जिम्मेदार है. अवैध शराब और उत्पाद शुल्क इसके अंतर्गत आते हैं. Restaurant, Hotel, Resort Bar, Retail Madrasa Shop आदि इसमें सम्मिलित होते है.

Abkari Vibhag Salary

आबकारी इंस्पेक्टर की वेतन 40,000 से 50,000 हजार तक हो सकती है, आबकारी निरीक्षक वेतन चेंज भी हो सकती है. उसमे बहुत सारे भत्ते शामिल होते है.

आबकारी विभाग में कौन कौन से पद होते है

आबकारी विभाग में पुलिस इंस्पेक्टर, आबकारी जिलाधिकारी, कांस्टेबल, सहायक अधिकारी, अपर आयुक्त अधिकारी इत्यादि.

Abkari Vibhag Ka Number

Excise Department का Number: 88820- 49977

Abkari Vibhag Ko English Mein Kya Bolte Hain

Excise Department

Abkari Up Nirikshak Salary

आबकारी उप निरीक्षक Salary 10,570 रूपए से लेकर 33,750 रूपए महीना हो सकती है. जहां इनकी सैलरी बड़े आधिकारी से थोड़ी कम होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको आबकारी विभाग क्या है से जुड़े Important सवाल के जवाब दिए हैं. जैसे कि: इस विभाग का नंबर, इसमें उपलब्ध पद इत्यादि. यह अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Abkari Vibhag Kya Hai और Abkari Vibhag Me Job Kaise Paye पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Pooja है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में GK, GS और सरकारी विभाग के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभागों और GK Quizzes की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *