Aaykar Vibhag क्या होता है, आयकर विभाग के कार्य, Job,2024

| | 6 Minutes Read

Highlights:

  • आयकर विभाग पूरे देश में बेचे जाने वाले सम्मान पर लगने वाले Tax की जांच करता है.
  • यह विभाग Tax चोरी के विपरीत कार्रवाई भी करता है.
  • इसमें काम करने के लिए आपको UPSC/ PSC में से कोई एक Qualify करना होता है.

क्या आप भी Aaykar Vibhag से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Aaykar Vibhag Kya Hota Hai और Income Tax Department Me Job Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको Aaykar Vibhag से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि आयकर विभाग का काम क्या होता है, आयकर विभाग के लिए Job की योग्यता, आयकर विभाग में मिलने वाली Salary, आयकर विभाग की Website इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Aaykar Vibhag Kya Hota Hai

आयकर विभाग टैक्स का काम करता है. GST के लागू होने से आयकर विभाग की आय बढ़ गई है. यह वित्त मंत्रालय के अनुसार काम करता है. आयकर विभाग समय-समय पर टैक्स में परिवर्तन करती रहती है. आयकर विभाग का Calendar 1 अप्रैल से 31 मार्च का होता है.

इसमें बहुत सी धाराएं होती हैं, जो अलग-अलग आय पर लगती हैं. जो इसके अनुसार काम नहीं करता, उसके विपरीत कानूनी कार्रवाई होती है. आयकर विभाग में बहुत से पद होते हैं.

Income Tax Department Kaise Kam Karta Hai

Income Tax Department केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन काम करती है. हर राज्य में अलग-अलग आयकर विभाग के ऑफिस होते है. आयकर भारत की जनसंख्या के इनकम पर Tax लगाती है और उसे हर साल वसूलती है. जो लोग टैक्स की चोरी करते हैं, उनपर आयकर विभाग क़ानूनी कार्रवाई भी करती है.

आयकर विभाग के ऑफिसर का काम लोगों कि वास्तविक आय से अधिक संपत्ति होने पर जब्त करने का काम करते हैं. भारत सरकार अब GST के रूप में टैक्स वसूलती है, जिसमें सारे टैक्स कवर हो जाते हैं.

हर साल करोड़ों लोग Income Tax Return भरते है. उसके लिए आयकर विभाग द्वारा बहुत सारे Form बनाए गए हैं. यह Form ITR (1-7) तक होते हैं.

Income Tax Department Me Job Kaise Kare

आयकर विभाग अपनी Vacancy खुद निकालता है. आप PSC/ UPSC, Exam के द्वारा Income Tax Department में Job प्राप्त कर सकते हैं. इसमें 4 steps होते हैं.

  1. Pre-Exam
  2. Mains-Exam
  3. Interview
  4. Final Selection

सबसे पहले आपको Pre -Exam देना होगा. जो 200 अंक का होता है. इसमें General Knowledge से संबंधित Questions होते है. Pre -Exam पास करने के बाद आपको Mains-Exam देना होगा. इसमें 7 Subjects होते हैं. हर एक का पेपर 300 अंक का होता है .

अगर आप ये सभी पेपर पास कर लेते है, तो आपको PSC Office से Interview के लिए Call Letter भेजा जाता है. उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा. इसमें आपसे आपकी Personality से संबंधित Question पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू पास करने के बाद एक Merit List तैयार की जाती है. इसमें (Pre, Mains, Interview) इन सभी के अंको को मिलाकर Final Score बनाया जाता है और जिसके मार्क्स ज्यादा होते हैं, उनको जॉब की Training के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.

Income Tax Department Me Job Ke Liye Qualification

आयकर विभाग में दसवीं,12वीं, Graduation, Post-Graduation एवं अन्य किसी भी Course से पास व्यक्ति के लिए जॉब है. यह Recruitments जूनियर पद से लेकर Senior पद तक होती है. इनमें आप Officer, Income Tax Officer, Accountant, Computer Operator, Peon इत्यादि की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं.

हर एक पोस्ट पर आपको एक एग्जाम देना होता है. बिना एग्जाम पास किए आप आयकर विभाग में नौकरी नहीं कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आयकर विभाग Vacancy कहां देखें ताकि हम जान सके कि हमें किस पद पर और कब अप्लाई करना है.

इस लिंक को आप ओपन करेंगे तो आपको भर्ती के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी. आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करें. फिर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के Exams देने होंगे, जिसे पास करके आपको जॉब मिलेगी .

Aaykar Vibhag Ka Niyantran Kon Karta Hai

आयकर विभाग का नियन्त्रण भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अंतर्गत आता है.

Aaykar Vibhag Ki Website

आयकर विभाग की Website पर आपको आयकर विभाग की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी.

Income Tax Department Me Kitne Pad Hote Hai

आयकर विभाग में बहुत सारे पद होते हैं. जैसे: आयकर विभाग अधिकारी, आयकर विभाग इंस्पेक्टर, क्लर्क, Accountant, चपरासी, भारतीय राजस्व सेवा (IRS) आदि.

Income Tax Department Ki Salary Kitni Hoti Hai

Income Tax Department कि Salary ₹9,300 से ₹34,800 + ₹4,800 तक का का Grade Pay दिया जाता है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको आयकर विभाग का कार्य, Job, ITR File करने की तारीख इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Aaykar Vibhag Kya Hota Hai और Income Tax Department Me Job Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Pooja है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में GK, GS और सरकारी विभाग के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभागों और GK Quizzes की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *